1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
अपराधयूरोप

एम्सटर्डम में बंदूकधारी ने बनाया लोगों को बंधक

२३ फ़रवरी २०२२

एम्सटर्डम में एक दुकान में बंदूक लिए एक व्यक्ति ने कई लोगों को कई घंटों तक बंधक बनाए रखा. कई घंटों के पुलिस अभियान के बाद बंधकों को छुड़ाया जा सका और व्यक्ति पर काबू पाया जा सका.

Niederlande Große Teile des Leidseplein abgesperrt, viele Polizisten auf den Beinen
तस्वीर: Evert Elzinga/ANP/picture alliance

घटना एम्सटर्डम के केंद्रीय इलाके में स्थित एप्पल स्टोर की है. मंगलवार शाम स्थानीय समय के अनुसार पांच बज कर चालीस मिनट पर पुलिस को खबर मिली कि बंदूक लिए एक व्यक्ति दुकान में चोरी करने की कोशिश कर रहा था.

दुकान में गोलियों के चलने की खबर के बीच पुलिसकर्मी बड़ी संख्या में वहां इकट्ठा हो गए और दुकान को घेर लिया. जल्द ही उस व्यक्ति ने दुकान के अंदर मौजूद कई लोगों को बंधक बना लिया. पुलिस ने "स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए" वहां कई विशेष दस्ते भी तैनात कर दिए.

(पढ़ें: एम्सटर्डम में मशहूर क्राइम रिपोर्टर पर जानलेवा हमला)

बंधक सुरक्षित

सोशल मीडिया पर डाले गए कुछ वीडियो में बंदूकधारी व्यक्ति नजर आ रहा था और ऐसा लग रहा था कि उसने किसी को बंधक भी बनाया हुआ है. दुकान में कुल कितने लोग मौजूद थे यह स्पष्ट नहीं हो पाया था.

तस्वीर: Laurens Bosch/ANP/picture alliance

कई घंटों बाद पूरे घटनाक्रम का अंत तब हुआ जब बंदूकधारी व्यक्ति ने दुकान से बाहर भागने की कोशिश की. तभी पुलिस की एक गाड़ी ने उसे टक्कर मार कर गिरा दिया और उस पर काबू पा लिया. पुलिस ने बताया कि बंधक सुरक्षित हैं.

पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, "हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि बंधक बनाने वाला व्यक्ति एप्पल स्टोर से निकल चुका है. वो सड़क पर पड़ा है और एक रोबोट उसकी जांच कर यह पता लगा रहा है कि उसके बाद विस्फोटक तो नहीं हैं. सशस्त्र पुलिसकर्मियों ने दूर से उस पर नियंत्रण बनाया हुआ है."

(पढ़ें: नीदरलैंड्स: कोविड लॉकडउन के दौरान हिंसा के बाद तनाव बढ़ा)

आतंकवाद या चोरी?

बाद में पुलिस ने बताया कि व्यक्ति के पास विस्फोटक नहीं मिले और अब स्वास्थ्यकर्मी उसकी जांच कर रहे हैं. उसकी हालत के बार में कोई जानकारी नहीं दी गई. घटना के पीछे उसका क्या मकसद था यह स्पष्ट नहीं हो पाया.

स्थानीय समाचार चैनल एटी5 ने कहा कि शायद वह चोरी के ही इरादे से दुकान में घुसा था. चैनल ने बताया कि चश्मदीद गवाहों ने गोलियों के चलने की आवाज भी सुनी थी. यह दुकान एम्सटर्डम के लेड्सप्लेन इलाके में है जहां कई बार और कैफे हैं. यह जगह पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है.

सीके/एए (एएफपी, एपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें