नाटो और यूरोपीय संघ के साथ शीर्ष अमेरिकी राजनयिकों ने यूक्रेन पर कोई भी सैन्य कार्रवाई शुरू करने के खिलाफ रूस को चेतावनी दी है.
विज्ञापन
इस साल अक्टूबर के महीने में सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो साझा किए गए जिनमें रूसी सैनिकों, टैंकों और मिसाइलों को यूक्रेन की सीमा की ओर बढ़ते हुए दिखाया गया था. उस समय यूक्रेन ने कहा था कि रूस ने अपनी सीमा के पास 1,15,000 सैनिकों को तैनात किया है. यूक्रेन और उसके पश्चिमी सहयोगी लंबे समय से रूस पर यूक्रेन के अलगाववादियों को हथियारों की आपूर्ति करने का आरोप लगाते रहे हैं. यूक्रेन के मुताबिक उन्हीं अलगाववादी समूहों ने 2014 में रूस को क्रीमिया पर कब्जा करने में मदद की थी. रूस ने उन आरोपों से इनकार किया था.
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने पिछले महीने कहा था कि वॉशिंगटन रूस की "असाधारण" गतिविधियों के बारे में चिंतित है. उन्होंने मॉस्को को 2014 की गंभीर गलती करने से बचने की चेतावनी दी.
रूस की कूटनीतिक चाल?
कुछ विश्लेषकों के मुताबिक रूस ने इस साल के वसंत में यूक्रेनी सीमा पर अपने सैनिकों की संख्या में वृद्धि की. उनकी राय में, रूस ऐसा करके राजनयिक फायदा हासिल करना चाहता था. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा शिखर सम्मेलन की घोषणा के बाद रूस द्वारा सैनिकों को सीमा से हटा दिया गया था. कुछ जानकारों के मुताबिक रूस का ताजा कदम एक बार फिर नया दबाव बनाने की कोशिश हो सकता है, क्योंकि अमेरिका और रूस के राष्ट्रपतियों के बीच एक और शिखर वार्ता होने की संभावना है.
कुछ पर्यवेक्षकों के अनुसार यूक्रेन ने नाटो सदस्य तुर्की से ड्रोन हासिल करके रूस को नाराज किया है, अलगाववादियों के खिलाफ तुर्की ड्रोन का उपयोग करने वाले यूक्रेनी सेना ने ड्रोन की फुटेज जारी होने के बाद सीमा पर रूस की सेना की बढ़ोतरी की सूचना मिली थी.
जब मैर्केल से मिलने कुत्ते के साथ आए थे पुतिन
अंगेला मैर्केल के राजनीतिक मंच से विदाई के मौके पर कई समकक्ष नेताओं ने उनके लंबे कार्यकाल को याद किया है. इनमें व्लादिमीर पुतिन भी शामिल हैं जिन्होंने एक बार मैर्केल से मुलाकात के दौरान अपने कुत्ते को खुला छोड़ दिया था.
तस्वीर: ITAR-TASS/imago images
बराक ओबामा
मैर्केल की संभवतः आखिरी यूरोपीय संघ के शिखर सम्मेलन के मौके पर उनके लिए भेजे एक वीडियो संदेश में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने कहा, "इतने सालों तक नैतिकता भरा नेतृत्व देने के लिए आपके प्यारे लोग और पूरी दुनिया आपके प्रति कृतज्ञ है." उन्होंने अपने सिद्धांतों को "आत्म-हित की किसी भी संकीर्ण परिभाषा" से ऊपर रखने की मैर्केल की क्षमता की भी सराहना की.
तस्वीर: Reuters/M. Kappeler
जो बाइडेन
ओबामा के कार्यकाल में उपराष्ट्रपति रहे मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मैर्केल को "एक बहुत अच्छा दोस्त, एक निजी दोस्त और अमेरिका का दोस्त" बताया. उन्होंने मैर्केल के "मजबूत, सिद्धांतवादी नेतृत्व" की सराहना की.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल माक्रों को यूरोप में मैर्केल का सबसे करीबी सहयोगी माना जाता है. माक्रों ने एक ट्वीट में कोरोनावायरस महामारी जैसे कई मुश्किल हालात में यूरोप का नेतृत्व "प्रतिबद्धता" और "संकल्प" से करने की सराहना दी. उन्होंने लिखा, "प्रिय अंगेला, यूरोप के लिए सभी संघर्षों में नेतृत्व देने के लिए आपका धन्यवाद. 16 साल की प्रतिबद्धता का सारांश एक ट्वीट में नहीं किया जा सकता."
तस्वीर: John Thys/AFP/dpa/picture alliance
बोरिस जॉनसन
यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन मैर्केल के लिए एक परीक्षा लेने वाले समकक्ष रहे हैं. इसके बावजूद जुलाई में जब वो यूके गई थी, तब जॉनसन ने उनसे कहा था, "आपकी वैज्ञानिक विशेषज्ञता महामारी के प्रति पूरी दुनिया की प्रतिक्रिया को दिशा देने में मददगार साबित हुई." उन्होंने मैर्केल के कूटनीतिक कौशल की भी सराहना की.
तस्वीर: David Rose/Daily Telegraph/empics/picture alliance
टोनी ब्लेयर
अगर पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर का बस चलता तो ब्रिटेन कभी भी यूरोपीय संघ छोड़ के नहीं जाता. मैर्केल की सराहना में उन्होंने कहा, "यूरोप जिन बेहद मुश्किल सालों से निकला है ऐसे समय में उसे एक साथ बांधे रखना एक असाधारण उपलब्धि है."
तस्वीर: Gretel Ensignia/AP Photo/picture alliance
रेचेप तैयप एरदोवान
तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोवान के साथ मैर्केल की कई समस्याएं रही हैं लेकिन उन्होंने मैर्केल को "दोस्त" और "प्रिय चांसलर" जैसे शब्दों से संबोधित करते हुए उन्हें एक तजुर्बेकार राजनीतिज्ञ बताया. एरदोवान ने यह भी कहा कि मैर्केल का तरीका हमेशा "समझदार और समाधान उन्मुख" होता था.
तस्वीर: OZAN KOSE/AFP
शी जिन पिंग
मैर्केल हमेशा चेन के उदय की प्रशंसक रही हैं. बस अपने कार्यकाल के अंत के समय वो थोड़ी ज्यादा संशयात्मक हो गईं. चीन के राष्ट्रपति शी जिन पिंग ने वीडियो लिंक के जरिए उन्हें अलविदा कहा और उन्हें "चीन का पुराना दोस्त" बताया. यह उपाधि उन्होंने व्लादिमीर पुतिन, फिदेल कास्त्रो और रॉबर्ट मुगाबे को भी दी.
तस्वीर: Liu Bin/XinHua/dpa/picture alliance
व्लादिमीर पुतिन
पुतिन की मैर्केल के बारे में अच्छी राय नहीं है. हाल ही में उनसे जब पूछा गया कि क्या उन्हें मैर्केल की कमी खलेगी, तो उन्होंने कहा, "वो 16 सालों तक सत्ता में रहीं, जो की उल्लेखनीय है." यह तस्वीर 2007 की है, जब मैर्केल रूस गई थीं. मैर्केल के कुत्तों से डरने की जानकारी सार्वजनिक है, लेकिन पुतिन ने उनकी मौजूदगी में अपने पालतू लैब्राडोर को खुला छोड़ दिया और मैर्केल को सूंघने दिया.
तस्वीर: ITAR-TASS/imago images
जॉर्ज डब्ल्यू बुश
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश से मिलने मैर्केल एक बार टेक्सास स्थित उनकी रैंच पर गई थीं. बुश ने मैर्केल का एक चित्र भी बनाया है. उन्होंने हाल ही में डीडब्ल्यू से कहा, "मैर्केल एक बेहद महत्वपूर्ण पद को दर्जा और गरिमा दी. जर्मनी के लिए सर्वश्रेष्ठ क्या होगा इस संबंध में उन्होंने बहुत कठिन फैसले लिए और सिद्धांतों के आधार पर लिए." (क्रिस्टॉफ हास्सेलबाक)
तस्वीर: Larry W. Smith/dpa/picture alliance
9 तस्वीरें1 | 9
रूस का आरोप
रूस ने पश्चिम पर काला सागर में सैन्य अभ्यास करने और यूक्रेन को आधुनिक हथियार मुहैया कराने का आरोप लगाया है. रूस ने यह भी मांग की है कि नाटो गारंटी दे कि उसकी सैन्य महत्वाकांक्षाएं पूर्व की ओर नहीं फैलेंगी.
अमेरिका, नाटो और यूरोप ने यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने के खिलाफ रूस को बार-बार चेतावनी दी है. अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकेन भी जल्द ही अपने रूसी समकक्ष सेर्गेई लावरोव से मुलाकात करेंगे. इसी हफ्ते की शुरुआत में लावरोव ने यूक्रेन के सैन्य इरादों पर चिंता व्यक्त की थी. उनके मुताबिक कीव ने पूर्वी सीमा पर 1,25,000 सैनिकों को तैनात किया है.
विज्ञापन
जॉर्जिया जैसा ना हाल हो जाए
रूस पश्चिमी देशों के आरोपों से इनकार करता आया है. मॉस्को के मुताबिक इस साल के वसंत में रूस के बारे में इसी तरह की चिंता व्यक्त की जा रही थी, लेकिन रूस द्वारा ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की गई. रूस ने 2008 में जॉर्जिया के कुछ हिस्सों पर बमबारी की थी. जॉर्जिया तब अपने ही अलगाववादियों को निशाना बना रहा था. रूस की सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी के एक हालिया बयान में कहा गया है कि यूक्रेन को जॉर्जिया के नाटो में शामिल होने जैसे निर्णय लेने से बचना चाहिए क्योंकि जॉर्जिया को भारी कीमत चुकानी पड़ी थी.
कार्नेजी मॉस्को सेंटर के आलेक्जेंडर बानोव ने समाचार एएफपी को बताया कि वह "बिना किसी कारण के आक्रमण की शायद ही कल्पना कर सकते हैं." वे सवाल करते हैं कि इस हमले से रूस को क्या हासिल होगा.
एए/सीके (एएफपी)
रूस और अमेरिका में किस बात पर झगड़ा है?
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को जेनेवा में मुलाकात की. यह दोनों राष्ट्रपतियों की पहली मुलाकात थी. आइए नजर डालते हैं दोनों पक्षों के बीच कुछ विवादास्पद मुद्दों पर.
तस्वीर: Maxim Shipenkov/dpa/picture alliance
बाइडेन-पुतिन मुलाकात
शिखर भेंट से पहले जो बाइडेन ने कहा था, "मैं रूस के साथ संघर्ष नहीं चाहता, लेकिन अगर रूस अपनी हानिकारक गतिविधियों को जारी रखता है तो हम जवाब देंगे." यूरोपीय संघ ने चेतावनी दी है कि रूस के साथ रिश्ते और खराब हो सकते हैं.
क्रेमलिन के आलोचक एलेक्सी नावालनी को जहर दिए जाने और बाद में कैद किए जाने के बाद पश्चिमी नेताओं ने मॉस्को से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की थी. बाइडेन ने कहा, "नवालनी की मौत एक और संकेत होगा कि रूस का मौलिक मानवाधिकारों का पालन करने का बहुत कम या कोई इरादा नहीं है."
तस्वीर: Michael Probst/AP/picture alliance
साइबर हमले
हाल के बरसों में क्रेमलिन से जुड़े साइबर हमले बहुत बड़ा कारण है कि शीत युद्ध के बाद से अमेरिका और रूस के संबंध निचले स्तर तक पहुंच गए हैं. पुतिन ने इन साइबर हमलों में मॉस्को के शामिल होने के वाशिंगटन के आरोपों को खारिज किया है और उन्हें "हास्यास्पद" बताया है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/C. Ohde
चुनावी दखलंदाजी
अमेरिकी सीनेट की 2020 में जारी एक रिपोर्ट में पाया गया कि रूस ने 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप किया. रिपोर्ट में पुतिन पर डॉनल्ड ट्रंप को व्हाइट हाउस में लाने के उद्देश्य से हस्तक्षेप को हरी झंडी दिखाने का आरोप लगाया गया. पुतिन ने हाल ही में कहा है कि वे "निराधार आरोप" थे.
तस्वीर: Kevin Dietsch/newscom/picture alliance
क्रीमिया का विलय
यूक्रेन का हिस्सा रहे क्रीमिया पर 2014 में रूस के कब्जे का दुनिया भर में विरोध हुआ. अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने क्रीमिया पर रूस के दावे को मान्यता देने से इनकार कर दिया, हालांकि बहुत से देश नहीं मानते कि निकट भविष्य में रूस क्रीमिया को वापस देगा.
तस्वीर: Sergei Malgavko/Tass/dpa/picture alliance
पूर्वी यूक्रेन में संघर्ष
क्रीमिया के कब्जे के बाद रूसी समर्थित अलगाववादियों और यूक्रेनी सेनाओं के बीच भड़की लड़ाई आज भी जारी है. पिछले ही दिनों रूस ने सीमा पर दसियों हजार सैनिकों को इकट्ठा कर पश्चिमी देशों में सुरक्षा चिंता पैदा कर दी थी. रूस का कहना था कि यह सामान्य सैनिक अभ्यास है.
तस्वीर: Armed Forces of Ukraine/AA/picture alliance
जासूसी खेल
रूस-अमेरिका संबंधों में रूस में कैद दो पूर्व-अमेरिकी नौसैनिकों का मामला भी तल्खी पैदा कर रहा है. ट्रेवर रीड (चित्र में) को 2020 में मास्को में पुलिस अधिकारियों पर हमला करने के लिए दोषी ठहराया गया था. 51 वर्षीय पॉल व्हेलन को जासूसी का दोषी ठहराया गया था.
तस्वीर: Reuters/T. Makeyeva
बेलारूस की कार्रवाई
बेसारूस के ताजा हालात रूस और अमेरिका के बीच विवाद का ताजा कारण हैं. पुतिन ने बेलारूस के शासक अलेक्सांडर लुकाशेंको का समर्थन किया है. वे पिछले 27 साल से सत्ता में हैं. हाल में एक यात्री विमान को उतार सरकार विरोधी रमन प्रतासेविच की गिरफ्तारी से भी पश्चिम नाराज है.
तस्वीर: Beata Zawrzel/NurPhoto/picture alliance
नॉर्ड स्ट्रीम 2
अमेरिका नॉर्ड स्ट्रीम 2 पाइपलाइन को भू-राजनीतिक सुरक्षा खतरे के तौर पर देखता है और उसका विरोध कर रहा है. इस पाइपलाइन के बन जाने से रूस से जर्मनी को प्राकृतिक गैस की आपूर्ति दोगुनी हो जाएगी. पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप इस पाइपलाइन के घनघोर विरोधी थे, लेकिन बाइडेन ने समझौता का रवैया अपनाया है.