1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

क्या विकास का काम चीन के लोगों की जान ले रहा है

१४ जनवरी २०२०

उत्तर पश्चिम चीन में अचानक सड़क धंसने से एक चलती बस इसमें समा गई. हादमें में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग अब भी गायब बताए जा रहे हैं. रास्ते पर पैदल चल रहे लोग भी हादसे का शिकार हो गए.

China Unglück l Bergungsarbeiten - Bus fällt in ein Straßenloch in Xining
तस्वीर: Getty Images/AFP/Str

चीन में लगातार हो रहे निर्माण और विकास के कामों का खामियाजा आम लोगों को अलग अलग मौकों पर भुगतना पड़ रहा है. हाल ही में इसका ताजा उदाहरण बना चीन के चिंगहाई  प्रांत की राजधानी शिनिंग में देर शाम हुआ सड़क हादसा. इस घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें बस सड़क पर बने गड्ढे से बचने की कोशिश में हवा में उछलती हुई सड़क के अंदर समा जाती है. 

सरकारी मीडिया पर जारी वीडियो को देखने पर ऐसा लग रहा है जैसे लोग और बस इस सिंक होल में गायब हो गए हों. समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक बस के गड्ढे में गिरने के बाद लोगों ने जोरदार विस्फोट सुना. सरकारी समाचार एजेंसी शिंहुआ के मुताबिक एक हजार लोगों और 30 वाहनों की मदद से राहत और बचाव का काम किया जा रहा है. सड़क के बीच में ऐसा गहरा और बड़ा गड्ढा बना कैसे इसकी जांच के आदेश सरकार ने दे दिए हैं. चीन के सरकारी प्रसारक सीजीटीएन ने वीडियो फुटेज जारी किया है जिसमें बचावकर्मी एक शख्स को गड्ढे से बाहर निकालने की कोशिश में जुटे दिख रहे हैं.

एक मंजिला मकान जितना गहरा गड्ढा 
यह हादसा एक अस्पताल के बाहर हुआ. इसमें सड़क का एक बड़ा हिस्सा देखते ही देखते धंस गया और सड़क में 80 वर्ग मीटर का गड्ढा हो गया. 10 मीटर गहरा यह गड्ढा उतना ही बड़ा है जितना कोई एक मंजिला मकान होगा. शिंहुआ ने आपातकालीन प्रबंधन अधिकारी का हवाला देते हुए बताया कि 16 घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है, जिनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

तस्वीर: Getty Images/AFP/Str


कुछ खबरों में 10 लोगों के लापता होने की बात कही जा रही थी, लेकिन शिंहुआ के मुताबिक सिर्फ चार लोग ही अब तक लापता हैं. यह कोई पहला मामला नहीं है जब चीन में ऐसा सड़क हादसा हुआ हो. चीन के हेनान प्रांत में 2016 में तीन लोगों की इसी तरह गड्ढे में गिरने से मौत हो गई थी. उस वक्त भी सड़क का एक हिस्सा राहगीरों को निगल गया था. 2013 में भी शेन्जेन के औद्योगिक क्षेत्र के बाहर सड़क पर 10 मीटर का गड्ढा होने की वजह से पांच लोगों की मौत हो गई थी. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बारिश के कारण सड़क के नीचे पाइप लाइन टूटने की वजह से यह हादसा हुआ है. 

एसबी/आरपी (एएफपी)

_______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें