रूसी लोग उत्तर कोरिया को लेकर दिलचस्पी और आश्चर्य से भरे होते हैं. इंजीनियरिंग और व्यापार के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच संबंध भी हैं. अब पर्यटन के नाम पर भी रूसी ट्रैवल कंपनियां कई लोगों को उत्तर कोरिया भेज रही हैं.
विज्ञापन
Holidays in a secretive republic
02:02
62 साल की उम्र में रूसी राष्ट्रपति वो सब कर रहे हैं जिसे करने में युवा तक घबराते हैं. देखिये गर्मियों की छुट्टियां कैसे मना रहे हैं रूसी राष्ट्रपति.
शाही अंदाज में छुट्टी मनाते पुतिन
62 साल की उम्र में रूसी राष्ट्रपति वो सब कर रहे हैं जिसे करने में युवा तक घबराते हैं. देखिये गर्मियों की छुट्टियां कैसे मना रहे हैं रूसी राष्ट्रपति.
तस्वीर: Reuters
मछली मारते पुतिन
गर्मियों की छुट्टियों में व्लादिमीर पुतिन अक्सर साइबेरिया जाते हैं. इस साल भी राष्ट्रपति भवन से ब्रेक लेकर वह साइबेरिया पहुंचे. पुतिन ने वहां मछलियां पकड़ी. ये तस्वीरें रूस के राष्ट्रपति भवन ने जारी की हैं.
तस्वीर: Reuters
हजारों किलोमीटर दूर
पुतिन अपने करीबियों के साथ राजधानी मॉस्को से करीब 3,700 किलोमीटर दूर गए. मंगोलिया की सीमा से सटे इस इलाके में आसानी से सिर्फ गर्मियों में ही जाया जा सकता है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/A. Nikolskyi
प्रकृति का आनंद
सर्दियों में साइबेरिया की बाइकाल झील पूरी तरह जमी रहती है. गर्मियों में भी झील का पानी बेहद ठंडा रहता है. इसके बावजूद पुतिन ने 17 डिग्री तापमान वाली झील में छलांग लगाकर तैराकी का आनंद लिया.
तस्वीर: Reuters
गोताखोरी भी
इस दौरान रूसी राष्ट्रपति ने गोता भी लगाया. उनके हाथ में एक मशीनी बरछा भी था. पुतिन पानी के भीतर जाकर शिकार करना चाह रहे थे.
तस्वीर: Reuters
कितनी मछली
बाइकाल झील में पूरा दिन गुजराने के बाद राष्ट्रपति ने अपने और साथियों के लिए पर्याप्त मछली जुटा ली. डिनर वहीं बनाया गया.
तस्वीर: picture-alliance/dap/A. Nikolskyi
मशरूम का इंतजाम
बर्फ पिघलने के बाद साइबेरिया के जंगल में मशरूमों की कई प्रजातियां मिलती हैं. पुतिन ने रूसी रक्षा मंत्री सेर्गेई शोयगु के साथ मिलकर मशरूम भी जमा किये.
तस्वीर: Reuters
प्रतिबंधों के बीच
ये तस्वीरें रूस पर अमेरिका के प्रतिबंध लगाए जाने के कुछ दिन बाद सामने आई हैं. शायद इन तस्वीरों के जरिये पुतिन दिखा रहे हैं कि उन्हें प्रतिबंधों से कोई फर्क नहीं पड़ता.
तस्वीर: Reuters
अलग तस्वीरें
यह पहला मौका है जब पुतिन छुट्टियों में घोड़े या किसी पनडुब्बी की सवारी नहीं कर रहे हैं. न ही वह जूडो कराटे या किसी बाघ से खेल रहे हैं. इस बार पुतिन कुछ और दर्शा रहे है. रूस में पुतिन की तस्वीरें कैलेंडरों में छपती हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/A. Nikolsky
तनाव के बीच आराम
अपने रक्षा मंत्री के साथ आराम फरमाते पुतिन यह दिखा रहे हैं कि रूस आराम से प्रतिबंधों से पार पा लेगा. इन तस्वीरों के जरिये वह रूसी जनता को भी भरोसा दिला रहे हैं कि सब फिट है.
तस्वीर: Reuters
प्रचार का तरीका
रूस में आठ महीने बाद चुनाव हैं. पूरी संभावना है कि पुतिन चौथी बार फिर से मैदान में होंगे. छुट्टियों की ये तस्वीरें उनका प्रचार करेंगी. रूस में मजबूत छवि वाले नेताओं को पसंद किया जाता है.