अगर आपको कभी लगा कि मैराथन आसान होती है तो जरा इस अल्ट्रा-मैराथन को देखें. चार रेगिस्तानों को पार करते हुए कुल 250 किलोमीटर की दूसरी तय करनी होती है, गोबी मार्च में. मिलिए विजेता रॉड्रिक विलियम्स से.
विज्ञापन
लिफ्ट का इंतजार करना अच्छा नहीं लगता? तो फिर क्यों न सीढ़ियां चढ़ी जाएं? ऐसे ही लोगों के लिए है 'एम्पायर स्टेट बिल्डिंग रन अप' मुकाबला, जहां सीढ़ियां चढ़कर 86 मंजिलें पार करनी हैं.
आपमें डेढ़ हजार सीढ़ियां चढ़ने का दम है?
लिफ्ट का इंतजार करना अच्छा नहीं लगता? तो फिर क्यों न सीढ़ियां चढ़ी जाएं? ऐसे ही लोगों के लिए है 'एम्पायर स्टेट बिल्डिंग रन अप' मुकाबला, जहां सीढ़ियां चढ़कर 86 मंजिलें पार करनी हैं.
तस्वीर: Getty Images/AFP/E. Dunand
40 साल का सफर
न्यूयॉर्क की इस नामी इमारत में यह मुकाबला पिछले 40 साल से हो रहा है. इमारत में आने वाले लोग 86वीं मंजिल पर बनी ऑब्जरवेट्री तक लिफ्ट से सिर्फ एक मिनट में पहुंच सकते हैं. लेकिन सीढ़ियों के जरिये सबसे तेज दौड़ने वाले को भी यहां तक पहुंचने में दस मिनट लगते हैं.
तस्वीर: picture-alliance/Zumapress/B. Smith
कितनी सीढ़ियां...
इस मुकाबले को पूरा करने के लिए 1,576 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं. रेस लॉबी में बनी सीढ़ियों से शुरू होती है और ऑब्जरवेशन डेक पर जाकर खत्म होती है, जहां से पूरे शहर का हसीन नजारा दिखता है. लंदन और ताइवान में भी ऐसे मुकाबले होते हैं.
तस्वीर: STAN HONDA/AFP/Getty Images
आग से भागना..
रेस के दौरान सीढ़ियों पर काफी भीड़ हो जाती है क्योंकि सैकड़ों लोग इस मुकाबले में हिस्सा लेते हैं. एक प्रतियोगी ने बताया, "आप लोगों को गिरते हुए देखते हैं, उनका मुंह सीढ़ियों से टकराता है. यह जलते हुए नाइट क्लब से भागने जैसा है."
तस्वीर: Getty Images/S. Platt
दम लगाके हइशा...
अपनी टांगों को आराम देने के लिए एक रनर रेलिंग का सहारा ले रहा है. लंबे सफर ये बाद यह व्यक्ति बस 86वीं मंजिल पर पहुंचने ही वाला है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/E. Dunand
सबसे युवा
जर्मनी के थॉमस डोल्ड (लाल शर्ट में) 2006 में इस मुकाबले को जीतने वाले सबसे युवा व्यक्ति हैं. उस वक्त उनकी उम्र 21 साल थी. डोल्ड इस रेस के सात बार चैंपियन रहे हैं.
तस्वीर: Getty Images/M. Tama
और विजेता हैं...
इस बार के विजेता पोलैंड के पिओत्र लोबोदजिंस्की रहे. उन्होंने 10 मिनट 31 सेकंड में यह रेस पूरी की.
तस्वीर: picture-alliance/Zumapress/B. Smith
आठ बार की चैंपियन
महिलाओं की रेस में खिताब ऑस्ट्रेलिया की सुजी वालशाम ने जीता. उन्होंने यह रेस 12 मिनट 11 सेकंड में पूरी करते हुए आठवीं बार खिताब पर कब्जा किया. इस आयोजन से जमा होने वाला पैसा कल्याणकारी कामों पर खर्च होता है. (रिपोर्ट: नदीन बैर्गहाउजेन/एके)