डॉनल्ड ट्रंप तो अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद अपने फैसलों से दुनिया भर में धूम मचाए हुए हैं, लेकिन उन्हें चुनाव में टक्कर देने वाली डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन आजकल क्या कर रही हैं?
विज्ञापन
कड़े चुनावी मुकाबले में मात खाने के बाद क्लिंटन इन दिनों अपनी जिंदगी पर एक किताब लिखने में व्यस्त हैं. इस किताब में वह 2016 की चुनावी मुहिम और अपने भविष्य के बारे में लिख रही हैं. पब्लिशिंग हाउस सिमोन एंड शुस्टर का कहना है कि इस किताब को अभी कोई शीर्षक नहीं दिया गया है, लेकिन यह 2017 में ही प्रकाशित होगी. इस किताब में हिलेरी अपने कही कुछ पसंदीदा बातों यानी कोटेशंस को दुनिया को सामने रखेंगी.
नवंबर में चुनाव हारने के बाद हिलेरी क्लिंटन सार्वजनिक रूप से बहुत कम नजर आई हैं. अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बनने का उनका सपना अधूरा रह गया. प्रकाशक की तरफ से जारी एक बयान में क्लिंटन ने कहा, "इन कोट्स ने मुझे जिंदगी को भरपूर तरीके से जीने में मदद की, कभी मैं इन्हें लेकर हंसी तो कभी मुश्किल समय में इन्होंने मेरा साथ दिया. इन्होंने मुझे जिंदगी की अहमियत को सिखाया."
देखिए हिलेरी क्लिंटन की जिंदगी के 15 तूफान
हिलेरी की जिंदगी के 15 तूफान
हिलेरी क्लिंटन ने एक इतिहास और रच दिया है. किसी बड़ी पार्टी ने पहली बार किसी महिला को अमेरिकी राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है. लेकिन हिलेरी की जिंदगी ऐसे पलों से भरी हुई है जब उनकी पूरी दुनिया बदल गई.
तस्वीर: Reuters
निक्सन पर महाभियोग
1974 में हिलेरी क्लिंटन (तब रोडहैम) उस रोडिनो कमिटी की वकील थीं जिसकी कार्रवाई के बाद तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन पर महाभियोग चलाया गया.
तस्वीर: AP
शादी और गवर्नरी
1975 में हिलेरी रोडहैम ने बिल क्लिंटन से शादी की और 1978 में क्लिंटन आर्कन्सॉ प्रांत के गवर्नर बन गए. वह आर्कन्सॉ की फर्स्ट लेडी बन गईं.
तस्वीर: AP
फर्स्ट लेडी ऑफ अमेरिका
1992 में हिलेरी क्लिंटन अमेरिका की फर्स्ट लेडी बनीं. उनके पति बिल क्लिंटन मानते हैं कि उन्हें राष्ट्रपति बनाने में हिलेरी की भूमिका सबसे ज्यादा अहम रही.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/E. Reinke
भ्रष्टाचार के आरोप
1996 में क्लिंटन दम्पत्ति पर गवर्नर रहते हुए भ्रष्टाचार के आरोप लगे. संसद की ग्रैंड जूरी के सामने हिलेरी क्लिंटन की पेशी हुई. हालांकि बाद में सारे आरोप निराधार पाए गए.
तस्वीर: AP
दूसरी बार प्रथम महिला
1996 में हिलेरी क्लिंटन की जिंदगी में फिर एक ऐतिहासिक मोड़ आया. उनके पति बिल क्लिंटन दूसरी बार राष्ट्रपति बने. दशकों बाद कोई डेमोक्रैट लगातार दूसरा चुनाव जीता.
तस्वीर: picture alliance/AP Photo/J. S. Applewhite
ग्रैमी अवॉर्ड
1997 में हिलेरी को उनकी ऑडियो बुक 'इट टेक्स अ विलेज' के लिए ग्रैमी अवॉर्ड मिला.
तस्वीर: picture-lliance/dpa
मोनिका लेविंस्की
1998 में हिलेरी की जिंदगी में फिर एक तूफान आया. उनके पति और देश के राष्ट्रपति बिल क्लिंटन पर उनकी एक जूनियर स्टाफ मोनिका लेविंस्की से सेक्स संबंध बनाने का आरोप लगा.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/R. Borea
पहली बार चुनाव
सन 2000 में हिलेरी क्लिंटन ने पहली बार न्यू यॉर्क सीट से सीनेट का चुनाव लड़ा और सीनेटर बन गईँ.
तस्वीर: AP
खुली किताब
2003 में हिलेरी क्लिंटन ने अपनी पूरी जिंदगी एक किताब में लिखकर सबके सामने रख दी. उन्होंने मोनिका लेविंस्की विवाद के बाद पति के साथ संबंधों समेत हर बात पर बेबाकी से लिखा.
तस्वीर: Getty Images/AFP/N. Kamm
राष्ट्रपति बनने की कोशिश
2008 में हिलेरी क्लिंटन ने डेमोक्रैट उम्मीदवार बनने की पहली कोशिश की. वह बराक ओबामा के सामने नाकाम रहीं.
तस्वीर: AP
विदेश मंत्रालय
बराक ओबामा ने राष्ट्रपति बनकर हिलेरी क्लिंटन को अपना विदेश मंत्री नियुक्त किया.
