बर्लिन के पास सोफियनफ्लीस में भोर के वक्त एक बीवर परिवार एक समय की प्रदूषित धारा को बदल रहा है. पिछले दशक में उन्होंने 10 किमी तक 35 बांध बनाए, जिनसे तालाब और वेटलैंड बने. यह ढांचे गाद और रसायनों को रोकते हैं और पानी को प्राकृतिक रूप से साफ करते हैं.