विदेशी आप्रवासन के कारण कनाडा में रिकॉर्ड जनसंख्या वृद्धि
२४ मार्च २०२३
कनाडा की जनसंख्या में हाल ही में 2.7% फीसदी की वृद्धि 1957 के बाद से सबसे बड़ी वृद्धि है. व्यापक रिक्तियों, श्रम की कमी और बढ़ती उम्र की स्थानीय आबादी के कारण, सरकार ने आप्रवासन कानूनों में ढील दी है.
विज्ञापन
कनाडा की सरकार ने कहा है कि आप्रवासन के कारण देश की आबादी में दस लाख से ऊपर की वृद्धि हुई है और ऐसा पहली बार हुआ है. सांख्यिकी कनाडा ने कहा है कि साल 2022 में देश की जनसंख्या में अनुमानित 10,50,110 की वृद्धि हुई है और अब देश की आबादी 39,566,248 के करीब पहुंच गई है.
कनाडा की जनसंख्या में हाल ही में 2.7 फीसदी की वृद्धि 1957 के बाद से सबसे बड़ी वृद्धि है. युद्ध की समाप्ति और युद्ध के बाद ज्यादा बच्चे पैदाहोने और बड़े पैमाने विदेशी रिफ्यूजी के आने के कारण उस वर्ष जनसंख्या में 3.3 फीसदी की वृद्धि हुई थी.
सांख्यिकी एजेंसी के अनुसार, "2022 में कनाडा की रिकॉर्ड जनसंख्या वृद्धि कुछ अलग थी क्योंकि उस वर्ष कुल वृद्धि का 95 प्रतिशत अकेले अंतरराष्ट्रीय प्रवासन के लिए जिम्मेदार था. और यह श्रम कानूनों में कनाडा की ढिलाई के कारण था."
एजेंसी के अनुसार, "रिक्तियों की उच्च संख्या और कर्मचारियों की कमी ऐसे समय में आई है जब स्थानीय आबादी तेजी से बूढ़ी हो रही है और बेरोजगारी दर रिकॉर्ड स्तर पर नीचे है."
2.7 फीसदी की जनसंख्या वृद्धि दर ने कनाडा को दुनिया के शीर्ष 20 देशों में शामिल कर दिया है. इससे पहले सबसे तेज जनसंख्या वृद्धि वाले लगभग सभी देश अफ्रीका में थे.
सांख्यिकी एजेंसी के अनुसार, "अगर आने वाले वर्षों में यह वृद्धि जारी रही, तो जनसंख्या वृद्धि की यह दर लगभग 26 वर्षों में कनाडा की जनसंख्या को दोगुना कर देगी."
एए/वीके (डीपीए, रॉयटर्स)
मिस्र की मशहूर महिला डीजे
मिस्र के संगीत जगत में डोनिया शोहदी, नूर एल कादी और यासमीन बड़े नाम बन गई हैं. इन महिला डीजे ने छोटे स्तर पर शुरूआत की थी और अब उनके फैंस की कमी नहीं है. मिलिए इन महिला डीजे से.
तस्वीर: Hadeer Mahmoud/REUTERS
डीजे डोनिया
डीजे डोनिया काहिरा में एक कंसर्ट में संगीत बजा रही है. 31 साल की यह महिला डीजे बनकर जागरुकता फैलाना चाहती हैं. डोनिया मिस्र की कुछ महिला डीजे में से एक हैं.
तस्वीर: Hadeer Mahmoud/REUTERS
डीजे डोनिया का एक और नाम
डोनिया को अब A7ba-L-Jelly के नाम से जाना जाता है क्योंकि टीम का नाम 'जेली जोन' है. तस्वीर में मिस्र की राजधानी काहिरा में एक संगीत कार्यक्रम डीजे डोनिया.
तस्वीर: Hadeer Mahmoud/REUTERS
संगीत जीवन का हिस्सा
भले ही कोई संगीत कार्यक्रम न हो, डोनिया शोहदी दिन का अधिकांश समय संगीत के साथ बिताती हैं.
तस्वीर: Hadeer Mahmoud/REUTERS
खाना भी बनाना
मिस्र की लगभग सभी महिलाओं की तरह डोनिया को भी घर का सारा काम करना पड़ता है. इस तस्वीर में डीजे डोनिया किचन में खाना बनाने में व्यस्त हैं.
तस्वीर: Hadeer Mahmoud/REUTERS
मिस्र में महिला डीजे की लोकप्रियता
मिस्र में कई महिला डीजे नियमित संगीत कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं. इस तस्वीर में डीजे नूर अल कादी काहिरा में एक कंसर्ट में म्यूजिक बजाती हुईं.
तस्वीर: Hadeer Mahmoud/REUTERS
संगीत में झूमती यासमीन
मिस्र में एक और लोकप्रिय महिला डीजे है. जिसका नाम यासमीन है. इसी साल काहिरा में उन्होंने एक कंसर्ट में भाग लिया.
तस्वीर: Hadeer Mahmoud/REUTERS
डीजे नूर
डोनिया और यासमीन की तरह डीजे नूर एल कादी के भी चाहने वालों की कमी नहीं हैं. जब वे संगीत बजाती हैं तो लोग थिरकने से खुद को रोक नहीं पाते हैं.