बड़े बड़े सपनों को पंख दे रहा है इस गांव का यूट्यूब चैनल
२१ अक्टूबर २०२२
सस्ते इंटरनेट और अपनी रचनात्मक शक्ति की बदौलत भारत के गांव गांव में लोग यूट्यूब चैनल चला रहे हैं. चैनल लोकप्रिय होने से गांववालों की कमाई तो हो ही रही है लेकिन यह शुरुआत उन्हें बड़े सपने देखने का एक मौका भी दे रही है.
विज्ञापन
छत्तीसगढ़ के तुलसी गांव में एक गुलाबी टी शर्ट और काली टोपी पहने एक आदमी एक बैलगाड़ी पर घास के ढेर के आगे बैठा है. बैलगाड़ी गांव की धूल भरी सड़कों से गुजर रही है, तभी अचानक वह व्यक्ति एक कैमरे के आगे एक रैप गाना गाने लगता है.
ये जो हिप-हॉप वीडियो उसने अभी अभी बनाया ये बॉलीवुड से प्रेरित लेकिन घर पर ही बने उन कई वीडियो में से एक है जिन्हें उसके गांव के अपने यूट्यूब चैनल के लिए बनाया गया है. "बीइंग छत्तीसगढ़िया" चैनल पर 200 से ज्यादा वीडियो हैं और उसके करीब 1,20,000 सब्सक्राइबर हैं.
चैनल को ज्ञानेंद्र शुक्ला और जय वर्मा ने यूट्यूब पर पहले से मौजूद कई वीडियो से प्रेरित हो कर 2018 में शुरू किया था. और अब यह चैनल उनके लिए इतना जरूरी हो गया है कि उसे मैनेज करने के लिए दोनों ने अपनी अपनी नौकरियां छोड़ दी हैं.
विज्ञापन
तालाबंदी का असर
2020 में जब कोविड-19 महामारी की वजह से लगाई गई तालाबंदी ने कइयों का रोजगार छीन लिया तो उस समय गांव के कई लोग इस चैनल के काम में शामिल हुए. और अब आलम यह है कि गांव की करीब एक-तिहाई आबादी यूट्यूब के लिए कंटेंट बनाने के किसी न किसी काम में लगी हुई है. कोई एक्टिंग कर रहा है तो कोई पोस्ट-प्रोडक्शन.
32 वर्षीय शुक्ला कहते हैं, "शुरू में तो हमें कुछ समझ नहीं आ रहा था कि किस तरह के वीडियो बनाएं और कैसे बनाएं. हमने मोबाइल फोन से शूट और एडिट करना शुरू किया लेकिन हमें बाद में लगा कि हमें अपग्रेड कर लेना चाहिए."
अब ये लोग हर महीने दो से तीन वीडियो बनाते हैं, जिनमें कॉमेडी से लेकर एक्शन-ड्रामा और छोटे शैक्षणिक वीडियो से लेकर म्यूजिक वीडियो तक शामिल हैं. चैनल की बदौलत ये लोग यूट्यूब से हर महीने करीब 40,000 रुपये कमा रहे हैं. इससे पहले अपनी नौकरियों में दोनों हर महीने 15,000 रुपये ही कमा पा रहे थे.
यूट्यूब की कमाई से संवरा गरीब गांव
02:38
यूट्यूब की वेबसाइट के मुताबिक कंपनी उन्हीं चैनलों को चलाने वालों को पैसे देती है जिनके कम से 1,000 सब्सक्राइबर हों और 12 महीनों की अवधि में उनके वीडियो को कम से कम कुल 4,000 घंटों तक देखा गया हो.
सपनों की उड़ान
लेकिन अधिकांश पैसा प्रोडक्शन के सामान को अपग्रेड करने में खर्च हो जाता है और सिर्फ कुछ ही लोकप्रिय अभिनेताओं को उनके काम के लिए पैसे मिल पाते हैं. बाकी लोग अपने खाली समय में अपनी सेवाएं निशुल्क देते हैं क्योंकि या तो उन्हें खुद को स्क्रीन पर देखना पसंद है या उन्हें अभिनय से प्रेम है.
24 साल की पिंकी साहू इस चैनल के वीडियो का एक लोकप्रिय चेहरा हैं. वो कहती हैं, "मुझे अभिनेत्री बनना है. मैं कोशिश करते रहना चाहती हूं...हां, अगर मुझे मौका मिले तो मैं जरूर बॉलीवुड जाना चाहूंगी."
अभिनेता अलग अलग उम्र के हैं. नन्हे मुन्नों से लेकर 80 साल की दादियां भी अभिनय कर रही हैं. लेकिन यह चैनल कुछ लोगों को बड़े सपने देखने का मौका दे रहा है - वो सपने जो इस छोटे से गांव की सीमा से बाहर तक फैले हैं.
30 साल के वर्मा कहते हैं, "हम चाहते हैं कि हमें सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया जाने."
सीके/एए (रॉयटर्स)
नौ साल के बच्चे ने यूट्यूब से कमाए तीन करोड़ डॉलर
दुनिया भर में कई लोग यूट्यूब से मोटी कमाई कर रहे हैं. एक नजर यूट्यूब से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले 10 लोगों पर.
तस्वीर: youtube.com/Ryan's World
10. जेफ्री स्टार (1.5 करोड़ डॉलर)
इस ब्यूटी स्टार के 1.69 करोड़ सब्सक्राइबर हैं. जून 2019 से जून 2020 के दौरान उनके चैनल को कुल 60 करोड़ व्यूज मिले और इस दौरान उनकी कमाई डेढ़ करोड़ डॉलर रही.
तस्वीर: CA Photo/Newscom/picture alliance
9. डेविड डोब्रिक (1.55 करोड़ डॉलर)
24 साल के डोब्रिक अपने देखने वालों को हंसाने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. उनके चैनल पर अभी 1.8 करोड़ सब्सक्राइबर हैं और जून 2019 से जून 2020 तो उनके चैनल को 2.7 अरब व्यूज मिले. इससे उन्हें 1.55 करोड़ डॉलर की कमाई हुई.
तस्वीर: Dave Safley/ZUMA/picture alliance
8. ब्लिपी, स्टेविन जॉन (1.7 करोड़ डॉलर)
32 साल के जॉन ने 2014 में अपने चैनल की शुरुआत की और वे बच्चों के लिए वीडियो बनाते हैं. एक साल के भीतर यूट्यूब से उन्हें 1.7 करोड़ डॉलर की कमाई हुई. उनके चैनल पर अभी 2.74 करोड़ सब्सक्राइबर हैं.
तस्वीर: youtube.com/Blippi
7. नास्त्या (1.85 करोड़ डॉलर)
यूट्यूब से कमाई करने वाले टॉप 10 लोगों में सातवें नंबर रूस की छह साल की अनास्तासिया है. उसने 1.85 करोड़ डॉलर कमाए. 6.6 करोड़ सब्सक्राइबर वाले उसके चैनल को 39 अरब व्यूज मिले.
तस्वीर: youtube.com/Like Nastya
6. प्रेस्टन आर्सेमेंट (1.9 करोड़ डॉलर)
26 साल के प्रेस्टन एक गेमर हैं और उनके चैनल पर अभी 3.34 करोड़ सब्सक्राइबर हैं. जून 2019 से जून 2020 के बीच उनके चैनल को 3.3 अरब व्यूज और 1.9 करोड़ डॉलर बतौर आमदनी हुई.
तस्वीर: youtube.com/Preston
5. मार्कीप्लायर (1.95 करोड़ डॉलर)
इस चैनल को मार्क फिशबाख चलाते हैं. वह भी गेमर हैं और आठ साल से वीडियो बना रहे हैं. जून 2019 से जून 2020 के बीच उनके चैनल को 3.1 अरब व्यूज मिले. उनकी आमदनी इस दौरान 2.78 करोड़ डॉलर रही.
तस्वीर: Ethan Miller/Getty Images/AFP
4. रेट एंड लिंक (2 करोड़ डॉलर)
रेट और लिंक लंबे समय से यूट्यूब के स्टार हैं. उनके चैनल ने एक साल में 1.9 अरब व्यूज के साथ 4.18 करोड़ डॉलर की कमाई की. अभी उनके चैनल पर 4.18 करोड़ सब्सक्राइबर हैं.
तस्वीर: Frederick M. Brown/Getty Images/AFP
3. डूड परफेक्ट (2.3 करोड़ डॉलर)
पांच लोग मिलकर इस चैनल को चलाते हैं. उनके वीडियो बहुत मनोरंजक होते हैं, जिन्हें एक साल में 2.77 अरब व्यूज मिले. उनके पास अभी 5.75 करोड़ सब्सक्राइबर हैं और उन्हें 2.3 करोड़ डॉलर की कमाई हुई.
तस्वीर: Photoshot/picture alliance
2. मिस्टर बीस्ट (2.4 करोड़ डॉलर)
इस चैनल को जिम्मी डोनाल्डसन अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर चलाते हैं. वे अलग अलग तरह के चैलेंज वाले वीडियो बनाते हैं. जून 2019 से जून 2020 के बीच उनके चैनल को 3 अरब व्यूज और 2.4 करोड़ डॉलर मिले. अभी उनके सब्सक्राइबरों का आंकड़ा 4.87 करोड़ है.
तस्वीर: youtube.com/MrBeast
1. रियान काजी (2.95 करोड़ डॉलर)
कमाई के मामले में सबसे बड़ा यूट्यूब स्टार नौ साल का रियान काजी है. वह आम तौर पर खिलौने के रिव्यू करता है. उसके चैनल पर 4.17 करोड़ सब्सक्राइबर हैं. जून 2010 से जून 2020 तक उसके चैनल को 12.2 अरब व्यूज मिले. इस दौरान उसे हुई 2.95 करोड़ डॉलर की कमाई को भारत रुपये में बदलें तो लगभग 2.1 अरब रुपये होते हैं. (स्रोत: फोर्ब्स)