युवा लोग अकसर हेडफोन या ईयर प्लग्स लगा कर जोर जोर से संगीत सुनना पसंद करते हैं. डॉक्टरों का कहना है कि इससे सुनने की शक्ति कम हो सकती है. तो क्या लंबे वक्त तक इनके इस्तेमाल से आप बहरे भी हो सकते हैं?
विज्ञापन
गाने, बजाने वाले लोग तो कहेंगे ही कि संगीत हर जगह व्याप्त है. फिर भी संगीत पैदा करने के लिए कुछ खास वाद्य यंत्र ही इस्तेमाल होते हैं. यहां देखिए संगीत पैदा करने वाली कुछ ऐसी चीजें, जो आपने सोची भी नहीं होंगी.
5 अजीब चीजें जिनसे निकलता है संगीत
गाने, बजाने वाले लोग तो कहेंगे ही कि संगीत हर जगह व्याप्त है. फिर भी संगीत पैदा करने के लिए कुछ खास वाद्य यंत्र ही इस्तेमाल होते हैं. यहां देखिए संगीत पैदा करने वाली कुछ ऐसी चीजें, जो आपने सोची भी नहीं होंगी.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
बर्फ के म्युजिक इंस्ट्रुमेंट
बर्फ की आवाज बहुत अनोखी होती है. इसमें कई ओवरटोन होते हैं. संगीत के जानकार इसकी लय को गर्म बताते हैं. नॉर्वे में होने वाले इकलौते आइस म्युजिक फेस्टिवल को देखने हजारों दर्शक पहुंचते हैं. बजाने से पहले कलाकार करीब 10-12 घंटे लगाकर बर्फ से अपना इंस्ट्रुमेंट तैयार करते हैं.
तस्वीर: DW
रोजमर्रा की चीजों से संगीत
घरों में कभी थाली तो कभी टेबल आप भी बजाते होंगे. स्कॉटिश वीडियो आर्टिस्ट जेम्स प्रोवान का यूट्यूब पर चैनल है "गिर2007". उनके चैनल की खासियत यही है कि वे घर की किसी भी आम सी चीज से संगीत निकालते हैं. उनके वीडियो को करोड़ों व्यू मिलते हैं.
तस्वीर: DW
डिस्क ड्राइव के गीत
पोलिश कलाकार पावेल जाद्रोज्नियाक कंप्यूटर की आठ हार्ड ड्राइव, कई डिस्क ड्राइव्स और दो स्कैनर्स के इस्तेमाल से संगीत रचते हैं. वे इन सबसे निकलने वाली आवाजों और कंपनों को मिलाकर प्रोग्राम करते हैं. उन्होंने सब मिलाजुला कर बनाये अपने यंत्र को "फ्लॉपोट्रॉन" नाम दिया है.
तस्वीर: DW
मार्बल मेलोडी
स्वीडन के संगीतज्ञ मार्टिन मॉलिन ने करीब 14 महीने अपनी मार्बल मशीन पर काम किया. यह असल में लकड़ी से बना एक वाद्य यंत्र है और इसका आकार करीब एक सूत से कपड़ा बुनने वाले वीविंग लूम के बराबर है. इसमें करीब 2,000 स्टील की गोलियां घूमती हैं और सही जगह पर गिर कर संगीत निकालती हैं.
तस्वीर: Martin Molin
सब्जियों से भी
गाजर, मूली, कद्दू और लौकी का संगीत? जी हां. वियना का मशहूर वेजिटेबिल ऑर्केस्ट्रा कद्दू को ड्रम में, तो गाजर को बांसुरी में बदलने में माहिर है. जितनी ताजी सब्जी होगी उतना ही सुंदर निकलेगा संगीत. यह ऑर्केस्ट्रा सन 1998 से ही दुनिया में घूम घूम कर कॉन्सर्ट दे रहा है. शो के बाद इन्हीं सब्जियों से मेहमानों के लिए स्टू बनता है. (आंत्ये बिंडर/आरपी)