1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हांगकांग पुलिस ने प्रदर्शनकारी के सीने में गोली मारी

१ अक्टूबर २०१९

हांगकांग में चल रहे विरोध प्रदर्शनों में 1 अक्टूबर को एक प्रदर्शनकारी को सीने पर गोली मारी गई है. आज साम्यवादी चीन का स्थापना दिवस है. ऐसे में हांगकांग में विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं.

Hongkong Proteste in Tsuen Wan
तस्वीर: AFP/P. Wong

हांगकांग के स्थानीय मीडिया के मुताबिक 1 अक्टूबर को साम्यवादी चीन के स्थापना दिवस के मौके पर हांगकांग में हो रहे विरोधी प्रदर्शनों में पुलिस ने बल प्रयोग किया. यहां एक प्रदर्शनकारी को करीब से सीने पर गोली मारी गई. पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुए इन टकरावों को अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों द्वारा पुलिस पर किए गए हमले कहा है. गोली मारने की इस घटना का असत्यापित वीडियो भी सामने आया है.

इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि करीब छह पुलिसवाले एक दर्जन प्रदर्शनकारियों के साथ टकरा रहे हैं. प्रदर्शनकारियों के हाथ में छाते और लोहे की रॉड हैं. इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी दिखाई दे रहा है जो अपने हाथ में बंदूक लिए आगे बढ़ता है और प्रदर्शनकारी को लात मार देता है. लात मारने के बाद उस प्रदर्शनकारी को बेहद करीब से सीने में गोली मार देता है. गोली लगते ही प्रदर्शनकारी जमीन पर गिर पड़ता है.

तस्वीर: AFP/P. Wong

प्रदर्शनकारी के गोली लगते ही पुलिस हरकत में आ जाती है. वो पीड़ित को उठाते हैं और उसे प्राथमिक उपचार देने की कोशिश करते हैं. इसके बाद वो पीड़ित को स्ट्रैचर पर लिटाते भी दिख रहे हैं. राजकुमारी मार्गेट अस्पताल की प्रवक्ता के मुताबिक 15 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. इनमें से एक की हालत गंभीर है. हालांकि उन्होंने ये जानकारी नहीं दी कि गंभीर घायल प्रदर्शनकारी कौन है.

गोली मारने की घटना सुएन वान जिले में हुई. यहां पर पूरे दिन पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच बार-बार झड़पें होती रहीं. पुलिस ने अभी गोली मारने की बात को स्वीकार नहीं किया है. हालांकि पुलिस ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए हवा में गोलियां चलाई गई थीं.  गोली मारने की घटना सामने आने के बाद यूरोपीय संघ ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

यूरोपीय संघ की प्रवक्ता माया कुसचियानसिस ने कहा," हांगकांग में चल रहे प्रदर्शनों और हिंसा के बीच यूरोपीय संघ दोनों पक्षों को बातचीत से मसला हल करने और शांति बनाए रखने की अपील करता है." हांगकांग में चल रहे इन प्रदर्शनों के बीच चीन अपना 70वां स्थापना दिवस मना रहा है.

आरएस/आरपी (एएफपी, डीपीए)

_______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें