ग्रीस, तुर्की और बुल्गारिया में मूसलाधार बारिश ने कम से कम सात लोगों की जान ली है. बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ में जान माल का खासा नुकसान हुआ है.
विज्ञापन
उत्तर में जंगलों की भीषण आग झेलने वाले ग्रीसका मध्य हिस्सा अब बाढ़ की चपेट में है. ग्रीक दमकल विभाग के मुताबिक वोलोस कस्बे में मूसलाधार बारिश और उसके बाद आई बाढ़ ने बहुत नुकसान पहुंचाया है. मंगलवार को आई बाढ़ में एक व्यक्ति की मौत हो गई.
पास के पहाड़ी इलाके पेलियोन और रिजॉर्ट द्वीप स्कियातोस में भी काफी क्षति हुई है. ग्रीस की राष्ट्रीय मौसम विज्ञान सेवा के मुताबिक वोलोस में 24 घंटे के भीतर 200 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि पड़ोसी इलाके जागोरा में इसी दौरान प्रति वर्गमीटर 600 लीटर पानी बरसा.
सरकारी प्रसारक ईआरटी से बात करते हुए मौसम विज्ञानी पानाजियोतिस जियानोपॉउलोस ने कहा, "24 घंटे में इतनी बारिश हुई, जितनी आम तौर पर पूरे पतझड़ के सीजन में होती है."
सरकार के प्रवक्ता यानिस आर्तोपियोस ने ईआरटी से कहा कि वोलोस में अस्पताल का बेसमेंट पूरी तरह डूब गया है. दमकलकर्मी वहां पंप से पानी साफ कर रहे हैं.
उत्तर पश्चिमी ग्रीस के कुछ जंगलों में 17 दिन से आग लगी हुई है. आग से जूझ रहे इलाकों में बारिश नहीं हुई है. वैज्ञानिक चेतावनी दे रहे हैं कि ऐसी मौसमी अति अब सामान्य हो चुकी है. वे जीवाश्म ईंधन जलाने से भड़के जलवायु परिवर्तन को इसकी वजह बताते हैं.
तुर्की की भी हालत खस्ता
ग्रीस के पड़ोसी तुर्की में भी बारिश और बाढ़ ने कहर मचाया है. अधिकारियों के मुताबिक दो लोगों की मौत हो चुकी है और चार लापता हैं. तुर्की के सबसे बड़े शहर और एशिया व यूरोप को जोड़ने वाले महानगर इस्तांबुल में कई मकान और गलियां पानी में डूबे हैं.
देश के आंतरिक मामलों के मंत्री अली येरलिकाया के मुताबिक पश्चिमोत्तर राज्य किरक्लारेली में अचानक आई बाढ़ में बहने वाले सभी छह लोगों को लोकेट करने के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है. वहां 12 लोग एक जगह बैठकर छु्ट्टियां मना रहे थे, बाढ़ ने अचानक उस स्पॉट को अपनी चपेट में ले लिया. किरक्लारेली प्रांत बुल्गारिया की सीमा से लगा है.
इतनी गर्मी कि फोटोसिंथेसिस बिना मर सकते हैं पेड़
फोटोसिंथेसिस, पृथ्वी पर मौजूदा ज्यादातर जीवन के लिए बेहद अहम है. क्या हो अगर पत्तियां ये कर ही ना पाएं? धरती के एक बड़े हिस्से में इतनी गर्मी पड़ रही है कि कुछ पौधों की पत्तियां शायद फोटोसिंथेसिस कर ही नहीं सकेंगी.
तस्वीर: Carlos Fabal/AFP/Getty Images
क्या है फोटोसिंथेसिस
सूरज की रोशनी में पौधे, हवा और मिट्टी से सीओटू और पानी लेते हैं. पौधों की कोशिकाओं में जाकर पानी ऑक्सीडाइज होता है और सीओटू कम हो जाता है. इस क्रिया में पानी, ऑक्सीजन में बदल जाता है और सीओटू बदलता है ग्लूकोज में. फिर पौधा ऑक्सीजन वातावरण में छोड़ देता है और ऊर्जा को ग्लूकोज मॉलिक्यूल्स में जमा कर लेता है.
तस्वीर: ED JONES/AFP
पौधों को कहां से मिलता है हरा रंग
पौधों की कोशिकाओं में क्लोरोप्लास्ट होता है, जो सूरज की रोशनी से मिलने वाली ऊर्जा जमा करता है. इसके थाइलाक्लॉइड मेंमब्रेन्स में रोशनी को सोखने वाला क्लोरोफिल नाम का एक पिगमेंट होता है. इसी की वजह से पौधों को मिलता है हरा रंग.
तस्वीर: Martin Bernetti/AFP
पेड़ों की भी गर्मी सहने की सीमा है
फोटोसिंथेसिस करने की पत्तियों की क्षमता, तापमान के एक सीमा से पार होने पर नाकाम होने लगती है. यानी जब पेड़ बहुत गरम हो जाते हैं, तो पत्तियों में ऊर्जा उत्पादन की मशीनरी तपकर खत्म होने लगती है. ऊष्णकटिबंधीय इलाकों के पेड़ों में तापमान की यह सहनशक्ति तकरीबन 46.7 डिग्री सेल्सियस है.
तस्वीर: A. Laule/blickwinkel/picture alliance
क्या कहता है नया शोध
नेचर पत्रिका में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण अमेरिका से लेकर दक्षिणपूर्व एशिया के ऊष्णकटिबंधीय जंगलों में इतनी गर्मी हो रही है कि वहां कई पत्तियां शायद फोटोसिंथेसिस करने की हालत में ना रहें.
तस्वीर: Carl de Souza/AFP/Getty Images
40 डिग्री सेल्सियस के भी पार
वैज्ञानिकों ने पृथ्वी से करीब 400 किलोमीटर ऊपर स्थित अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर लगे थर्मल सैटेलाइट सेंसरों से लिए गए तापमान के आंकड़े इस्तेमाल किए. उन्होंने इसे लीफ-वॉर्मिंग प्रयोगों से जमा किए आंकड़ों से मिलाया. वैज्ञानिकों ने एक्सट्रीम तापमान पर गौर किया. पाया गया कि फॉरेस्ट कैनपी का औसत तापमान, 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा. लेकिन कुछ मामलों में यह 40 डिग्री सेल्सियस के पार भी चला गया.
तस्वीर: S. Derder/picture alliance
मर सकते हैं पेड़
रिपोर्ट के मुताबिक, अभी 0.01 फीसदी पत्ते तापमान की सीमा रेखा पार कर रहे हैं. इस सीमा के बाहर फोटोसिंथेसिस करने की उनकी क्षमता दम तोड़ देती है. यानी, पत्ते और पेड़ की मौत हो सकती है.
तस्वीर: Ricardo Oliveira/AFP/Getty Images
ग्लोबल वॉर्मिंग
0.01 फीसदी पत्तों का आंकड़ा अभी कम मालूम होगा. लेकिन तापमान तो लगातार बढ़ रहा है. सबसे गर्म जुलाई! अब तक का सबसे गर्म जून! ऐसे में ग्लोबल वॉर्मिंग और जलवायु परिवर्तन के कारण दुनिया के ऊष्णकटिबंधीय खतरों पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है.
तस्वीर: Juancho Torres/AA/picture alliance
ऊष्णकटिबंधीय जंगलों की अहमियत
पृथ्वी के करीब 12 फीसदी इलाके में ऊष्णकटिबंधीय जंगल हैं. इतने से इलाके में पौधों और जानवरों की तीन करोड़ से ज्यादा प्रजातियां हैं. यानी, पृथ्वी पर मौजूद वन्यजीवन का आधा हिस्सा और पेड़-पौधों की कम-से-कम दो तिहाई विविधता. माना जाता है कि वर्षावनों में तो अब भी सैकड़ों प्रजातियां हैं, जिनका हमें पता नहीं.
तस्वीर: Andre Coelho/Agencia EFE/imago images
जल चक्र: पानी-भाप-बादल-बारिश
ये जंगल पृथ्वी के पारिस्थितिकीय संतुलन के लिए अहम हैं. ये हमें ऑक्सीजन देते हैं. सीओटू सोखते हैं. ये पानी का चक्र भी बनाए रखते हैं. ये वाष्पन क्रिया से वातावरण को पानी और नमी मुहैया करते हैं, जिससे बादल बनते हैं, बारिश होती है और इस तरह पानी का एक चक्र घूमता रहता है. ऐसा नहीं कि एक जगह के जंगल से उसी जगह बारिश होती हो. इस बारिश से नदियों, झीलों और सिंचाई व्यवस्थाओं को खुराक मिलती है.
तस्वीर: Mauro Pimentel/AFP via Getty Images
9 तस्वीरें1 | 9
बुल्गारिया में दो मौतें
तुर्की और ग्रीस के उत्तर में स्थित बुल्गारिया भी मंगलवार को बाढ़ की चपेट में आया. प्रधानमंत्री निकोलाय देनकोव के मुताबिक काले सागर के तट पर बसे देश के दक्षिणी हिस्से में दो लोगों की मौत हुई है और तीन लापता है.
वहां उफान पर आई नदियों ने सड़कों और पुलों को भी खासा नुकसान पहुंचाया है. इलाके के कई घरों की बिजली सप्लाई कट चुकी है. अधिकारियों ने लोगों को चेतावनी दी है कि वे नल का पानी न पिएं. आशंका है कि नल से होने वाली पेयजल आपूर्ति दूषित हो चुकी है.