इंसान के शरीर में पहली बार सूअर के दिल को किया ट्रांसप्लांट
११ जनवरी २०२२
अमेरिकी सर्जनों ने एक 57 वर्षीय व्यक्ति में जेनेटिकली मॉडिफाइड सूअर के दिल को सफलतापूर्वक प्रत्यारोपित किया है. मेडिकल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है. इससे अंग दान की कमी को हल करने में मदद मिल सकती है.
विज्ञापन
यूनिवर्सिटी ऑफ मेरीलैंड मेडिकल स्कूल ने एक बयान में कहा है कि यह "ऐतिहासिक" प्रक्रिया शुक्रवार को हुई. हालांकि यह तय नहीं है कि मरीज कितने दिनों तक जीवित रह पाता है लेकिन यह शल्य चिकित्सा पशुओं के अंगों के इंसान में प्रत्यारोपण की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी.
मरीज डेविड बेनेट को मानव प्रत्यारोपण के लिए अपात्र पाया गया था. एक निर्णय जो अक्सर तब लिया जाता है जब प्राप्तकर्ता का स्वास्थ्य बहुत खराब होता है. बेनेट अब ठीक हो रहे हैं और यह निर्धारित करने के लिए उनकी सावधानीपूर्वक निगरानी की जा रही है कि नया अंग कैसा प्रदर्शन करता है.
सर्जरी के एक दिन पहले मेरीलैंड के रहने वाले बेनेट ने कहा था, "या तो मैं यह ट्रांसप्लांट कराता हूं या मर जाता हूं. मैं जीना चाहता हूं. मैं जानता हूं कि यह अंधेरे में तीर चलाने जैसा है." बेनेट पिछले कई महीनों से हार्ट-लंग बायपास मशीन के सहारे बिस्तर पर पड़े थे. उन्होंने कहा, "मैं ठीक होने के बाद बिस्तर से बाहर निकलने के लिए उत्सुक हूं."
अमेरिका के दवा नियामक एफडीए ने इस सर्जरी के लिए नए साल की पूर्व संध्या पर मंजूरी दी थी. बेनेट के लिए यह अंतिम कोशिश थी क्योंकि उनका पारंपरिक रूप से हृदय प्रत्यारोपण नहीं हो सकता था. शल्य चिकित्सा से सूअर के दिल का प्रत्यारोपण करने वाले बार्टले ग्रिफिथ ने कहा, "यह एक सफल सर्जरी थी और हमें अंग की कमी के संकट को हल करने के लिए एक कदम और करीब लाती है."
उन्होंने आगे कहा, "हम सावधानी से आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन हम आशावान हैं कि दुनिया में इस तरह की पहली सर्जरी भविष्य में रोगियों के लिए एक महत्वपूर्ण नया विकल्प प्रदान करेगी." यूनिवर्सिटी ऑफ मेरीलैंड मेडिकल स्कूल के कार्डियक जेनोट्रांसप्लांटेशन कार्यक्रम की सह-स्थापना करने वाले मोहम्मद मोहिउद्दीन ने कहा सर्जरी वर्षों या शोध की परिणति थी, जिसमें सुअर से लंगूर में प्रत्यारोपण शामिल थे, जिसमें जीवित रहने का समय नौ महीने से अधिक था.
एए/सीके (एएफपी, रॉयटर्स)
कृत्रिम अंग से नया जीवन पाने वाले जानवर
इंसान अपंग हो जाए तो परिवार उसकी मदद करता है, लेकिन जानवरों के लिए विकलांग होने का मतलब है मौत. लेकिन दुनिया भर में नेकदिल इंसान विकलांग हो चुके कई जानवरों की मदद करते हैं.
तस्वीर: Getty Images/AFP
इस समुद्री कछुए का जबड़ा एक नाव से टकराकर टूट गया. तुर्की के पशुप्रेमियों ने 3डी प्रिंटर की मदद से कृत्रिम जबड़ा बनाया और कछुए को नया जीवन दिया.
तस्वीर: picture alliance/abaca/K. Gurbuz
ब्राजील में इस फ्लेमिंगो पंछी ने एक पैर गंवा दिया. कार्बन फाइबर की मदद से बनाए गए कृत्रिम पैर ने उसे फिर से उड़ने और चलने फिरने का हौसला दिया.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/N. Antoine
चीन के जिलिन प्रांत में एक कुत्ते को लकवा मार गया. मालिक ने उसे छोड़ दिया. तभी कुछ पशुप्रेमी उसकी मदद के लिए आए आए.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/S. Zhijun
उन्होंने कुत्ते के पिछले पैरों की जगह एक व्हील स्ट्रक्चर लगाया गया. कुत्ता अब इन्हीं पहियों की मदद से इधर उधर जाता है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/S. Zhijun
10वीं मंजिल से गिरने के बाद इस बिल्ली को पीछे के दोनों पैर खोने पड़े. लेकिन चीन के पशु चिकित्सकों ने बिल्ली के लिए खास व्हीलचेयर बना दी.
तस्वीर: Getty Images/AFP
थाइलैंड में हाथी एक बच्चा बारूदी सुरंग का शिकार बना. धमाके में उसका एक पैर उड़ गया. वैटनेरी डॉक्टरों ने नन्हे गजराज के लिए कृत्रिम पैर बना दिया.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
आगे का एक पैर खो चुके एक कछुए को वन्यजीव प्रेमियों ने भारत के एक चिड़ियाघर तक पहुंचाया.
तस्वीर: Getty Images/AFP/A. Sankar
चिड़ियाघर के डॉक्टरों ने कछुए के अगले हिस्से में छोटे से पहिये लगा दिये. अब यह कछुआ इन्हीं पैरों की मदद से चहलकदमी करता है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/A. Sankar
पीछे के दोनों पैर खो चुकी इस बिल्ली को नकली पैरों ने बड़ा सहारा दिया है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/J. Incledon
एक शार्क के हमले में इस समुद्री कछुए के आगे के दोनों पैर बेकार हो गए. जापानी डॉक्टरों ने कृत्रिम पैरों की मदद से कछुए की मदद की.
तस्वीर: Getty Images/AFP/T. Kitamura
बारूदी सुरंग के चलते एक वयस्क हाथी को भी अपना पैर खोना पड़ा. लेकिन थाईलैंड के डॉक्टरों ने भारी भरकम शरीर को सहने लायक कृत्रिम पैर बना ही दिया.
तस्वीर: Getty Images/P. Bronstein
जर्मनी के बांडेन-वुटरेम्बर्ग राज्य में सिर्फ एक छोटे से पहिये ने इस कछुए को नया जीवन दे दिया.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/C. Veeser
कृत्रिम पैर के साथ एक कुत्ता.
तस्वीर: Getty Images/E. S. Lesser
आगे के दोनों पैर खो चुका ये कुत्ता भी अब कृत्रिम पैरों के सहारे काम चला लेता है.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/T. Tang
बुरी तरह घायल होने के बाद अमेरिका में पुलिस के इस कुत्ते को आर्टिफिशियल पैर ने सहारा दिया.