1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कोरोना, फ्लू या जुकाम - ऐसे करें अंतर

९ मार्च २०२०

खांसी, जुकाम, गले में दर्द और बुखार. वायरल बीमारियों की शुरुआत ऐसे ही होती है. लेकिन कैसे तय करें कि सामान्य सा फ्लू हुआ है या फिर ये लक्षण कोरोना के हैं?

Schutz vor Virus
तस्वीर: drubig-photo/Fotolia

हर वायरल इंफेक्शन एक जैसा नहीं होता, फिर भले ही आप उसमें अंतर ना कर पा रहे हों. सबसे आम होता है जुकाम जिसे अंग्रेजी में कॉमन कोल्ड कहा जाता है. इसके बाद है इन्फ्लुएंजा जिसे छोटा कर फ्लू का नाम दिया गया है. और फिर है नॉवल कोरोना वायरस का संक्रमण जिसे कोविड-19 का नाम दिया गया है. नॉवल कोरोना वायरस के शुरुआती लक्षण बहुत हद तक जुकाम या फ्लू जैसे ही होते हैं.

ये यकीनन कोरोना वायरस के लक्षण हैं:

- बुखार

- सूखी खांसी

- सांस लेने में तकलीफ

- मांसपेशियों में दर्द

- थकान

ये कोरोना वायरस के लक्षण हो सकते हैं:

- बलगम बनना

- बलगम में खून आना

- सिर दर्द

-  दस्त

ये कोरोना वायरस के लक्षण नहीं हैं:

- बहती नाक

- गले में खराश

बहती नाक और गले में खराश का मतलब है कि आपको फ्लू या कॉमन कोल्ड हुआ है. इन बीमारियों में हमारी श्वसन प्रणाली यानी रेस्पिरेटरी सिस्टम का ऊपरी हिस्सा संक्रमित होता है. जबकि कोविड-19 के मामले में श्वसन प्रणाली का निचला हिस्सा प्रभावित होता है. ऐसे में सूखी खांसी होती है, सांस लेने में तकलीफ होती है और निमोनिया हो सकता है.

खांसी के दौरान मुंह से निकली बूंदों से फैलता है कोरोना वायरसतस्वीर: picture alliance/empics

जरूरी नहीं कि लक्षण दिखें

अब तक हुए मामलों के रिकॉर्ड दिखाते हैं कि ज्यादातर संक्रमित लोगों में शुरुआत में कोई लक्षण नहीं देखे गए. जर्मनी के रॉबर्ट कॉख इंस्टीट्यूट के अनुसार इस वायरस का इन्क्यूबेशन पीरियड 14 दिन का होता है. इन्क्यूबेशन पीरियड उस अवधि को कहते हैं जिसमें संक्रमण के बाद बीमारी के लक्षण दिखने शुरू होते हैं.

अगर आपको संदेह है तो आपको डॉक्टर से बात करनी चाहिए. एक आसान से टेस्ट के जरिए पता किया जा सकता है कि आप नॉवल कोरोना वायरस से संक्रमित हैं या नहीं.

जुकाम और फ्लू में भी फर्क 

कई बार डॉक्टरों के लिए भी यह पता लगाना मुश्किल होता है कि मरीज को इन्फ्लुएंजा हुआ है, कॉमन कोल्ड या फिर कुछ और. कॉमन कोल्ड में ज्यादातर लोगों के गले में खराश होती है, फिर नाक बहने लगती है और उसके बाद खांसी शुरू होती है. इसके अलावा सिर में दर्द और बुखार कई दिनों तक पीछा नहीं छोड़ते और मरीज कमजोर महसूस करने लगता है.

इससे अलग फ्लू या फिर इन्फ्लुएंजा में सब कुछ एक ही साथ हो जाता है. इसमें सिर के साथ साथ मांसपेशियों में भी दर्द होता है. सूखी खांसी होती है और गला बैठ जाता है, गले में बुरी तरह दर्द होता है और बुखार 105 डिग्री तक हो सकता है. एक बार बुखार आ जाए तो कंपन भी उठने लगती है. ऐसे में आप इतना थका हुआ महसूस करते हैं कि बिस्तर से बाहर निकलने की हिम्मत ही नहीं होती. भूख भी नहीं लगती और घंटों नींद आती हैं.

कॉमन कोल्ड कुछ ही दिनों में ठीक हो जाता है और एक हफ्ते बाद तो सारे ही लक्षण गायब हो जाते हैं. वहीं फ्लू (इन्फ्लुएंजा) लंबा वक्त लेता है. एक हफ्ते तक तो आप बिस्तर से ही नहीं निकल पाते हैं. पूरे लक्षण जाने में और फिर से चुस्त दुरुस्त होने में कई हफ्ते लग जाते हैं.

जर्मनी में लोगों को फ्लू के खिलाफ सालाना टीका लेने की हिदायत दी जाती है. खास कर उन लोगों को जिन पर फ्लू होने का ज्यादा खतरा है. मिसाल के तौर पर 60 की उम्र से ज्यादा वाले लोग, किसी लंबी बीमारी से जूझ रहे लोग, गर्भवती महिलाएं और नर्सिंग होम या अस्पतालों में काम करने वाले लोग.

कोरोना वायरस से बचने के लिए क्या "ना" करें 

एंटीबायोटिक से फायदा?

अधिकतर जुकाम या फ्लू वायरस के कारण होते हैं, इसलिए एंटीबायोटिक इन पर असरदार नहीं होते क्योंकि एंटीबायोटिक सिर्फ बैक्टीरिया पर वार कर सकते हैं. पेनिसिलीन जैसी ये दवाएं बैक्टीरिया की कोशिका की दीवार पर हमला करती हैं. ऐसे में बैक्टीरिया जिंदा नहीं रह पाता और बीमारी दूर हो जाती है. लेकिन वायरल इंफेक्शन के दौरान भी कई बार एंटीबायोटिक का इस्तेमाल किया जाता है.

ऐसा तब जब वायरस के कारण शरीर का इम्यून सिस्टम इतना कमजोर हो चुका हो कि बैक्टीरिया भी शरीर पर हमला करने में कामयाब होने लगें.  कई बार कुछ ऐसी बीमारियां भी हो जाती हैं जो हमेशा के लिए शरीर के अंगों को नुकसान पहुंचाती हैं. ऐसे में टॉनसिलाइटिस से लेकर निमोनिया और मेनिंगनाइटिस तक अलग अलग तरह के असर हो सकते हैं. इसलिए एंटीबायोटिक लेना जरूरी हो जाता है.

क्या मास्क बचाएगा?

नहीं. वायरस हवा से नहीं फैलते. और खास कर जिस नॉवल कोरोना वायरस की अभी बात हो रही है वह हवा में नहीं रहता, बल्कि वह खांसी के दौरान मुंह से निकली बूंदों से फैलता है. इसलिए सबसे जरूरी है कि संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाई जाए. यही वजह है कि बार बार और अच्छी तरह हाथ धोने की हिदायत दी जा रही है. और भी अच्छा होगा अगर हाथ धोने के बाद टिशू पेपर से हाथ पोंछ कर उसे फेंक दिया जाए. संक्रमित व्यक्ति का तौलिया इस्तेमाल करने से भी वायरस आप तक पहुंच सकता है.

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

कैसे बचें वायरस के खतरा से?

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें