सदियों से इंसान बीमारियों के इलाज के लिए कुदरती चीजों का इस्तेमाल करते हैं. आधुनिक मेडिकल साइंस में भी प्राकृतिक तत्वों से कई दवाएं बनाई जाती रही हैं. इनमें एंटीबायोटिक, पेनकिलर और यहां तक कि कैंसर की दवाएं भी शामिल हैं. लेकिन अब तेजी से खत्म हो रही जैव विविधता के चलते भविष्य में इन दवाओं का बनना मुश्किल होता जाएगा. देखिए, लुप्त होती जैव विविधता हमारी सेहत के लिए कितनी खतरनाक हो सकती है.