1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दिल्ली में पहली बार पारा पहुंचा 49 डिग्री के पार

१६ मई २०२२

उत्तर भारत के कई हिस्सों में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है. दिल्ली के इतिहास में पहली बार 49 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. जानकार इसे ग्लोबल वॉर्मिंग का सीधा असर बता रहे हैं.

Indien | Extremhitze in Neu-Delhi
तस्वीर: Anushree Fadnavis/REUTERS

दिल्ली में मौसम को मापने के दो स्टेशनों पर रविवार 15 मई को पारा 49 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया गया. दिल्ली के इतिहास में पहली बार पारा इस स्तर पर पहुंचा. कुछ मीडिया रिपोर्टों में यह भी बताया जा रहा है कि यह दिल्ली ही नहीं पूरे भारत में पारे का सबसे ऊंचा स्तर था.

जानकार इसे स्थानीय इलाकों में गर्मी की लहर का असर भी बता रहे हैं क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी के दूसरे मौसम स्टेशनों पर पारा इससे कम दर्ज किया गया. जहां दिल्ली के मंगेशपुर में तापमान 49.2 और नजफगढ़ में 49.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, वहीं सफदरजंग स्थित दिल्ली के मुख्य मौसम स्टेशन में 45.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.

उत्तर भारत गर्मी की चपेट में

जानकारों का कहना है कि सोमवार और मंगलवार को तापमान के अस्थायी रूप से गिरने के आसार हैं लेकिन उसके बाद गर्मी की लहर दोबारा वापस आ सकती है. ऐसा नहीं है कि सिर्फ दिल्ली में ऐसे हालात हैं. लगभग पूरे उत्तर भारत के कई इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है.

कोलकाता में गर्मी का असरतस्वीर: Satyajit Shaw/DW

हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के कुछ इलाकों, बिहार और झारखंड में भी रविवार को तापमान 45 डिग्री के ऊपर दर्ज किया गया. उत्तर प्रदेश के बांदा में भी तापमान 49.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

 

जलवायु परिवर्तन का असर

भारत में इस साल मार्च से ही गर्मी की लहर महसूस की जा रही है और जानकारों का कहना है कि यह जलवायु परिवर्तन की हकीकत को दिखाता है. पाकिस्तान में भी मार्च से ऐसे ही हालात हैं और वैज्ञानिकों का कहना है कि दोनों देशों को मिलाकर एक अरब से ज्यादा लोगों के इस गर्मी से प्रभावित होने का खतरा है.

मार्च में ही भारत में ही दो दर्जन से ज्यादा लोगों की गर्मी से जुड़े कारणों से मौत हो जाने का संदेह है. कुछ ही दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य सरकारों के साथ गर्मी पर एक विशेष बैठक की थी जिसमें उन्होंने राज्य सरकारों को गर्मी का सामना करने के लिए योजना बनाने के लिए कहा था.

(रॉयटर्स से जानकारी के साथ)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें