क्या मांशपेशियों को पिछली अंतरिक्ष यात्रा याद रहती है
१३ जून २०१८
अंतरिक्षयात्रियों का काम सिर्फ शोध ही नहीं अंतिरक्ष यात्राओं के लिए पीआर करना भी है. अंतरिक्ष केंद्र आईएसएस पहुंचे जर्मन अंतरिक्षयात्री अलेक्जांडर गैर्स्ट से डीडब्ल्यू के जुल्फिकार अब्बानी ने भी सवाल पूछा.
विज्ञापन
'Like riding a bicycle'
02:14
इन देशों ने गाड़ा है अंतरिक्ष में झंडा
इन देशों ने गाड़ा अंतरिक्ष में झंडा
राकेश शर्मा अकेले भारतीय हैं जो अंतरिक्ष में गए हैं. दुनिया भर में ऐसे लोगों की संख्या 553 है. इन अंतरिक्ष यात्रियों का संबंध 37 देशों हैं. चलिए डालते हैं सबसे ज्यादा किन देशों के अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी की कक्षा में गए.