1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
अपराधभारत

भारत: कम ही बलात्कार के मामलों में साबित होता है दोष

१६ अगस्त २०२४

भारत के कई कोनों में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गुस्से और चिंता का माहौल है. लेकिन कानूनी सुधारों के बाद भी बलात्कार के मामलों में सजा कम ही हो पा रही है. जानिए, क्या कहते हैं आंकड़े.

कोलकाता में एक महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के बाद विरोध प्रदर्शन
कड़े कानूनों के बावजूद महिलाओं के खिलाफ अपराध कम नहीं हो रहे हैंतस्वीर: Satyajit Shaw/DW

2012 में निर्भया गैंगरेप के नाम से जाने जाने वाले दिल्ली के बलात्कार और हत्या के मामले के बाद केंद्र सरकार ने कानूनी प्रक्रिया में बड़े बदलाव किए थे. लेकिन कई लोगों का ऐसा मानना है कि इन बदलावों के बावजूद जमीन पर स्थिति बहुत कम बदली है.

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के मुताबिक उस हमले के समय भारत में साल भर में बलात्कार के करीब 25,000 मामले रिपोर्ट किए जा रहे थे. आज हर साल 30,000 से ज्यादा मामले दर्ज कराए जा रहे हैं. बस 2020 में कोविड-19 महामारी और तालाबंदी की वजह से यह आंकड़ा काफी नीचे गिर गया था.

हर 15 मिनट में एक बलात्कार

2016 में तो बलात्कारों का सालाना आंकड़ा 39,000 तक पहुंच गया था. एक और सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक 2018 में देश भर में हर 15 मिनट में एक बलात्कार रिपोर्ट किया जा रहा था. 2022 वो आखिरी साल है जिसके लिए एनसीआरबी के आंकड़े उपलब्ध हैं और उस साल 31,000 से ज्यादा मामले दर्ज कराए गए थे.

जानकारों का कहना है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध के सामाजिक कारणों पर ध्यान देना जरूरी हैतस्वीर: Subrata Goswami/DW

आंकड़े नीचे आने का नाम ही नहीं ले रहे, बावजूद इसके कि सरकार ने सजा और कड़ी कर दी है. अब बलात्कार के लिए न्यूनतम सजा 10 साल जेल है. अधिकतम सजा है आजीवन कारावास और अगर पीड़ित 12 साल से कम उम्र की हो तो मौत की सजा का प्रावधान है.

कोलकाता मामले पर डॉक्टरों में आक्रोश

और भी कई कानूनी सुधार लागू किए गए हैं, जैसे बलात्कार की परिभाषा को और व्यापक बनाने के लिए उसमें 'नॉन-पेनिट्रेटिव एक्ट' को भी शामिल किया गया है. इसके अलावा फास्ट-ट्रैक अदालतें बनाई गई हैं और ऐसे अपराधों के लिए 16 साल से ऊपर के मुल्जिमों पर भी वयस्क की तरह मुकदमा चलाने का प्रावधान भी लाया गया है.

कई बलात्कार पीड़ितों के लिए केस लड़ चुकीं वरिष्ठ वकील रेबेका एम जॉन कहती हैं कि अभी भी कुछ बलात्कारियों को लगता है कि वो अपराध करके बच सकते हैं. उन्होंने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया, "एक कारण है कानून के डर की कमी. कानून को समान रूप से लागू नहीं किया जा रहा है. इसके अलावा पुलिस का काम भी बहुत खराब है." 

सजा का ना मिलना

एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक 2018 से 2022 के बीच बलात्कार के मामलों में दोष साबित होने की दर 27 से 28 प्रतिशत थी. इस अवधि में काफी समय तक पांच गंभीर अपराधों में से दूसरी सबसे नीची दर थी. इन पांच अपराधों में हत्या, अपहरण, दंगा करना और गंभीर चोट पहुंचना शामिल हैं.

निर्भया कांड के दस साल, महिलाएं कितनी सुरक्षित?

06:11

This browser does not support the video element.

रेबेका जॉन कहती हैं कि जबसे सजा और कड़ी की गई तब से कुछ जज दोषी करार देने में ज्यादा झिझकने लगे. उन्होंने बताया, "अगर किसी जज को लगता है कि कोई संदेह है और वो किसी ऐसे सबूत के आधार पर किसी को आजीवन कारावास, या मौत, की सजा दे रहे हैं जो न्यायिक कसौटी पर पूरी तरह से खरा नहीं उतरेगा, तो वो उस व्यक्ति को बरी करने के लिए मजबूर हो जाते हैं."

उन्होंने आगे कहा, "और अगर जज के पास उस मामले में अपने विवेक का इस्तेमाल करने की स्वतंत्रता है तो वो कम सजा दे कर यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि उसे सजा तो हो." लेकिन कई जानकारों का कहना है कि इस समस्या के समाधान के लिए और भी बदलावों की जरूरत है.

पुलिस की जांच प्रक्रिया को और बेहतर बनाना होगा ताकि सबूत ठीक से इकठ्ठा किए जा सकें और मामला जब अदालत में पहुंचे तो सबूतों के अभाव में प्रॉसिक्यूशन का पक्ष कमजोर ना पड़े.

इसके अलावा यह समझना भी जरूरी है कि बलात्कार और महिलाओं के खिलाफ अन्य अपराध सिर्फ एक कानूनी समस्या नहीं, बल्कि एक सामाजिक समस्या भी हैं. और इस लिहाज से इस समस्या के समाधान के लिए समाज में बदलाव भी जरूरी हैं.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें