जर्मन पुलिस ने बताया है कि हैम्बर्ग में लोगों पर चाकू से हमला करने वाले 26 साल के कट्टर इस्लामपंथी के बारे में प्रशासन को पता था. हमले में एक की जान चली गयी और 7 व्यक्ति घायल हुए. वह यूएई से जर्मनी शरण लेने पहुंचा था.
विज्ञापन
हैम्बर्ग में जी20 की बैठक के दौरान शहर विरोध प्रदर्शनों और हिंसा की चपेट में था. दुनिया के नेताओं से ज्यादा शहर में तोड़फोड़ और विरोध प्रदर्शनों की तस्वीरें सामने आयीं. अब स्थानीय लोग शहर की सफाई में जुट गये हैं.
हिंसा के दाग मिटाने चले हैम्बर्गवासी
हैम्बर्ग में जी20 की बैठक के दौरान शहर विरोध प्रदर्शनों और हिंसा की चपेट में था. दुनिया के नेताओं से ज्यादा शहर में तोड़फोड़ और विरोध प्रदर्शनों की तस्वीरें सामने आयीं. अब स्थानीय लोग शहर की सफाई में जुट गये हैं.
तस्वीर: Reuters/F. Bimmer
हर दाग को मिटाना है
पूरे मनोयोग से सफाई कर रही ये महिला सड़क से हर दाग को मिटाने में जुटी है. शायद इन कोशिशों के जरिये नगरवासी जी20 सम्मेलन के दौरान हुई हिंसा की यादों को भुला देना चाहते हैं.
तस्वीर: Getty Images/AFP/C. Stache
तोड़फोड़ के बाद साफ सफाई
हैम्बर्ग में सम्मेलन के दौरान हुए विरोध प्रदर्शनों की आंच में जले शहर को साफ करने कम से कम 20 हजार लोग झाड़ू पोंछा लेकर निकल पड़े. जर्मनी में इस तरह की हिंसा और तोड़ फोड़ आमतौर पर दिखायी नहीं देती.
तस्वीर: Reuters/F. Bimmer
हर तरफ विरोध के निशान
विरोध प्रदर्शन करने वालों ने रिहायशी इलाकों में घरों की दीवारों और दरवाजों पर भी नारे लिख दिये थे. खिड़कियों के सनब्लाइंड को साफ करते स्थानीय लोग.
तस्वीर: Getty Images/AFP/C. Stache
हम भी हैं जोश में
जितनी ऊर्जा उपद्रवियों ने शहर में तोड़फोड़ में लगाई है, सफाई करने वाले भी उससे कम जोश में नहीं हैं. हर उम्र और वर्ग के लोगों ने सफाई में हिस्सा लिया.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/C. Gateau
जर्मनी ऐसी हिंसा का आदी नहीं
जर्मनी में सड़कों पर प्रदर्शन नई बात नहीं लेकिन प्रदर्शन में हिंसा होना जरूर हैरान करता है. दंगाइयों ने सुपरमार्केट स्टोर और छोटी दुकानों को भी निशाना बनाया. कई दुकानों में लूटपाट की गई.
तस्वीर: Getty Images/AFP/O. Andersen
हिंसा के बाद शांति
दो दिन के भारी उपद्रव के बाद शांतिपूर्ण प्रदर्शन भी हुए. दसियों हजार लोग अपने बच्चों के साथ इस प्रदर्शन में शामिल हुए.
तस्वीर: DW/J. Witt
पुलिसवालों की मुसीबत
सबसे ज्यादा परेशान पुलिसवाले हुए. पुलिस ने कहीं सख्ती तो कहीं नरमी से काम लेकर प्रदर्शनकारियों को संभाला. इन विरोध प्रदर्शनों में 76 पुलिसवाले भी घायल हुए. आमलोग और कितने प्रदर्शनकारी घायल हुए, इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.
तस्वीर: Reuters/H. Hanschke
हैरान और नाराज जर्मन चांसलर
जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल ने इस घटना पर गुस्सा जाहिर करने के साथ ही पुलिसवालों से सहानुभूति भी जतायी. व्यस्त कार्यक्रमों के बावजूद उन्होंने शनिवार को ही पुलिस और दमकल विभाग के जवानों अधिकारियों से मिलने के लिए समय निकाला.