इंटरनेट इस्तेमाल करने का मतलब है अपने पीछे तरह तरह का डाटा छोड़ते जाना. ऑनलाइन शॉपिंग या सोशल मीडिया पोस्ट, सब कुछ आपके बारे में कुछ बताता है और इसी अमूल्य जानकारी के पीछे पड़ी हैं कंपनियां.
विज्ञापन
फेसबुक आपके बारे में इतना सब जानता है कि अगर आप भी कहीं कुछ भूल जाएं तो वह आपको बता सकता है. आप फेसबुक के आर्काइव में जाकर अपनी जानकारी कुछ इस तरह से निकाल सकते हैं.
ऐसे जानिए फेसबुक पर अपना इतिहास
फेसबुक आपके बारे में इतना सब जानता है कि अगर आप भी कहीं कुछ भूल जाएं तो वह आपको बता सकता है. आप फेसबुक के आर्काइव में जाकर अपनी जानकारी कुछ इस तरह से निकाल सकते हैं.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/N. Berger
फेसबुक सेटिंग
सबसे पहले फेसबुक की अपनी सेटिंग में जाएं. (Facebook.com/settings)
तस्वीर: picture-alliance/empics/D. Lipinski
डाटा डाउनलोड
इसके बाद वाले पेज पर एक विकल्प आता है, अपने डाटा के डाउनलोड करने का.
तस्वीर: picture-alliance/ dpa
डाउनलोड आर्काइव
फिर क्या, क्लिक करें डाउनलोड आर्काइव. इस कमांड को लेने के बाद फेसबुक चंद मिनट लेगा आपका आर्काइव तैयार करने में.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/T. Camus
आर्काइव अलर्ट
चंद मिनटों बाद फेसबुक आपको आर्काइव तैयार होने का अलर्ट भेजेगा.
तस्वीर: Fotolia/bloomua
जिप फाइल
इस अलर्ट के बाद आपको डाउनलोड आर्काइव का विकल्प क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके कंप्यूटर पर जिप फाइल डाउनलोड होगी.
तस्वीर: Privat
फिर क्या
इसके बाद आप आर्काइव की एक-एक फाइल में जाकर झांक सकते हैं. फेसबुक पर आपकी जिंदगी की वो सभी जानकारी होगी जो आपने कभी इसके साथ साझा की थी.
तस्वीर: picture alliance/PHOTOPQR/L'ALSACE/MAXPPP
प्रोफाइल की कॉपी
अगर आप फेसबुक छोड़ने की सोच रहे हैं तो इस सोशल नेटवर्किंग साइट से अपने डाटा प्रोफाइल की एक कॉपी ले लेना बेहतर है. वाकई, फेसबुक अपने यूजर्स के बारे में बहुत जानता है.