1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जलवायु परिवर्तन के असर की खोज में निकले 200 पर्यावरणविद

१५ अगस्त २०२३

करीब दो सदी पहले ब्रिटिश वैज्ञानिक चार्ल्स डार्विन ने दुनिया की यात्रा की थी. पर्यावरणविद उन्हीं के कदमों पर चलते हुए डार्विन200 नाम की एक यात्रा पर मंगलवार को निकले.

डार्विन200
डार्विन200 यात्रा की शुरुआत दक्षिणी इंग्लैंड से मंगलवार को हुईतस्वीर: DARWIN200/Oosterschelde/REUTERS

इस यात्रा के दौरान . 105 साल पुराने एक जहाज पर सवार ये वैज्ञानिक मंगलवार को को दक्षिणी इंग्लैंड से निकले. 1831 में यहीं से चार्ल्स डार्विन ने अपनी यात्रा शुरू की थी जिसके दम पर उन्होंने क्रमिक विकास का सिद्धांत गढ़ा. डार्विन200 के दौरान 40,000 नॉटिकल मील का सफर तय होगा जिसमें 32 पड़ाव आएंगे. दिलचस्प है कि इसमें वह सारे स्थान शामिल हैं जहां डार्विन का जहाज एचएसएस बीगल गया था.

जंगल की आग भड़कने से पहले ही बुझाने की तैयारी

03:51

This browser does not support the video element.

वैज्ञानिकों का लक्ष्य

डार्विन200 की स्थापना करने वाले स्टीवर्ट मकफरसन ने कहा है कि वैज्ञानिक कोरल रीफ पर जलवायु परिवर्तन के प्रभावों का अध्ययन करेंगे. इसके साथ ही वन्यजीवों के प्राकृतिक निवास को हो रहे नुकसान को भी समझने की कोशिश की जाएगी. यही नहीं एक लक्ष्य यह भी है कि मरूस्थलीकरण की प्रक्रिया को धीमा करने के लिए हजारों पौधे रोपे जाएं. मकफरसन ने कहा, "इस प्रॉजेक्ट का उद्देश्य उपाय सुझाना है. वह असली कदम जिनसे भविष्य को बेहतर बनाने में मदद मिल सकती है." इस मिशन जैसी यात्रा के लिए 200 युवा वैज्ञानिकों को चुना गया है जो जहाज पर रहेंगे और संरक्षण करने के तरीके सीखेंगे.

पर्यावरणविद चार महाद्वीपों में जाकर वन्यजीवन की पड़ताल करेंगे ताकि संरक्षण को बढ़ावा दिया जा सकेतस्वीर: DARWIN200/Oosterschelde/REUTERS

यह समूह जिस जहाज का इस्तेमाल कर रहा है, वह एक डच शिप है जो सुदूर जगहों पर जाएगी जैसे गालापागोस आर्किपिलागो जहां डार्विन ने यह पता लगाया था कि चिड़ियों की प्रजातियां एक द्वीप से दूसरे द्वीप पर बदलती रहती हैं.

डार्विन200 के साझेदार

डार्विन की पर परपोती सारा डार्विन इस प्रॉजेक्ट के संरक्षकों में शामिल हैं. यही नहीं ब्रिटेन की जानी-मानी प्राइमेटॉलॉजिस्ट जेन गुडॉल भी इससे जुड़ी हैं. गुडॉल ने कहा, "हम सब जानते हैं कि हम छठे सबसे बड़े विनाश के दौर से गुजर रहे हैं. पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन और जैव-विविधता से जुड़ी दिक्कतों पर बहुत निराशा है. यह यात्रा बहुत से लोगों को यह देखने का मौका देगी कि अभी भी बदलाव लाने का मौका है."

जंगल की आग भड़कने से पहले ही बुझाने की तैयारी

03:51

This browser does not support the video element.

एसबी/वीएस

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें