1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हांगकांग: पुलिस की गोली से घायल प्रदर्शनकारी पर मुकदमा चलेगा

३ अक्टूबर २०१९

कम्युनिस्ट चीन के 70वें स्थापना दिवस पर हांगकांग में हुए प्रदर्शनों में एक 18 वर्षीय स्कूली छात्र को पुलिस ने सीने पर गोली मारी थी. अस्पताल में इसे गिरफ्तार कर लिया गया और अब इस छात्र पर मुकदमा चलेगा.

Hongkong Schulstreiks
तस्वीर: AFP/M. Rasfan

हांगकांग में 1 अक्टूबर को पुलिस ने एक प्रदर्शनकारी के सीने में गोली मार दी थी. अब इस प्रदर्शनकारी पर अब दो आरोपों के तहत मुकदमा चलाया जाएगा. घायल प्रदर्शनकारी की उम्र 18 साल है और वो एक विद्यार्थी हैं. उनका नाम चांग ची किन है. इस छात्र के ऊपर दंगा फैलाने और पुलिस अधिकारी पर हमला करने के आरोपों में मुकदमा चलाया जाएगा. दंगा फैलाने के आरोप में उसे अधिकतम 10 साल की सजा हो सकती है. 3 अक्टूबर को कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हो रही है. करीब 200 प्रदर्शनकारी चांग के समर्थन में अदालत में पहुंचे हैं. चांग हांगकांग प्रदर्शनों में पुलिस की हिंसा के शिकार पहले प्रदर्शनकारी हैं.

चांग ने एक पुलिस अधिकारी पर एक धातु की रॉड से हमला किया था. इसके जवाब में पुलिसकर्मी ने चांग को करीब से सीने में गोली मारी थी. बाद में उन्हें अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया गया था. सरकार ने बताया कि चांग की सर्जरी हो गई है लेकिन उनकी हालत अभी स्थिर है. वो अभी अदालत की कार्यवाही में भाग नहीं ले सकेंगे. चांग के समर्थन में हांगकांग के करीब 4,500 नागरिकों ने हांगकांग की चीफ एक्सक्यूटिव कैरी लाम को एक पत्र लिखा. इस पत्र में प्रदर्शनों के दौरान सरकार और पुलिस द्वारा बच्चों के खिलाफ मानवाधिकार उल्लंघन के आरोपों की जांच की मांग की.

चांग के समर्थन में प्रदर्शन करते उनके स्कूल के बच्चे.तस्वीर: Reuters/S. Vera

इन लोगों ने कहा कि अगर लाम ने उनके खत का जवाब नहीं दिया तो वे संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में अपील करेंगे. उन्होंने कहा, "हम सरकार और पुलिस द्वारा शक्तियों के गलत इस्तेमाल की निंदा करते हैं. हम हिरासत में लिए गए बच्चों के हाल और सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं." 1 अक्टूबर को कम्युनिस्ट चीन के स्थापना दिवस के मौके पर हांगकांग में आक्रामक चीन विरोधी प्रदर्शन हुए थे. चांग के गोली लगने के अगले दिन हजारों प्रदर्शनकारियों ने इस गोलीबारी के लिए पुलिस की जवाबदेही तय करने की मांग को लेकर रैली निकाली. ये प्रदर्शनकारी 18 सप्ताह से लगातार चल रहे प्रदर्शनों में पुलिस की जवाबदेही तय करने की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर हिंसक तरीके अपनाने का आरोप लगाया और स्वतंत्र जांच की मांग की.

चांग को गोली मारने के खिलाफ चांग के स्कूल में भी प्रदर्शन हुए. स्कूली बच्चों ने प्रदर्शनों और चांग को गोली मारने की तस्वीरें लगाईं और शांतिपूर्वक अपना विरोध दर्ज करवाया. चांग को गोली मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. पुलिस ने सरकार से 3 अक्टूबर को कर्फ्यू लगाने की मांग की है. साथ ही सरकार हांगकांग में एक कानून बनाने की कोशिश में है जिससे प्रदर्शन में शामिल होने वाले लोग चेहरे पर मास्क ना लगा सकें. हांगकांग में प्रदर्शनकारी चेहरे पर मास्क और हाथ में छाता लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

आरएस/आरपी (रॉयटर्स/एपी)

_______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

साम्यवादी चीन के स्थापना दिवस पर हांगकांग पुलिस ने प्रदर्शनकारी के सीने में गोली मारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें