चाहे हेनरी फोर्ड हों या आजकल के एलन मस्क, दुनिया में क्रांतिकारी खोज करने वाले ज्यादातर लोग अपने समय में दीवाने माने जाते रहे हैं. क्या ऐसे दीवाने लोग ही सबसे क्रिएटिव होते हैं.
विज्ञापन
Strangely successful
02:34
क्या आप सिंगल हैं? हो सकता है इसकी वजह हो आपका स्मार्ट होना. स्टडी कहती हैं कि जीनियस लोगों को प्यार होने की संभावना दूसरों से कम होती है.
ऐसे लोगों को कम मिलता है प्यार
क्या आप सिंगल हैं? हो सकता है इसकी वजह हो आपका स्मार्ट होना. स्टडी कहती हैं कि जीनियस लोगों को प्यार होने की संभावना दूसरों से कम होती है.
तस्वीर: Fotolia/Yuri Arcurs
ऐसे रह जाते हैं पीछे
स्मार्ट लोग जानते हैं कि पार्टनर चुनते वक्त सिर्फ शक्ल नहीं देखनी चाहिए. तो वे लोग संभावित पार्टनर की हर बात का विश्लेषण करते हैं और रह जाते हैं पीछे.
तस्वीर: Fotolia
वही चाहिए या नहीं चाहिए
जीनियस लोग जानते हैं कि उन्हें क्या चाहिए. उससे कम पर समझौते को वे लोग राजी नहीं होते. इस वजह से उन्हें कभी कमतरी का अहसास नहीं होता. लेकिन वे अकेले रह जाते हैं.
तस्वीर: Aleksandar Todorovic - Fotolia
मोलतोल
जीनियस लोग जानते हैं कि ज्यादातर रिश्ते नाकाम हो जाते हैं. इसलिए वे अक्सर गंभीर रिश्तों के पीछे नहीं भागते. उनके लिए कमिटमेंट थोड़ा मुश्किल हो जाता है.
तस्वीर: Colourbox/Syda Productions
जीनियस से नहीं जमती
स्मार्ट लोग स्मार्ट पार्टनर तलाश रहे होते हैं. और अक्सर दो स्मार्ट लोगों की इसलिए नहीं जमती क्योंकि वे एक-दूसरे को लेकर सहज नहीं हो पाते.
तस्वीर: Fotolia/Elnur
सावधानी ही सुरक्षा
जीनियस लोगों में खतरों को भांपने की क्षमता ज्यादा होती है. किसी से मिलने में, डेटिंग पर जाने में या किसी खास रिश्ते में क्या खतरे हो सकते हैं, वे पहले भांप जाते हैं और पीछे हट जाते हैं.
तस्वीर: imago/Peter Widmann
कहीं तो होगा
विशेषज्ञ कहते हैं कि ऐसा नहीं है कि ये वजहें लोगों को हतोत्साहित करती हैं. जीनियस लोगों को भी कोई न कोई मिलता जरूर है. देर है पर सवेर भी है. और लोग प्यार से डरते क्यों हैं, जानने के लिए ऊपर लिखे "और" पर क्लिक करें.