तस्वीर: Getty Images/AFP/J. Watson
जूता पड़ा
2014 में लास वेगस में एक कॉन्फ्रेंस के दौरान हिलेरी क्लिंटन पर एक महिला ने जूता फेंका. ओबामा के बाद हिलेरी के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए फिर से लड़ने की चर्चा थी.
तस्वीर: picture-lliance/AP Images/S. Marcus
उम्मीदवारी का अभियान
2016 में क्लिंटन ने पूरे जोर शोर से उम्मीदवारी पाने का अभइियान शुरू किया. उन्हें अपनी ही पार्टी के बर्नी सैंडर्स से कड़ी टक्कर मिल रही थी.
तस्वीर: picture alliance/AP Photo/C. Burton
ईमेल विवाद
क्लिंटन का चुनाव प्रचार खासा विवादास्पद रहा. विदेश मंत्री रहते हुए उनके लिखे कुछ ईमेल्स ने हंगामा खड़ा कर दिया.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
उम्मीदवारी
तमाम मुश्किलों और विवादों से पार पाते हुए हिलेरी क्लिंटन अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बनने के सबसे करीब पहुंच गई हैं. यह वही हिलेरी रोडहैम हैं जिन्होंने 1970 के दशक में एक घूरते लड़के बिल को सीधा जाकर पूछा लिया था, क्या नाम है तुम्हारा. और बिल क्लिंटन घबरा गए थे.
तस्वीर: picture alliance/AP Images
15 तस्वीरें1 | 15
इससे पहले भी क्लिंटन पांच किताबें लिख चुकी हैं. उनकी पिछली किताब "हार्ड चॉइस" 2014 में प्रकाशित हुई थी. उनकी अन्य किताबों में "एन इन्विटेशन टु द व्हाइट हाउस" और "इट टेक्स अ विलेज" के नाम शामिल हैं. उनकी सभी किताबें सिमोन एंड शुस्टर ने छापी हैं.
सिमोन एंड शुस्टर का कहना है कि कोट्स पर आधारित इस किताब की बात सबसे पहले 1994 में हुई थी, जब हिलेरी क्लिंटन अमेरिका की प्रथम महिला थीं. लेकिन अब जाकर वह इस किताब के लिए तैयार हुई हैं.
अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री क्लिंटन 8 नवंबर के चुनाव में हारने के बाद सार्वजनिक रूप से इक्का दुक्का बार ही दिखाई दी हैं. लेकिन जनवरी में राष्ट्रपति ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में वह शामिल हुई थीं. ट्रंप ने चुनाव के प्रचार के दौरान भले ही उन्हें बुरा भला कहा, लेकिन शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए हिलेरी और उनके पति बिल क्लिंटन का "तहे दिल से" शुक्रिया अदा किया.
मिलिए कीर्तिमान बनाने वाली महिलाओं से
कीर्तिमान बनाने वाली पहली महिलाएं
अमेरिका में हिलेरी क्लिंटन के पहली महिला राष्ट्रपति बनने की संभावनाएं जताई जा रही हैं. लेकिन उनसे पहले भी कई क्षेत्रों में कई महिलाओं ने पहली बार बहुत कुछ किया है, देखिए..
सन 1974 में इजाबेला पेरॉन अर्जेंटीना की राष्ट्रपति बनीं. वो दुनिया में किसी देश की राष्ट्रपति बनने वाली पहली महिला रहीं.
तस्वीर: dpa
पहली महिला प्रधानमंत्री
श्रीलंका की नेता श्रीमावो भंडारनायके ने 1960 में चुनाव जीतने के बाद पहली महिला प्रधानमंत्री बनने का गौरव पाया.
तस्वीर: Picture-Alliance/dpa/H. Sanden
अंतरिक्ष में महिला का पहला कदम
वैलेंटीना तेरेश्कोवा अंतरिक्ष में जाने वाली दुनिया की पहली महिला थीं. 1963 में अंतरिक्षयान वॉस्टॉक 6 में सवार सोवियत कॉस्मोनॉट तेरेश्कोवा ने धरती के चारों ओर 48 बार चक्कर लगाया.
तस्वीर: imago/ITAR-TASS
एवरेस्ट की चोटी पर पहली महिला
1975 में जापान की जुंको ताबेई दुनिया के सबसे ऊंचे पर्व शिखर की चोटी तक पहुंचने वाली पहली महिला पर्वतारोही बनीं. 35 की आयु में अपने शेरपा गाइड आंग शेरिंग के साथ उन्होंने ये कामयाबी पाई.
तस्वीर: Reuters/G. Chitrakar
पहला नोबेल पुरस्कार
सन 1903 में वैज्ञानिक मेरी क्यूरी भौतिकशास्त्र का नोबेल पुरस्कार जीतने वाली पहली महिला बनीं. मैडम क्यूरी ने एक बार फिर 1911 में रसायनशास्त्र के क्षेत्र में दुबारा नोबेल जीता.
जब ट्रंप ने सात मुस्लिम बहुल देशों के लोगों के अमेरिका आने पर रोक लगाने वाले अध्यादेश निकाला तो इसका विरोध करने वालों में हिलेरी क्लिंटन भी शामिल थीं. इस मुद्दे पर अमेरिका के कई शहरों में हुए प्रदर्शनों पर उन्होंने ट्वीट किया, "हमारे मूल्यों और संविधान की रक्षा के लिए देश में जो लोग जमा हो रहे हैं, मैं उनके साथ खड़ी हूं."