आप भी अपना वजन कम करना चाहते हैं लेकिन ना कसरत करने की फुर्सत है और ना ही डायटिंग की इच्छा, तो पढ़िए..
तस्वीर: Fotolia/runzelkorn
च्युइंग गम चबाएं
अधिकतर लोग बिस्किट, नमकीन इत्यादि छोटी मोटी चीजें इसलिए नहीं खाते कि भूख लगी है, बल्कि इसलिए कि कुछ चबाते रहना चाहते हैं. च्युइंग गम चबाने से ऐसा करने की आदत कम हो सकती है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
कॉफी पिएं
कॉफी पीने से खाना जल्दी पचता है और इससे अधिक कैलोरी जलती है. तीन घंटे के लिए तो कॉफी मदद कर ही सकती है. अगर कॉफी पसंद नहीं, तो चाय पिएं. कॉफी पर और जानकारी के लिए तस्वीर के नीचे दिए गए "और+" पर क्लिक करें.
तस्वीर: Colourbox
तनाव से बचें
शोध बताते हैं कि तनाव में रहने वाली महिलाओं को मोटापे की समस्या ज्यादा होती है. एक शोध में पाया गया कि शांत स्वभाव वाली महिलाएं अन्य की तुलना में प्रतिदिन 104 कैलोरी अधिक जला पाती हैं.
तस्वीर: Fotolia/The Photos
पैरों का थिरकना..
भी फायदेमंद होता है. जब संगीत सुनें, तो धुन पर पैर थिरकाना ना भूलें. इससे जिम में कसरत करने जितनी तो नहीं, लेकिन कुछ कैलोरी तो जरूर जलेंगी.
तस्वीर: colourbox
बस 10 मिनट
आलस के कारण आप हर दिन एक घंटा कसरत को नहीं दे सकते, लेकिन दस मिनट तो निकाल ही सकते हैं. महज दस मिनट की गयी सैर एक घंटे तक कैलोरी जलाने में मदद देती है.
तस्वीर: Fotolia/blas
बॉल पर बैठें
अगर आप दिन भर दफ्तर में कंप्यूटर के सामने बैठे रहते हैं, तो एक स्टेबिलिटी बॉल खरीद लें. कुर्सी पर बैठने की तुलना में स्टेबिलिटी बॉल पर बैठने से दिन भर में 260 कैलोरी तक जल सकती हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/M. Schönherr
मसालेदार खाना
मसाले ना केवल खाने के स्वाद को बढ़ाते हैं, बल्कि शरीर की पाचन शक्ति को भी 23 फीसदी तक बेहतर बनाते हैं. चर्बी घटाने के और तरीकों के लिए तस्वीर के नीचे दिए गए "और+" पर क्लिक करें.