1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान: इमरान खान मजबूत स्थिति में

६ जुलाई २०१८

पाकिस्तान में 25 जुलाई को होने वाले आम चुनाव से पहले पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की पार्टी मजबूत स्थिति में दिख रही है. चुनावी सर्वे उनकी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता के संकेत देते हैं.

Bildergalerie Cricket Imran Khan Politik
तस्वीर: Getty Images

एक ताजा सर्वे में इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी को पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पीएमएल (एन) से आगे बताया गया है जबकि एक अन्य सर्वे के मुताबिक वह पीएमएल (एन) से सिर्फ थोड़ा ही पीछे हैं.

पल्स कंसल्टेंट के राष्ट्रव्यापी सर्वे में हिस्सा लेने वालों में 30 प्रतिशत लोगों ने इमरान खान के हक में अपनी राय जाहिर की है जबकि 27 प्रतिशत लोगों ने अपनी पसंद पीएमएल (एन) को बताया है. बिलावल भुट्टो के नेतृत्व में चुनावी मैदान में उतरी पाकिस्तान पीपल्स पार्टी को सर्वे में सिर्फ 17 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिला.

इससे पहले गैलप पाकिस्तान ने भी चुनाव से पहले देश की नब्ज जानने के लिए एक सर्वे कराया. इसमें 26 प्रतिशत लोकप्रियता के साथ पीएमएल (एन) को सबसे आगे बताया गया है जबकि पीटीआई को 25 और पीपीपी को 16 प्रतिशत लोगों ने अपनी पसंद बताया.

पाकिस्तान में पार्टियां सत्ता की दौड़ में हैं

इन दोनों में से हर एक सर्वे में लगभग तीन हजार लोगों ने भाग लिया. इनसे संकेत मिलता है कि इमरान खान की लोकप्रियता बढ़ रही है. पीएमएल (एन) के समर्थकों में ऐसे लोगों की तादाद भी अच्छी खासी है जिन्होंने अभी तक तय नहीं किया है कि इस बार उनका वोट किसे जाएगा.

बहरहाल भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरी और पाकिस्तानी सेना से टकराव लेने वाली पीएनएल (एन) से नाराज लोग इमरान खान की तरफ जा रहे हैं, जो भ्रष्टाचार को बड़ा मुद्दा बना रहे हैं.

नवाज शरीफ को पिछले साल भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण न सिर्फ प्रधानमंत्री पद गंवाना पड़ा बल्कि उन्हें चुनाव लड़ने से भी अयोग्य करार दे दिया गया है. ऐसे में इमरान खान इस चुनाव को अपने लिए बड़ा मौका मान रहे हैं.

वहीं नवाज शरीफ का आरोप है कि सेना और अदालतों ने उन्हें सत्ता से बाहर रखने के लिए मिल कर षडयंत्र किया है और वे इमरान खान को सत्ता में लाना चाहते हैं. इस तरह के आरोपों को इमरान खान, पाकिस्तानी सेना और न्यायपालिका सभी ने खारिज किया है.

एके/आईबी (रॉयटर्स)

जानिए पाकिस्तान की पूरी कहानी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें