1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाजसंयुक्त राज्य अमेरिका

बंदूक हिंसा से निपटने का अनूठा तरीका

२१ फ़रवरी २०२२

करीब तीन दशक पहले शार्लेट इवांस के तीन साल के बच्चे की फायरिंग में मौत हो गई थी. अब वह अपना दर्द कम करने के लिए राइफल की नली को हथौड़े से मारकर गार्डन का औजार बना रही हैं.

बंदूक की नली पर हथौड़ा चलाती इवांस
बंदूक की नली पर हथौड़ा चलाती इवांसतस्वीर: Thomas Peipert/AP/picture alliance

डेनवर के चर्च में एक गैरलाभकारी संगठन रॉटूल्स ने बाइबल के छंद से प्रेरित इस कार्यक्रम का आयोजन किया. छंद कुछ इस तरह से है, "अपने अपने हल की फाल को पीटकर तलवार और अपनी अपनी हंसिया को पीटकर बर्छी बनाओ, जो बलहीन हो वह भी कहे मैं वीर हूं."

शार्लेट इवांस का बेटा 1995 में क्रिसमस के ठीक पहले बंदूक हिंसा में मारा गया था. इवांस कहती हैं, ''सड़क से एक और बंदूक कम होता देखना कितना सुकून देने वाला है. मुझे ऐसी चीजों से प्यार है जो किसी को नुकसान पहुंचाए बिना गार्डन के काम के लिए इस्तेमाल हो." बड़ी संख्या में बंदूक उठा रही हैं अश्वेत महिलाएं

2013 में अपनी स्थापना के बाद से रॉटूल्स संगठन ने देश भर में 1,000 से अधिक हथियारों को निष्क्रिय किया है. उसी साल एक बंदूकधारी ने एक स्कूल में 20 बच्चों को मार डाला था. इस तरह के कार्यक्रम में निष्क्रिय हथियारों को भाग लेने वाले चर्चों को दान दिए जाते हैं या फिर रॉटूल्स की वेबसाइट पर बेचा जाता है. 

संगठन के कार्यकारी निदेशक माइक मार्टिन ने कहा कि 1,000 निष्क्रिय हथियारों की संख्या 40 करोड़ हथियार की तुलना में बहुत कम है. वे कहते हैं कि लेकिन ''यह एक शुरुआत है.'' 

पढ़ें- अमेरिका: 2020 में इरादतन हत्याओं में करीब 30 फीसदी की वृद्धि

मार्टिन कहते हैं, ''यह थोड़ा-थोड़ा करके है. हम बदलाव लाने के लिए काम कर रहे हैं. हम अपने और दूसरों के जीवन में इस तरह का बदलाव लाना चाहते हैं.'' उन्होंने यह भी बताया कि रॉटूल्स उन समूहों के साथ भी साझेदारी करता है जो अपराधियों के पुनर्वास पर ध्यान केंद्रित करते हैं.

उन्होंने कहा कि संगठन का अंतिम लक्ष्य एक ''ऐसी जगह'' की पेशकश करना है जो लोगों के लिए अपने आघात को कम कर ऐसी चीज बनाने में मदद करे जो उनकी जिंदगी में मौत लाती है और किसी चीज के लिए जिंदगी लाती है.

एए/सीके (एपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें