बढ़ती आबादी और जलवायु परिवर्तन के कारण दुनिया भर में पानी की कमी हो रही है. शोधकर्ताओं का कहना है गरीब देशों में इस कमी को भूजल से दूर किया जा सकता है लेकिन इसका इस्तेमाल सही ढंग और समझदारी से किया जाना चाहिए.
विज्ञापन
वॉटरएड, अर्थवॉच और डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के लिए शोध करने वाले जूड कॉबिंग कहते हैं, "यह बड़ी मात्रा में क्षमता वाला एक संसाधन है." भारत, बांग्लादेश, नेपाल, नाइजीरिया और घाना में भूजल का प्रबंधन कैसे किया जाता है इस पर कॉबिंग ने शोध किया है. जल विशेषज्ञ कहते हैं कि इस बात की जानकारी बहुत कम है कि भूजल कितना उपलब्ध है, खास कर स्थानीय स्तर पर. साथ ही स्थानीय एजेंसियों और सरकार के बीच तालमेल की कमी के कारण लोगों तक पानी प्रभावी ढंग से नहीं पहुंच पा रहा है. कॉबिंग कहते हैं, "हम उसी चीज को महत्व देते हैं जो दिखता है, जो नहीं दिखता उसका महत्व नहीं है."
कॉबिंग ने उल्लेख किया कि जल योजनाकर्ता और सरकारी अधिकारी जो अक्सर दिखने वाले जल पर ही ध्यान देते हैं उनमें यह एक तरह से "सिजोफ्रेनिया" पैदा कर सकता है. वैज्ञानिकों का अनुमान है पृथ्वी के ताजा पानी का संग्रह करीब 30 फीसदी भूजल करता है. तुलना के तौर पर सतह के स्रोत जैसे तालाब, नदी, झील, मिट्टी, पेड़ और वातावरण से करे तो सिर्फ 0.4 फीसदी ही वैश्विक ताजा जल मिल पाता है.
दुनिया के कई भागों में जमीन से बेहिसाब पानी खींचा जा रहा है. इनमें पश्चिमी अमेरिकी और उत्तरी चीन भी शामिल है, जिस वजह से जमीन के भीतर जलीय चट्टान सूख रहे हैं. लेकिन कुछ स्थानों पर-विशेष रूप से उप-सहारा अफ्रीका में विशाल भूजल उपलब्ध है और इसको अभी छेड़ा नहीं गया है. इस रिपोर्ट में कहा है कि जलवायु परिवर्तन और अन्य तरह की समस्या से जूझ रहे समुदायों की मदद इन स्रोतों से जा सकती है. शोध में कहा गया है कि अन्य जगह जहां भूजल का संकट है वहां सही से प्रबंधन की जरूरत है ताकि भूजल खत्म समाप्त ना हो पाए.
हर साल सिर्फ 8 फीसदी जल को नैचुरल रिचार्ज की मदद से धरती के भीतर पहुंचाया जा सकता है. यह शोध कहता है कि पहले से ही बिगड़ते सूखे और सतह के पानी की कमी के कारण भूमि से जल निकालने के नए नए तरीके लोग अपना रहे हैं.
सुरक्षित पानी
बांग्लादेश के ग्रामीण इलाकों में पंपों के माध्यम से सुरक्षित भूजल सप्लाई किया जा सकता है. लेकिन इसको सुनिश्चित करने के लिए बिजली आपूर्ति के साथ आर्सेनिक युक्त पानी के ट्रीटमेंट की जरूरत है.जलवायु परिवर्तन अनुकूलन में अग्रणी बांग्लादेश ने जलवायु जोखिमों से निपटने में बड़ी प्रगति हासिल की है और आर्सेनिक पानी एक बड़ी आबादी को प्रभावित करता है. दशकों से बांग्लादेश इस चुनौती से निपटता आया है.
कॉबिंग कहते हैं कि हालांकि भारत में एक "अपेक्षाकृत प्रगतिशील" भूजल प्रबंधन प्रणाली है जो सालाना आंकड़े तैयार करती है और यह भी बताती है कि पानी की उपलब्धता और गुणवत्ता कैसी है. साथ ही प्रबंधन प्रणाली भूजल को रिचार्ज करने के प्रयासों का समन्वय करती है.
शोधकर्ताओं का कहना है कि भूजल को समझने के लिए बेहतर समझ और प्रयास नहीं विकसित किए जाते हैं तो भविष्य खतरे से भरा नजर आता है. उनके मुताबिक इस महत्वपूर्ण संसाधन को सुरक्षित रखा जाए और जलवायु परिवर्तन के अनुकूलन रणनीतियों का पालन किया जाना चाहिए.
नदियां करोड़ों लोगों के लिए पानी और पोषक तत्वों का सबसे जरूरी स्रोत हैं लेकिन गर्म होती जलवायु इस कमजोर पड़ते जलतंत्र को नुकसान पहुंचा रही है.
तस्वीर: AFP/Rammb/Noaa/Nesdis
जल ही जीवन है
पृथ्वी पर मौजूद पानी का सबसे बड़ा भंडार सागरों में हैं. पानी का एक बहुत छोटा हिस्सा ही धरती पर नदियों के रूप में बहता है. नदियों का यह पानी ना हुआ तो झील और दूसरी गीली जमीनें भी सूख जाएंगी. जलवायु परिवर्तन के साथ यह समस्या गंभीर होती जा रही है. इससे इंसानों और दूसरे जीवों को एक समान खतरा है.
तस्वीर: picture-alliance/APA/B. Gindl
कई दशकों से हो रहा है जलवायु परिवर्तन
जलवायु परिवर्तन कोई नई बात नहीं है. तस्वीर में लेक चाड की 1963, 1973, 1987 और 1997 की स्थिति दिख रही है. बीते 60 सालों में यह करीब 25,000 वर्ग किलोमीटर से घट कर महज 2,000 वर्ग किलोमीटर रह गया है. लंबे समय तक सिंचाई के लिए बने बांधों को इसका कारण माना गया. रिसर्चरों ने पता लगाया है कि इसके पानी में कमी तापमान में उतार चढ़ाव की वजह से है जिसने यहां की अहम नदी कोमादुगु योब को बहुत प्रभावित किया है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/NASA
जैव विविधता और भोजन की कमी
लेक चाड इस बात का सटीक उदाहरण है कि जलवायु परिवर्तन कैसे लोगों को खाना और पानी के नए स्रोत की खोज के लिए विवश कर रहा है. इस इलाके में किसानों और मवेशियों के संसाधनों वाले इलाके की ओर जाने की वजह से तनाव को बढ़ते देखा है. दूसरे महाद्वीपों में भी जलवायु परिवर्तन का असर गर्म होते पानी में मछलियों की घटती तादाद नदी में कम होते पानी के रूप में दिखा है.
तस्वीर: picture alliance/dpa/AP Photo/R. F. Bukaty
यूरोप झेल रहा है आंच
इनमें से एक जगह यूरोप है. 2018 की गर्मियों में यहां की विशाल और ताकवर नदी राइन की धार कुंद हो गई और उसका तापामान बढ़ कर 30 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. सिर्फ इतना ही नहीं सूखे की वजह से हरा भरी दिखने वाली नदी जो बरसात के मौसम में बहुत कम जीवों का ही घर रह गई. यूरोप के सबसे बड़े नदी जलमार्ग में इतनी जगह नहीं थी कि एक बार में एक से ज्यादा जहाजों को रास्ता दे सके.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/F. Gambarini
पिघल रहे हैं ग्लेशियर
दुनिया के दूसरे इलाके भी ग्लेशियर जैसे पानी के भरोसेमंद स्रोतों को घटते हुए देख रहे हैं. ग्लेशियरों को भारी मात्रा में बर्फ का संग्रह करने के लिए पानी के टावर के रूप में भी जाना जाता है और ये दुनिया में करीब 2 अरब लोगों के लिए पानी का स्रोत हैं. जानकारों को डर है कि तस्वीर में दिख रहा हिमालय अपने एक तिहाई ग्लेशियर इस सदी के अंत तक खो देगा.
तस्वीर: DW/Catherine Davison
हिमालय पर आश्रित दक्षिण एशिया
तस्वीरों में दिख रहे सिंधु नदी बेसिन के किसान कपास और चावल के लिए पूरी तरह हिमालय के ग्लेशियरों के पिघलने पर आश्रित हैं. ये दक्षिण एशिया में बड़े रिवर बेसिन का हिस्सा हैं जिनमें गंगा और ब्रह्मपुत्र जैसी नदियां शामिल हैं. कुल मिला कर सिर्फ इन तीन नदियों से 12.9 करोड़ किसानों और 90 करोड़ लोगों को पानी मिलता है.
तस्वीर: Imago/Aurora
जंगल की आग भी नदियों के लिए बुरी
धरती पर जंगल की आग अभूतपूर्व तरीके से फैलती जा रही है. तस्वीरों में दिख रहे ऑस्ट्रेलिया की आग जैसी घटनाएं जलवायु परिवर्तन का एक और असर दिखाती हैं. यह आग ऑस्ट्रेलिया के सबसे अहम जल स्रोत मर्रे डार्लिंग वॉटर बेसिन के लिए जहरीली साबित हो सकती है. हवा के साथ उड़ कर आई राख नदियों में समा गई और 26 लाख ऑस्ट्रेलियाई लोगों के लिए पानी को जहरीला बना गई. नदियों में रहने वाले जीवों की तो बात ही मत पूछिए.
तस्वीर: Reuters/Maxar Technologies
काई और डेड जोन
जंगल की आग से उड़ी राख ही नदियों का गला नहीं घोटती है. अमेरिका में हुई भारी बरसात के कारण खेतों से निकले प्रदूषक बह कर नदियों में जा मिले. उसके बाद वे वहां से खुले सागर में पहुंच गए. तस्वीर में जो आप काई जमी देख रहे हैं वह न्यूयॉर्क के तट पर दिखा एक और बुरा असर है. दूसरा बुरा असर है डेड जोन यानी प्रदूषण के कारण ऑक्सीजन से रहित पानी.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/NASA
ज्यादा बरसात हमेशा अच्छी नहीं
वास्तव में नाइट्रोजन का प्रदूषण मिसिसीपी नदी के लिए भी एक बड़ी समस्या बन गया जो कई अमेरिकी राज्यों से गुजरती है. बाढ़ के पानी में भारी मात्रा में बह कर आई नाइट्रोजन के अलावा शक्तिशाली चक्रवातों के कारण भी नदियों की जमीन बुरी तरह प्रभावित हो रही है और उनका सुरक्षा कवच टूट रहा है.