1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
आपदाग्रीस

यूरोप में साल की सबसे खतरनाक आग

२८ अगस्त २०२३

ग्रीस की आग से न सिर्फ जान-माल का नुकसान हो रहा है, बल्कि इसे लेकर फैल रही फेक न्यूज की वजह से स्थानीय समुदाय में अप्रवासियों को लेकर नफरत भी बढ़ रही है.

आग बुझाने की कोशिश करते सुरक्षाकर्मी
फैलती आग के चलते ग्रीस के कई इलाकों से लोगों को बाहर निकाला गया हैतस्वीर: Ayhan Mehmet/AA/picture alliance

भयंकर लू और पूरे महाद्वीप में बढ़ी रिकॉर्ड गर्मी इस आग को और भड़काने का काम कर रही है. आग की शुरुआत पूर्वोत्तर ग्रीस के एव्रोस इलाके के अलेक्जेंड्रोपोली शहर में हुई थी. तूफानी आग और ऊंचे तापमान ने इसे और भड़काया. अभी तक मारे गए कुल लोगों में एक को छोड़कर बाकी सारे जंगलों में छिपे हुए अप्रवासी हैं.

19 अगस्त को लगी यह आग तटीय शहर अलेंक्जांड्रियोपोली में तबाही मचा रही है. यह तुर्की की सीमा का इलाका भी है. इसके चलते इलाके के कुछ गांवों को खाली कराना पड़ा है. यह इलाका पड़ोसी तुर्की से यूरोप आने वाले प्रवासियों का रास्ता है. इलाके में अप्रवासियों को लेकर तब नफरत भी फैल गई, जब एक स्थानीय ने फेक वीडियो शेयर करते हुए अप्रवासियों पर आग लगाने का आरोप लगाया.

120 जगहों पर अब भी भड़क रही आग

फिलहाल अग्निशमन दल ने जानकारी दी है कि एथेंस के बाहरी इलाकों में 24 अगस्त को शुरू हुई आग पर काबू पा लिया गया है. इस साल गर्मी में दूसरी बाद ग्रीस में भयंकर आग की घटनाएं देखी जा रही हैं. देशभर में शुरू हुई सैकड़ों आग लगने की घटनाओं के बीच बहुत से लोगों को अपना घर छोड़कर भागना पड़ा है.

अब भी 120 अलग-अलग जगहों पर आग तेजी से भड़क रही है. दमकल विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि कम-से-कम 500 दमकलकर्मी, 100 गाड़ियों, सात विमानों और तीन हेलिकॉप्टर के साथ आग बुझाने को तैयार हैं.

जंगल की आग से निपटने के लिए सेना तैनात करेगा कनाडा

विश्व विरासत पार्क भी चपेट में

पूर्वोत्तर ग्रीस के ददिया जंगलों में एक हफ्ते से भी ज्यादा समय से यह आग लगी हुई है. इसे यूरोप के सबसे बड़े पक्षी अभयारण्यों में से एक माना जाता है. तमाम प्रयासों के बावजूद इन जंगलों में आग भड़कती जा रही है. आग अब भी काबू से बाहर है.

दादिया जंगल, यूनेस्को के विश्व विरासत राष्ट्रीय पार्कों की सूची में शामिल है. इसमें पेड़-पौधे इतने घने ढंग से लगे हुए हैं कि दमकल कर्मियों के लिए आग की लपटें देख पाना मुश्किल हो रहा है. इस कारण वे लपटों पर पानी डाल पाने में नाकाम हो रहे हैं.

यूरोप: जंगलों की आग के नुकसान से कैसे उबरेगा पर्यटन उद्योग

ग्रीस में आग को बुझाने को सारे प्रयास नाकाम हो रहे हैंतस्वीर: Michael Varaklas/AP Photo/picture alliance

आग ने तबाह किया लाखों हेक्टेयर इलाका

एव्रोस इलाके की यह आग 77 हजार हेक्टेयर से ज्यादा इलाके को जलाकर खाक कर चुकी है. यानी यह यूरोप में पिछले कई वर्षों में लगी सबसे बड़ी जंगल की आग की घटनाओं में से एक है. यूरोपीय संघ से फंडिंग पाने वाली कॉपरनिकस क्लाइमेट चेंज सर्विस ने इस बात की जानकारी दी.

ग्रीस के जलवायु संकट और नागरिक सुरक्षा मंत्री और ग्रीस के कई अन्य वरिष्ठ मंत्रियों ने नुकसान का अनुमान लगाने के लिए इलाके का दौरा किया. आग से हुए नुकसान और देश की ऐसी आग से निपटने की तैयारियों के बारे में इस हफ्ते ग्रीस की संसद में चर्चा भी होनी है.

इसी जुलाई में लगी आग के बीच करीब 20 हजार विदेशी पर्यटकों को ग्रीस के रोड्स द्वीप से निकाला गया था, जब वहां जंगल की आग ने रिसॉर्ट और होटलों को अपनी चपेट में ले लिया था. ग्रीस के प्रशासन के मुताबिक इस साल लगी जंगल की आग की सभी घटनाओं ने कुल मिलाकर देश भर के 1.2 लाख हेक्टेयर इलाके को जलाकर राख कर दिया है.

एडी/एसएम (रॉयटर्स, एएफपी)

जंगल की आग भड़कने से पहले ही बुझाने की तैयारी

03:51

This browser does not support the video element.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें