दक्षिण कोरियाई कंपनी का पबजी जैसा गेम भारत में बैन
२९ जुलाई २०२२
गूगल ने दक्षिण कोरियाई कंपनी के बनाए एक वीडियो गेम को भारत में प्रतिबंधित कर दिया है. गूगल की मालिक कंपनी अल्फाबेट ने कहा है कि ऐसा भारत सरकार के आदेश पर किया गया है.
विज्ञापन
दक्षिण कोरियाई कंपनी क्राफ्टन के एक वीडियो गेम को भारत में बैन कर दिया गया है. अल्फाबेट ने भारत सरकार के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि उसके प्लैटफॉर्म प्ले स्टोर से बैटलग्राउंड्स गेम को हटा दिया गया है. गुरुवार को यह खबर आने के बाद क्राफ्टन के शेयरों में 9 प्रतिशत की गिरावट आई. शाम को बाजार बंद होने के वक्त भी कंपनी के शेयर 5.7 प्रतिशत नीचे थे.
एक बयान में अल्फाबेट ने कहा कि भारत ने बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) गेम को ब्लॉक करने का आदेश दिया था जिस कारण इसे प्ले स्टोर से हटाना पड़ा. इस गेम की वेबसाइट के मुताबिक भारत में इसके दस करोड़ से ज्यादा उपभोक्ता थे. 2020 में भी क्राफ्टन के एक गेम ‘प्लेयरअननॉन्स बैटलग्राउंड्स (PUBG)' को भारत ने बैन कर दिया था.
गूगल के एक प्रवक्ता ने बताया, "आदेश मिलने पर स्थापित प्रक्रिया का पालन करते हुए हमने संबंधित डिवेलपर को सूचना दी और ऐप से उसे ब्लॉक कर दिया.” दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में क्राफ्टन के एक प्रवक्ता ने कहा कि भारत में दो मुख्य ऐप पर प्रतिबंध लगाने से जुड़ीं परिस्थितियों पर संबंधित अधिकारियों और कंपनियों से बातचीत हो रही है.
पबजी खेल और कमाई का जरिया
चीन से तनाव के बीच भारत ने मशहूर गेमिंग ऐप पबजी समेत 118 चीनी मोबाइल ऐप्स को बैन कर दिया है. पबजी बैन को लेकर कहीं खुशी तो कहीं गम वाला माहौल है. जानिए पबजी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य.
तस्वीर: picture-alliance/AA/M. Aktas
भारत में बैन पबजी
भारत सरकार ने अपनी ताजा कार्रवाई में 118 चीनी मोबाइल ऐप्स को बैन कर दिया है. पबजी एक मोबाइल गेमिंग ऐप है जो कि भारत में काफी लोकप्रिय है. एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में करीब 5 करोड़ सक्रिय पबजी यूजर्स हैं. इस गेम से जुड़े आंकड़ों के मुताबिक हर रोज 13 लाख लोग इसे खेलते हैं. सिर्फ भारत में पबजी को 17.5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है.
तस्वीर: picture-alliance/AA/M. Aktas
पबजी क्यों बैन
भारत सरकार का कहना है कि पबजी समेत 118 चीनी ऐप्स को इसलिए बैन किया गया है क्योंकि ये देश की सुरक्षा और संप्रभुता के लिए खतरा है. पबजी के अलावा जिन गेमिंग ऐप्स को बैन किया गया है वे हैं-लूडो वर्ल्ड, चेस रश, राइज ऑफ किंगडम्स, साइबर हंटर, वॉर पाथ, डांक टैंक्स और गेम ऑफ सुल्तान्स. भारत में अब तक 224 चीनी ऐप्स को बैन किया जा चुका है.
तस्वीर: DW/S. Caroline
पबजी की लोकप्रियता
भारत ही नहीं दुनिया भर में पबजी के चाहने वालों और उसे खेलने वालों की कोई कमी नहीं है. चीनी कंपनी टेनसेंट के हाथों में पबजी का कंट्रोल है. सिर्फ सात महीनों में पबजी ने 3 अरब डॉलर की वैश्विक आय कर ली है. चीन और अमेरिका में भी यह काफी लोकप्रिय है.
तस्वीर: DW/S. Caroline
पबजी बैन, लगा सदमा!
पबजी खेलने वाले युवाओं को इसके बैन होने से झटका तो लगा ही है लेकिन उनका कहना है कि देश के आगे कुछ नहीं है. कुछ बच्चों ने लॉकडाउन के दौरान समय बिताने के लिए पबजी डाउनलोड किए थे लेकिन गेम में दिलचस्पी बढ़ने के साथ उनका इस प्लेटफॉर्म पर समय ज्यादा बीतने लगा, जिससे माता-पिता भी परेशान हो गए थे. बैन होने से माता-पिता को खुशी तो हुई है लेकिन गेम खेलने वालों में मायूसी है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
प्रोफेशनल गेमर्स
पबजी पर लोग केवल समय काटने के लिए गेम नहीं खेलते हैं बल्कि इस पर प्रोफेशनल गेमर्स पैसे भी कमाते हैं. भारत में कुछ प्रोफेशनल गेमर्स लाखों रुपये तक कमा लेते हैं. भारत में पबजी के पोस्टर ब्वॉय नमन 'मॉर्टल' माथुर गेम को यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम करते आए हैं और उनके यूट्यूब पर 60 लाख से अधिक फालोअर्स हैं. उनकी तरह कई और प्रोफेशनल खिलाड़ी हैं जो पबजी पर गेम खेलने के साथ साथ पैसे कमाते आए हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Imaginechina/Tang Ke
पबजी से कमाई
एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रोफेशनल खिलाड़ी गेमिंग कंपनी के साथ करार कर एक लाख रुपये तक महीना कमा सकते हैं. यही नहीं कोई खिलाड़ी अपने गेम की लाइव स्ट्रीमिंग कर विज्ञापन के जरिए भी महीने के 25 से 30 हजार रुपये कमा सकता है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Imaginechina/Tang Ke
पबजी टूर्नामेंट
पिछले साल भारत में पहली बार पबजी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. विजेता टीम ने इनाम के तौर पर 30 लाख रुपये जीता था. पबजी टूर्नामेंट्स भी खिलाड़ियों के लिए अच्छी खासी कमाई का जरिया रहा है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Imaginechina/Niu Bo
'पहले से था अंदेशा'
पबजी के प्रोफेशनल खिलाड़ियों का कहना है कि उन्हें पहले से ही पबजी के बैन होने का अंदेशा था. उनके मुताबिक जब से वीडियो शेयरिंग ऐप टिक टॉक बैन हुआ है उन्हें लग ही रहा था कि अब पबजी की बारी आने वाली है. प्रोफेशनल खिलाड़ी इस बैन को झटके के तौर पर ले रहे हैं. उनका कहना है कि यह उनकी आय का जरिया था.
तस्वीर: Getty Images/L. Schulze
देसी ऐप्स के लिए मौका
भारत में कई ऐसी तकनीक कंपनियां हैं जो गेमिंग ऐप पर काम करती हैं लेकिन अब तक उन्हें पबजी जितनी लोकप्रियता हासिल नहीं हुई है. कुछ देसी मोबाइल ऐप के लिए पबजी का बैन होना एक अवसर के तौर पर आया है. आने वाले दिनों में वे टूर्नामेंट के जरिए अपनी लोकप्रियता बढ़ा सकती हैं.
तस्वीर: Getty Images/AFP/I. Mukherjee
मां-बाप को लाखों की चपत
कुछ महीने पहले पंजाब में एक लड़के ने इन-ऐप पर्चेजेस और ऐप अपग्रेडिंग के लिए 16 लाख रुपये उड़ा दिए थे. इस लड़के के पास अपने माता-पिता के तीन बैंक खातों की जानकारी थी और उसने पबजी मोबाइल ऐप में पैसे खर्च करने के लिए इन बैंक खातों का इस्तेमाल कर डाला.
तस्वीर: imago
10 तस्वीरें1 | 10
बीजीएमएआई भारत में गुरुवार शाम से एप्पल के ऐप स्टोर पर भी उपलब्ध नहीं थी. लेकिन यह प्रतिबंध क्यों लगाया गया है, इसकी वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. भारत सरकर के सूचना और प्रोद्यौगिकी मंत्रालय ने भी फिलहाल इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है. मामले से जुड़े एक सूत्र के हवाले से समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने कहा है कि गूगल को भारत सरकार का आदेश पिछले 24 घंटे में ही मिला था.
विज्ञापन
पबजी जैसी ऐप
भारत ने 2020 में जब पबजी को बैन किया था तो सुरक्षा कारणों का हवाला दिया था. लेकिन तब ऐसा माना गया था कि प्रतिबंध भारत और चीन के बीच बढ़ते तनाव का नतीजा है क्योंकि भारत में पबजी के अधिकारी चीनी कंपनी टेनसेंट के पास थे. उसी दौरान भारत ने चीन के सौ से भी ज्यादा ऐप ब्लॉक कर कर दिए थे जिनमें टिकटॉक जैसे बेहद लोकप्रिय ऐप भी शामिल थे. यह प्रतिबंध अब बढ़कर 300 से ज्यादा ऐप को अपने लपेटे में ले चुका है.
इंडियन एक्सप्रेस अखबार ने अपनी खबर में लिखा है कि बीजीएमआई दरअसल पबजी का ही नया रूप था और प्रतिबंध का फैसला 16 वर्षीय एक किशोर द्वारा कथित रूप से गेम खेलने से रोकने पर अपनी मां को गोली मारने की घटना के बाद लिया गया. यह मामला भारत की संसद में भी उठाया गया था. पिछले हफ्ते ही सांसद वी विजयसाई रेड्डी ने प्रश्न पूछा था कि आईटी मंत्रालय पबजी जैसे ऐप पर क्या कार्रवाई कर रहा है क्योंकि इसके कारण "कुछ बच्चों ने गेम खेलने से रोकने पर अपराध किए.”
इस सवाल के जवाब में आईटी (राज्य) मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि मंत्रालय को इस बारे में कुछ शिकायतें मिली हैं कि जिस ऐप पर प्रतिबंध लगाया गया था, वे नए रूप-रंग में दोबारा आ गई हैं और नए या मिलते-जुलते नामों से उपलब्ध हैं. चंद्रशेखऱ ने कहा, "ऐसी सभी शिकायतें गृह मंत्रालय को भेज दी गई हैं और जांच का अनुरोध किया गया है.”
पबजी पर प्रतिबंध के बाद जब बीजीएमआई को भारत में उतारा गया था तो क्राफ्टन ने स्पष्ट किया था कि इसके अधिकार चीनी कंपनी को नहीं दिए जाएंगे और सारी जिम्मेदारी क्राफ्टन अपने पास ही रखेगी.