हरियाणा सरकार ने निजी क्षेत्र में 75 फीसदी आरक्षण देने का फैसला किया है. गुरुवार को इस संबंध में विधानसभा में एक बिल पास किया गया. यह कानून राज्य में चल रही उन कंपनियों, सोसायटी, ट्रस्ट और फर्म पर लागू होगा जिनमें 10 से ज्यादा कर्मचारी हैं. हरियाणा राज्य स्थानीय उम्मीदवारों को रोजगार विधेयक, 2020 के मुताबिक यह कानून 50 हजार रुपये मासिक वेतन तक की नौकरियों पर ही लागू होगा. 75 फीसदी नौकरी के अलावा बाकी 25 फीसदी नौकरियों के लिए प्रदेश के बाहर के लोग नियुक्त किए जा सकते हैं.
प्रदेश में बीजेपी की सहयोगी जननायक जनता पार्टी ने चुनाव से पहले इसका वादा भी किया था. हरियाणा के उप मुख्यमंत्री और जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट कर कहा, "हरियाणा के लाखों युवाओं से किया हमारा वादा आज पूरा हुआ है. अब प्रदेश की सभी प्राइवेट नौकरियों में 75% हरियाणा के युवा होंगे. सरकार का हिस्सा बनने के ठीक एक साल बाद आया ये पल मेरे लिए भावुक करने वाला है."
निजी क्षेत्र में आरक्षण का यह कानून पहले से कार्यरत कर्मचारियों पर लागू न होकर अध्यादेश के नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख के बाद होने वाली भर्तियों पर लागू होगा. इसके अलावा नियोक्ता के पास एक जिले से स्थानीय उम्मीदवारों को सिर्फ 10 फीसदी तक भर्ती करने का विकल्प होगा. एक अहम बिंदु इस प्रस्तावित कानून में शामिल किया गया है, जिसके तहत अगर किसी विशेष श्रेणी के उद्योग के लिए योग्य उम्मीदवार उपलब्ध नहीं है तो आरक्षण में छूट दी जा सकती है. इस बारे में फैसला जिला उपायुक्त या उससे ऊपर के अधिकारी करेंगे.
पिछले साल हरियाणा में विधानसभा चुनाव में दुष्यंत की पार्टी ने निजी क्षेत्र की नौकरी में 75 फीसदी आरक्षण देने का वादा किया था. सरकार के एक साल बीत जाने के बाद भी वादा नहीं पूरा करने पर उनकी आलोचना की जा रही थी. प्रदेश में करीब 1.8 करोड़ ऐसे मतदाता हैं जो युवा हैं और चुनावों के लिहाज से अहम भूमिका निभाते हैं.
__________________________
हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore
नाले की सफाई के लिए नीचे उतरना या फिर कत्ल की जगह से खून साफ करना. भारत में भले ये पेशे निम्न दर्जे के माने जाते हों लेकिन कई देशों में इनके लिए बढ़िया पगार मिलती है.
तस्वीर: Reuters/A. Cohenबगलों की गंध और पसीने को सूंघ कर उस पर शोध करने वाले लोग गंध के परीक्षण में माहिर होते हैं. इस तरह का डाटा अक्सर डियोडरेंट जैसे कॉस्मेटिक बनाने में इस्तेमाल किया जाता है. कॉस्मेटिक कंपनियों की फैक्ट्रियों में इस तरह की नौकरियां होती हैं. इन विशेषज्ञों की सालाना आमदनी 50,000 अमेरिकी डॉलर तक होती है.
तस्वीर: Fotolia/dandamanबगल की गंध की तरह शरीर की दूसरी गंध का परीक्षण इनका काम है. मानव शरीर की अधोवायु की जानकारी मेडिकल कारणों से इस्तेमाल में लाई जाता है. पेट के पाचन तंत्र से निकलने वाली गंध बहुत सी बीमारियों के बारे में संकेत देती हैं. इस डाटा के आधार पर इलाज तय करने में मदद मिलती है. इस पेशे में 40,000 अमेरिकी डॉलर तक सालाना आमदनी मिलती है.
तस्वीर: fotolia/MPower223विकसित देशों में इस तरह के मुख्य नाले बहुत बड़े बड़े होते हैं. किसी पेशेवर को नाले में उतरकर प्रदूषण, जाम और ऐसी गैर कानूनी सामग्री की जांच करनी होती है जिसे लोग अक्सर सीवर में बहा देते हैं. जाहिर है इस दौरान उन्हें गंदगी और बदबू का सामना करना होता है, लेकिन इस पेशे में सालाना 35,000 से 60,000 अमेरिकी डॉलर के बीच कमाई होती है.
तस्वीर: Fotolia/Tom Wangइस जांच को अंजाम देने वाले खुद पालतू कुत्ते या बिल्ली का खाना खाते हैं. उन्हें खाने के स्वाद, प्रकृति और गंध की जांच करनी होती है. इस खाने को निगलना जरूरी नहीं. इस पेशे वाला व्यक्ति सालाना करीब 40,000 डॉलर तक कमाता है.
तस्वीर: picture-alliance/dpaइस पेशे को अपनाने वालों का काम होता है अनोखे व्यंजनों को चखना. वे टिड्डा का अन्य पतंगे और जीव भी हो सकते हैं. फीयर फैक्टर जैसे टीवी कार्यक्रमों के लिए प्रोडक्शन कंपनियां खास तौर पर इस तरह के लोगों को टेस्ट के लिए नौकरी देती हैं. प्रतिभागियों से पहले वे इन्हें खाकर देखते हैं. ये 800 डॉलर प्रतिदिन कमाते हैं.
तस्वीर: APपुलिस के सबूत इकट्ठा कर लेने के बाद उनका काम होता है घटनास्थल की सफाई करना. अक्सर इस तरह की लाशें भी होती हैं जो बुरी हालत में होती हैं. चारों तरफ खून बिखर जाता है. ये काम मुश्किल और बेहद हिम्मती लोगों के लिए ही है. इनकी सालाना कमाई 50,000 से 70,000 अमेरिकी डॉलर है.
तस्वीर: Reuters/A. Cohenमृत व्यक्तियों के पास जाने में भी कई लोगों को डर लगता है. अमेरिका और यूरोप में शव को ताबूत के लिए तैयार करना खास लोगों का काम होता है. शवों को परिजनों के सामने लाने से पहले तैयार करने वाले ये पेशेवर सालाना करीब 40,000 डॉलर तक कमाते हैं.
तस्वीर: picture-alliance / photoshot