1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
आतंकवादइस्राएल

इस्राएली सेना के हमले में हमास प्रमुख याह्या सिनवार की मौत

१७ अक्टूबर २०२४

इस्राएल की ओर से हमास प्रमुख याह्या सिनवार की मौत की पुष्टि कर दी गई है. इस जानकारी के बाद इस्राएली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने गाजा के लोगों से खुद को हमास के अत्याचारों से मुक्त कर लेने की अपील की है.

एक फाइल फोटो में हमास प्रमुख याह्या सिनवार
इस्राएल की ओर से हमास प्रमुख याह्या सिनवार की पुष्टि कर दी गई हैतस्वीर: Ashraf Amra/APA/Zuma/picture alliance

इस्राएल की सेना की ओर से किए गए हमले में हमास प्रमुख याह्या सिनवार की मौत हो गई है. इस्राएल के विदेश मंत्री की ओर से इसकी पुष्टि की गई है. इस्राएल में 7 अक्टूबर 2023 को हमास के आतंकियों ने हमला किया. हमले में करीब 1,200 लोग मारे गए और 250 ज्यादा लोग बंधक बनाए गए. इस हमले के बाद से इस्राएल गाजा में हमास के खिलाफ सैन्य कार्रवाई कर रहा है. इससे पहले इस्राएली सेना की कार्रवाई में हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की भी मौत हो चुकी है.

इस्राएल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि अब हमास गाजा पर शासन नहीं करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि यह गाजा के लोगों के लिए खुद को हमास के अत्याचारों से मुक्त कर लेने का मौका है. हालांकि इस दावे पर अभी हमास की ओर से कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है.

हमास के हमले के एक साल बाद कैसे हैं जर्मनी-इस्राएल के रिश्ते

'बंधकों को वापस लाने के प्रयास हों तेज'

वहीं इस्राएल के राष्ट्रपति इसाक हरजोग ने हमास प्रमुख याह्या सिनवार को मारने के लिए इस्राएली सेना की तारीफ की है.  हरजोग ने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर लिखा, "हमास प्रमुख 7 अक्टूबर, 2023 के हमले का मास्टरमाइंड था, जिसकी वजह से वर्तमान युद्ध शुरू हुआ. और वह वर्षों से इस्राएली नागरिकों के खिलाफ जारी आतंकवाद की नृशंस कार्रवाइयों के लिए जिम्मेदार था."

इसके साथ ही इसाक हरजोग ने गाजा में अब भी मौजूद इस्राएली बंधकों को वापस लाने के प्रयासों में तेजी लाने की अपील की. उन्होंने इस्राएल के नेताओं से बचे हुए बंधकों को वापस लाने का हर संभव प्रयास करने को कहा.

इस्राएल पर हमास के हमले का एक साल

02:26

This browser does not support the video element.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें