अमेजॉन और फ्यूचर ग्रुप की लड़ाई की असली कहानी क्या है?
१२ जनवरी २०२२
अमेजॉन और फ्यूचर ग्रुप के बीच सालभर से जारी लड़ाई में सबसे बड़े खिलाड़ी भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी हैं. इस लड़ाई पर उनका भारतीय रिटेल बाजार का बादशाह बनना दांव पर लगा है.
विज्ञापन
पिछले करीब एक साल से अमेरिका की अमेजॉन डॉट कॉम और भारत के फ्यूचर ग्रुप के बीच जटिल कानूनी लड़ाई चल रही है. इस कारण फ्यूचर ग्रुप की 3.4 अरब डॉलर संपत्ति की रिलायंस को बिक्री अटकी हुई है. इस लड़ाई का कोई अंत नजर नहीं आ रहा है.
कैसे शुरू हुआ विवाद?
2019 में अमेजॉन और फ्यूचर ने एक समझौता किया था. अमेरिकी कंपनी ने फ्यूचर में 20 करोड़ डॉलर (लगभग 15 अरब रुपये) का निवेश किया और साझीदार बन गए. फ्यूचर भारत के रिटेल बाजार में रिलायंस के बाद दूसरे नंबर पर है.
अमेजॉन का कहना है कि 2019 में जो समझौता हुआ था उसमें यह शर्त थी कि फ्यूचर को कुछ प्रतिस्पर्धी कंपनियों जैसे कि रिलायंस को नहीं बेचा जा सकता. इस समझौते में यह शर्त भी है कि कोई विवाद होता है तो उसका फैसला सिंगापुर स्थित इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर में होगा.
गरीब कैश रखते हैं, अमीर धन
2022 की वैश्विक असमानता रिपोर्ट पूरी दुनिया में धन के बंटवारे को समझने की विस्तृत कोशिश है. इस रिपोर्ट से पता चलता है कि दुनिय के अमीर कैसे हैं. जानिए...
तस्वीर: STRF/STAR MAX/IPx/picture alliance
अमीरों के पास कितना धन
दुनिया के सिर्फ 10 प्रतिशत लोगों के पास 76 प्रतिशत धन है. इन दस प्रतिशत लोगों की कुल संपत्ति की कीमत है 2850 खरब यूरो. एक यूरो करीब 85 रुपये का है.
दुनिया के सबसे ज्यादा 34 प्रतिशत अमीर पूर्वी एशिया में रहते हैं. यूरोप में 21 फीसदी और उत्तर अमेरिका में 18 प्रतिशत धनी रहते हैं. सबसे कम अमीर सब-सहारन अफ्रीका में रहते हैं, सिर्फ एक प्रतिशत.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Z. Peng Wz
औसत आय में फर्क
दुनिया में प्रति व्यक्ति औसत आय 72,913 यूरो यानी लगभग 62 लाख रुपये है. और सबसे अमीर एक फीसदी लोगों की औसत आय है कि करीब 24 करोड़ रुपये.
तस्वीर: Lucas Vallecillos/VWPics/imago images
आम लोगों से 6,000 गुना
दुनिया के कुल धन का 6 प्रतिशत हिस्सा सिर्फ 0.1% लोगों के पास है. इनकी संख्या करीब 55,200 है यानी आम लोगों से 6,000 गुना ज्यादा.
तस्वीर: ANN/Dawn/picture alliance
गरीबों की संपत्ति
गरीब लोगों के पास संपत्ति के रूप में या कैश होता है या फिर बैंक में कुछ डिपॉजिट. अगर किसी के पास घर हो भी तो उसकी कीमत बहुत कम होती है. मध्य वर्ग के पैस बैंक डिपॉजिट के अलावा घर भी होता है और साथ में थोड़ा बहुत शेयर आदि.
तस्वीर: REUTERS
अमीरों के पास कैश कम
अमीरों के पास संपत्ति सबसे ज्यादा (40-60 प्रतिशत) वित्तीय एसेट्स के रूप में होती है. हाउसिंग एसेट्स (30-40 फीसदी) भी उनकी संपत्ति का बड़ा हिस्सा है जबकि बाकी धन (5-10 प्रतिशत) बिजनस में हिस्सेदारी के रूप में पाया जाता है.
तस्वीर: STRF/STAR MAX/IPx/picture alliance
6 तस्वीरें1 | 6
2020 में फ्यूचर ग्रुप पर कोरोनावायरस महामारी की मार पड़ी और उसने अपनी सारी संपत्ति रिलायंस को बेचने का फैसला किया. इसके विरोध में अमेजॉन ने सिंगापुर की अदालत में अपील की और बिक्री को रोकने में सफल रही. दोनों पक्षों ने एक दूसरे को भारतीय अदालतों में भी चुनौती दी क्योंकि आर्बिट्रेशन की बेंच दिल्ली में है और भारतीय कानून से चलती है.
क्या कहती हैं दोनों कंपनियां?
अमेजॉन का तर्क है कि 2019 के समझौते के तहत उसे फ्यूचर की संपत्ति पर विशेष अधिकार मिले हैं. उसे उम्मीद थी कि भारत में विदेशी निवेशकों के लिए नियम ढीले हुए तो वह इन्हें खरीद लेगी. फ्यूचर और रिलायंस का समझौता इस संभावना को खत्म कर देता है.
फ्यूचर का दावा है कि उसने कोई गलत काम नहीं किया है और अमेजॉन अवैध रूप से फ्यूचर के रिटेल बिजनेस पर दावा कर रही है. फ्यूचर ग्रुप की एक कंपनी फ्यूचर रिटेल का कहना है कि वह दीवालिया होने के कगार पर है और अगर रिलायंस से उसका समझौता नहीं हुआ तो 27,000 कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे.
दोनों ही पक्षों ने वकीलों की विशाल टीमें इस लड़ाई में झोंकी हुई हैं. भारत में सॉलिसिटर जनरल रह चुके वकील दोनों कंपनियों की लड़ाई अदालतों में लड़ रहे हैं.
विज्ञापन
पूरी तस्वीर क्या है?
बड़ा सवाल है ये है कि भारत के 900 अरब डॉलर (66,418,15 करोड़ रुपये) के रिटेल बाजार में बड़ा खिलाड़ी कौन बनेगा, रिलायंस या अमेजॉन. जिस देश में 1.3 अरब उपभोक्ता हों, वहां कोई भी कंपनी सबसे बड़ा खिलाड़ी बनना चाहेगी.
फिलहाल बड़ा खिलाड़ी होने का यह तमगा रिलायंस को हासिल है जिसके 1,100 सुपरमार्केट हैं. दूसरे नंबर पर फ्यूचर ग्रुप है जबकि उसकी दुकानों की संख्या (1,500) रिलायंस से ज्यादा है. दोनों ही कंपनिया ई-कॉमर्स में भी तेजी से पांव पसार रही हैं. अगर रिलायंस को फ्यूचर की संपत्ति मिल जाती है तो उसका आकार इतना बड़ा हो जाएगा कि उससे बड़ा होना लगभग असंभव हो जाएगा. इसी आधार पर रिलायंस में कई विदेशी निवेशक भारी निवेश कर रहे हैं.
अमेरिका को पछाड़ चीन बना दुनिया का सबसे अमीर देश
अमेरिका को पछाड़ते हुए चीन दुनिया का सबसे अमीर देश बन गया है. मैकंजी एंड कंपनी ने दुनिया की कुल आय के 60 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करने वाले 10 देशों की बैलेंस शीट से यह रिपोर्ट तैयार की है.
तस्वीर: Getty Images
वैश्विक धन तीन गुना
पिछले दो दशकों में वैश्विक धन तीन गुना हो गया है, जिसमें चीन सबसे आगे है. चीन ने अमेरिका को पछाड़ते हुए दुनिया के सबसे अमीर देश का स्थान हासिल कर लिया है.
तस्वीर: AFP
चीन की कितनी दौलत
चीन की दौलत पिछले दो दशकों में तेजी से बढ़ी है. साल 2000 में चीन की कुल दौलत 520.59 लाख करोड़ रुपये थी, जो 2020 में बढ़कर 8,924 लाख करोड़ रुपये हो गई.
तस्वीर: Nicolas Asfouri/AFP
पिछड़ गया अमेरिका
मैनेजमेंट कंसल्टेंट मैकंजी एंड कंपनी की रिसर्च के मुताबिक अमेरिका की संपत्ति दो दशक में दोगुना बढ़कर 90 खरब डॉलर पर पहुंच गई. चीन और अमेरिका दोनों ही दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं हैं.
तस्वीर: daniel0Z/Zoonar/picture alliance
कुछ अमीरों के पास दौलत
मैकंजी एंड कंपनी की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया में सबसे ज्यादा धन वाले चीन और दूसरे नंबर पर मौजूद अमेरिका में भी दौलत का बड़ा हिस्सा कुछ ही अमीर परिवारों के पास है. इनकी हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है.
तस्वीर: Imago Images/blickwinkel
कमाई वाले देश
दुनिया की 60 फीसदी से अधिक कमाई इन्हीं देशों से आती है. इनमें चीन, अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, जापान, मेक्सिको और स्वीडन शामिल हैं.
तस्वीर: picture-alliance/Photoshot/Zhang Nan
रिएल एस्टेट में संपत्ति
मैकंजी की गणना के अनुसार वैश्विक कुल संपत्ति का 68 प्रतिशत अचल संपत्ति के रूप में है. बाकी की संपत्ति बुनियादी ढांचे, मशीनरी और उपकरण जैसी चीजों में हैं.
तस्वीर: Wiktor Dabkowski/ZUMA/picture alliance
दुष्प्रभाव भी
रिपोर्ट के मुताबिक अचल संपत्ति मूल्यों में वृद्धि के कारण आम लोगों के घर खरीदने का सपना पूरा होना मुश्किल हो जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक ब्याज कम होने से संपत्ति के दाम बढ़े हैं.
तस्वीर: He Jinghua/ZUMA/picture alliance
7 तस्वीरें1 | 7
अमेजॉन ने भारत में 6.5 अरब डॉलर का निवेश किया है क्योंकि कंपनी भारत में विशाल संभावनाएं देख रही है. अमेजॉन यूं भी दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी है और भारत में भी वह ई-कॉमर्स में पहले नंबर पर है. फ्यूचर ग्रुप के साथ हुए समझौते ने अमेजॉन का प्रसार घर के सामान की डिलीवरी जैसे क्षेत्र में कर दिया था.
फ्यूचर को रिलायंस के हाथों में जाने से रोकने की अमेजॉन की सारी कोशिश बस ये है कि भारत के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी को रिटेल बाजार का बादशाह बनने से रोका जा सके. अदालत में अपनी एक दलील में अमेजॉन ने कहा था कि रिलायंस का फ्यूचर के साथ मिल जाना "भारत के रिटेल बाजार में प्रतिस्पर्धा में और ज्यादा बाधक होगा.”
सरकार बीच में कहां से आई?
भारत सरकार की संस्था भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने हाल ही में अमेजॉन के खिलाफ फैसले लिए जिन्हें अमेजॉन ने अन्यायपूर्ण बताया. दरअसल, फ्यूचर ग्रुप ने सीसीआई में अमेजॉन की शिकायत कर दी कि 2019 के समझौते को लेकर वह विरोधाभासी और गलत बातें कह रही है.
अमीर होने से डरता एक गरीब देश
06:07
अमेजॉन ने कहा कि उसने कभी कोई जानकारी नहीं छिपाई लेकिन बीते दिसंबर में आयोग ने 2019 के समझौते को दी अपनी मंजूरी को रद्द कर दिया. आयोग ने कहा, "अमेजॉन ने समझौते की असली संभावनाओं को छिपाने की कोशिश की.”
अमेजॉन का कहना है कि आयोग ने अपनी सीमाओं से बाहर जाकर फैसला दिया है जबकि फ्यूचर अब कह रही है कि समझौता रद्द हो जाने के बाद अमेजॉन का उसकी संपत्तियों पर बोलने का अधिकार खत्म हो गया है. अमेजॉन को इसी महीने दिल्ली हाई कोर्ट में उस वक्त बड़ा झटका लगा जब अदालत ने आयोग के फैसले के आधार पर सिंगापुर आर्बिट्रेशन में चल रही सुनवाई पर रोक लगा दी. अमेजॉन ने इस फैसले के खिलाफ भी अपील कर रखी है.
वीके/एए (रॉयटर्स)
भारत में बाप का नाम चलता है
भारत में वंशवाद की अकसर चर्चा होती है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी का कहना है कि भारत की प्रकृति ही वंशवाद की है. राजनीति से लेकर खेल, कारोबार, फिल्म और दूसरे क्षेत्रों में ऐसे लोग हैं जिन्हें ये पेशा विरासत में मिला है.
तस्वीर: ANNE-CHRISTINE POUJOULAT/AFP/Getty Images
मुकेश और अनिल अंबानी
मशहूर उद्योगपति धीरु भाई अंबानी के बेटों ने अपने पिता की कारोबारी विरासत को आगे बढ़ाया है.
तस्वीर: picture-alliance/AP
अभिषेक बच्चन
अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक को अभिनय के क्षेत्र में पहली पहचान उनके पिता के नाम से मिली.
तस्वीर: ANNE-CHRISTINE POUJOULAT/AFP/Getty Images
सन्नी देओल
सन्नी देओल मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र के बेटे हैं, धर्मेंद्र के बेटे बॉबी और बेटी ईशा ने भी अभिनय को करियर बनाया.
तस्वीर: Ambalika Misra
रणबीर कपूर
हिंदी फिल्मों के बड़े परिवार कपूर खानदान के चिराग हैं. राजकपूर के पोते और ऋषि कपूर के बेटे हैं.
तस्वीर: DW
आलिया भट्ट
निर्माता निर्देशक महेश भट्ट की बेटी आलिया ने अभिनय से नाम कमाया है. उनकी बड़ी बेटी पूजा भट्ट ने भी अभिनय किया है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/J. Samad
राहुल गांधी
भारत की राजनीति में नेहरू वंश और कांग्रेस पार्टी की कमान अब राजीव गांधी के बेटे राहुल गांधी के हाथ में है. कांग्रेस की सरकार बनी तो वो प्रधानमंत्री बन सकते हैं.
तस्वीर: UNI
अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश के दिग्गज नेता मुलायम सिंह यादव के बड़े बेटे ने पिता की ही तरह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली.
तस्वीर: Imago/Hindustan Times
अनुराग ठाकुर
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के बेटे हैं.
तस्वीर: Getty Images/AFP/S. Hussain
सचिन पायलट
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट कांग्रेस नेता राजेश पायलट के बेटे हैं. वो राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं.
तस्वीर: UNI
महबूबा मुफ्ती
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री, इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री रहे मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी हैं.
तस्वीर: Imago/Hindustan Times/N. Kanotra
उमर अब्दुल्ला
फारुक अब्दुल्ला के बेटे उमर अब्दुल्ला को जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख का पद विरासत में मिला.
तस्वीर: picture-alliance/epa/F. Khan
उद्धव ठाकरे
शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पिता बाल ठाकरे के बाद पार्टी की कमान संभाली और पिता की विरासत आगे बढ़ रहे हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
ज्योतिरादित्य सिंधिया
गुना के पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस नेता और सांसद माधव राव सिंधिया के बेटे हैं.
तस्वीर: AP
तेजस्वी यादव
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने महागठबंधन की सरकार में उप मुख्यमंत्री का पद संभाला
तस्वीर: Imago/Hindustan Times/A. Yadav
जयंत सिन्हा
भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे जयंत सिन्हा पूर्व विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा के बेटे हैं. वे पेशे से इंवेस्टमेंट बैंकर हैं और पिता की विरासत संभालने के लिए सांसद बने.
तस्वीर: Imago/Hindustan Times
जाकिर हुसैन
मशहूर तबला वादक अल्ला रक्खा के बेटे जाकिर हुसैन ने पिता से मिली कला की विरासत को आगे बढ़ाया.
तस्वीर: AP
अनुष्का शंकर
मशहूर सितारवादक पंडित रविशंकर की बेटी अनुष्का शंकर भी सितार बजाने वालों के बीच एक बड़ा नाम हैं.
तस्वीर: AP
गीता फोगट
भारत के विख्यात पहलवान महावीर फोगट की बेटी हैं. अंतरराष्ट्रीय महिला कुश्ती मुकाबले में पहला स्वर्ण पदक जीता.
तस्वीर: Imago/Hindustan Times
प्रशांत भूषण
मशहूर वकील शांति भूषण के बेटे हैं, वकालत का पेशा उन्हें विरासत में मिला. आम आदमी पार्टी के संस्थापकों में एक.
तस्वीर: Reuters/A. Abidi
अभिषेक मनु सिंघवी
विख्यात वकील एल एम सिंघवी के बेटे अभिषेक मनु सिंघवी भी बड़े वकील हैं. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं.
तस्वीर: Imago/Hindustan Times/S. Mehta
रविशंकर प्रसाद
पटना उच्च न्यायालय के वकील ठाकुर प्रसाद के बेटे रविशंकर प्रसाद भी बड़े वकील हैं. लालू यादव के खिलाफ चारा घोटाले का केस लड़े.
तस्वीर: Imago/Pacific Press Agency/P. Kumar Verma
डी वाई चंद्रचूड़
भारत के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रहे वाई वी चंद्रचूड़ के बेटे धनंजय चंद्रचूड़ वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश हैं.