अमेरिका ने 'एक्स' लिंग के साथ पहला पासपोर्ट जारी किया
२८ अक्टूबर २०२१
अमेरिकी विदेश विभाग ने घोषणा की कि उसने लिंग के लिए "एक्स" वाला पहला पासपोर्ट जारी किया है. एलजीबीटीक्यू अधिकारों के लिए विदेश विभाग के विशेष दूत ने कहा कि यह कदम "जीवित वास्तविकता" के अनुरूप है.
विज्ञापन
अमेरिकी विदेश विभाग ने 28 अक्टूबर को घोषणा की कि उसने उन लोगों के एक्स लिंग पहचान के साथ अपना पहला पासपोर्ट जारी किया है. यह पासपोर्ट उन लोगों के लिए है जो खुद को महिला या पुरुष के रूप में उल्लेखित नहीं करते हैं.
विदेश विभाग को विदेश में पैदा हुए अमेरिकी नागरिकों के पासपोर्ट और जन्म प्रमाण पत्र पर अगले साल अधिक व्यापक रूप से विकल्प की पेशकश करने में सक्षम होने की उम्मीद है.
जून में विदेश विभाग ने घोषणा की थी कि वह गैर-बाइनरी, इंटरसेक्स और लिंग-गैर-अनुरूपता वाले व्यक्तियों के लिए तीसरे लिंग विकल्प को जोड़ने पर काम कर रहा है, लेकिन उसने बताया कि इसमें समय लगेगा क्योंकि मौजूदा कंप्यूटर सिस्टम में व्यापक तकनीकी अपग्रेडेशन की जरूरत है.
हालांकि पहला पासपोर्ट जारी किया जा चुका है, पासपोर्ट आवेदन और सिस्टम अपडेट को अभी भी प्रबंधन और बजट कार्यालय द्वारा अनुमोदित करने की जरूरत होगी जो उनके जारी होने से पहले सभी सरकारी फॉर्मों को मंजूरी देता है. विदेश विभाग को उम्मीद है कि अगले साल की शुरुआत में व्यापक रूप से विकल्प उपलब्ध हो जाएगा.
लंबे समय से हैं शाही परिवारों में भी एलजीबीटीक्यू सदस्य
पिछले सप्ताह डच शाही परिवार के सदस्यों को बिना राजगद्दी छोड़े हुए अपने समलैंगिक पार्टनर से शादी करने की अनुमति दे दी गई. शाही परिवारों में भी एलजीबीटीक्यू सदस्य हमेशा से रहे हैं, लेकिन वो खुल कर बात करने से बचते थे.
तस्वीर: Instagram: ivar_mountbatten
राजकुमार मानवेंद्र सिंह गोहिल
राजकुमार मानवेंद्र सिंह गोहिल 2006 में दुनिया के सामने आने के बाद अपने समलैंगिक होने के बारे में बताने वाले दुनिया के पहले राजकुमार बन गए. उनके परिवार ने तुरंत उनका त्याग कर दिया. 2013 में उन्होंने अमेरिका में शादी कर ली. आज वो एलजीबीटीक्यू लोगों के अधिकारों के एक मुखर ऐक्टिविस्ट हैं और एचआईवी/एड्स के बारे में जागरूकता फैलाते हैं. उन्होंने एलजीबीटीक्यू लोगों को अपने महल में शरण भी दी है.
तस्वीर: Karin Törnblom/Imago Images
फिलिप्प प्रथम, ऑरलींस के ड्यूक (1640-1701)
फिलिप्प प्रथम फ्रांस के "सन किंग" के नाम से जाने जाने वाले लुई सोलहवें के छोटे भाई थे. उन्होंने जनाना व्यवहार के प्रति कभी शर्म व्यक्त नहीं की. ड्यूक इत्र, जेवर और लेस और सिल्क के महंगे कपड़ों के शौक के लिए मशहूर थे. उनके कई प्रेमी थे, पुरुष भी और स्त्री भी. उनके मनपसंद साथी थे लोरेन के ड्यूकल हाउस के एक फ्रांसीसी रईस. कहा जाता है कि वे दोनों दशकों तक एक दूसरे के प्रेमी रहे थे.
तस्वीर: Public Domain
ग्रेट ब्रिटेन की रानी ऐन (1665-1714)
रानी ऐन ने ग्रेट ब्रिटेन पर 1702 से 1714 तक शासन किया. उनकी शादी हुई थी लेकिन कहा जाता है कि उनका उनकी बचपन की दोस्त सारा चर्चिल के साथ प्रेम संबंध था. सारा विंस्टन चर्चिल की पूर्वज थीं और एक दूसरे के लिए उनका प्रेम उनकी चिट्ठियों में साफ नजर आता है. उनकी कहानी ही 2018 में बनी फिल्म "द फेवरिट" की प्रेरणा थी. फिल्म में ओलिविया कोलमैन रानी ऐन बनी थीं और रेचल वाइज ने सारा की भूमिका अदा की थी.
तस्वीर: National Portrait Gallery, London
सम्राट हेड्रियन (76-138 एडी)
शहंशाह हेड्रियन 117 से 138 ईसा पश्चात तक रोम के सम्राट थे. उन्होंने यूनानी युवक ऐंटिनूस के प्रति अपने प्रेम को छिपाने की कभी कोशिश नहीं की. वो दोनों आधिकारिक समारोहों और सम्राट के दौरों पर एक साथ जाया करते थे. ऐंटिनूस की मौत के बाद हेड्रियन ने आदेश दिया कि उसे देवता की उपाधि दी जाए, एक ऐसा सम्मान जो सामान्य रूप से सम्राटों के परिवार को ही मिलता था.
लॉर्ड अल्फ्रेड डगलस (1870-1945)
क्वीन्सबेरी के मार्क्वेस का बेटा लॉर्ड अल्फ्रेड डगलस 20वीं शताब्दी की शुरुआत में आयरिश कवी ऑस्कर वाइल्ड का प्रेमी था. उनके पिता को इस रिश्ते से नफरत थी और उन्होंने वाइल्ड पर सोडोमी का आरोप लगा दिया. सोडोमी इस समय एक अपराध था और वाइल्ड को उसके लिए जेल की सजा हुई. इन दुखद घटनाओं के बाद डगलस ने एक महिला से शादी कर ली और सार्वजनिक रूप से खुद को वाइल्ड से अलग कर लिया.
तस्वीर: Imago Images/Leemage
राजकुमार एगोन फोन फुर्स्टेन्बर्ग (1946-2004)
जर्मनी के राजकुमार एगोन फोन फुर्स्टेन्बर्ग एक सोशलाइट, डिजाइनर और टैब्लॉइड अखबारों के प्रिय पात्र थे. उन्होंने कभी अपनी बाईसेक्सुएलिटी को छुपाया नहीं. उन्होंने दो बार महिलाओं से शादी की लेकिन उनके पुरुष पार्टनर भी रहे. फोन फुर्स्टेन्बर्ग को गे नाइटलाइफ बहुत पसंद थी.
तस्वीर: Holt, Rinehart and Winston
लुईसा इसाबेल अल्वारेज दे टोलेदो (1936-2008)
लुईसा इसाबेल अल्वारेज दे टोलेदो स्पेन के मेदिना-सिडोनिया परिवार से थीं, जो स्पेन के सबसे प्रमुख नवाबी घरानों में से एक था. वो अपने विचारों के समर्थन में खड़े होने से डरती नहीं थीं. वो सार्वजनिक रूप से धर्म की निंदा करती थीं और एक समर्पित ऐक्टिविस्ट थीं. वो अपनी सचिव से 20 सालों तक प्रेम संबंध में रहीं. 2008 में उन्होंने अपनी मृत्यु शय्या पर अपनी प्रेमिका से शादी कर ली.
तस्वीर: picture alliance/dpa
लॉर्ड इवर माउंटबैटन
लॉर्ड इवर माउंटबैटन खुले तौर पर एक समलैंगिक रिश्ते में रहने वाले रानी एलिजाबेथ द्वितीय के परिवार के पहले सदस्य थे. उन्होंने 2018 में अपने पार्टनर जेम्स कॉएल से शादी भी की. ऐसा प्रतीत होता है कि उनके परिवार ने इस पर कोई आपत्ति भी नहीं की. बल्कि उनके और उनकी पूर्व पत्नी के बच्चों के मुताबिक, उनकी पत्नी ही उन्हें विवाह स्थल तक लेकर आईं और उनकी शादी करवाई. (केविन टी.)
तस्वीर: Instagram: ivar_mountbatten
8 तस्वीरें1 | 8
विदेश विभाग ने यह भी घोषणा की कि अब उसे लिंग विकल्प चुनने वालों के लिए मेडिकल सर्टिफिकेशन की आवश्यकता नहीं होगी जो अन्य मौजूदा दस्तावेजों जैसे कि ड्राइविंग लाइसेंस या जन्म प्रमाण पत्र से अलग है.
एलजीबीटीक्यू अधिकारों के लिए विदेश विभाग की विशेष दूत जेसिका स्टर्न ने इस कदम को ऐतिहासिक और उत्सवपूर्ण और लोगों की "जीवित वास्तविकता" के अनुरूप बताया है.उन्होंने समाचार एजेंसी एपी से कहा, "जब कोई व्यक्ति पहचान दस्तावेज हासिल करता है जो उनकी वास्तविक पहचान को दर्शाता है, तो वे अधिक सम्मान और गरिमा के साथ रहता है."
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एलजीबीटीक्यू अधिकारों को अपने प्रशासन की प्रमुख प्राथमिकता बनाने का वादा किया था. यह कदम विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन के पूर्ववर्ती माइक पोम्पेओ की ओर से एक नीतिगत बदलाव है, जिन्होंने अमेरिकी दूतावासों को इंद्रधनुषी झंडा फहराने से मना किया था.
विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा, "मैं इस पासपोर्ट जारी करने के अवसर पर एलजीबीटीक्यूआई+ व्यक्तियों समेत सभी लोगों की स्वतंत्रता, गरिमा और समानता को बढ़ावा देने के लिए देश की प्रतिबद्धता को दोहराना चाहता हूं."
एए/सीके (एएफपी, एपी)
कितने रंगों के होते हैं पासपोर्ट?
भारत के पासपोर्ट का रंग गहरा नीला है. लेकिन इसके अलावा और भी कई रंगों के पासपोर्ट होते हैं. जानिए कहां का पासपोर्ट है किस रंग का और क्या है रंगों के फर्क का मतलब.
तस्वीर: Imago/Zuma Press/A. Widak
कितने रंग?
आम तौर पर देखा जाए तो पासपोर्ट केवल चार ही रंगों के होते हैं: लाल, हरा, नीला और काला. लेकिन ना तो हर लाल पासपोर्ट एक जैसा दिखता है और ना ही हरा. हर देश अपने लिए रंग का अलग शेड चुन सकता है.
तस्वीर: picture-alliance/NurPhoto/A. Widak
क्या है नियम?
पासपोर्ट के रंगों को लेकर कोई ठोस नियम नहीं हैं. हालांकि पासपोर्ट के आकार, पन्नों और उस पर छपने वाली जानकारी के लिए अंतरराष्ट्रीय मानक हैं, लेकिन रंगों को ले कर छूट है.
तस्वीर: picture-alliance/M.Balce
लाल
यूरोप के अधिकतर देशों में लाल रंग का पासपोर्ट चलता है. फ्रांस, जर्मनी, पोलैंड और नीदरलैंड्स समेत कई देशों के पासपोर्ट के रंग लगभग एक जैसे ही हैं. दुनिया के 68 देशों के पास इस रंग का पासपोर्ट है.
तस्वीर: vanhurck/Fotolia.com
हरा
43 देशों के पास हरे रंग का पासपोर्ट है. इनमें अधिकतर इस्लामी देश हैं क्योंकि इस्लाम में हरे रंग को पाक माना जाता है. बांग्लादेश, पाकिस्तान और इंडोनेशिया के पासपोर्ट हरे रंग के हैं और मध्य पूर्व के देशों के भी.
नीले रंग को आधुनिकता से जोड़ कर देखा जाता है. 78 देशों के पासपोर्ट नीले हैं. फिजी और अफगानिस्तान के पासपोर्ट हल्के नीले रंग के हैं, जबकि भारत और अमेरिका के गहरे नीले रंग के.
तस्वीर: picture alliance/Bildagentur-online/Tetra
काला
बहुत कम ही देश हैं जिनके पास काले रंग का पासपोर्ट है. इनमें से ज्यादातर अफ्रीकी देश हैं. भारत के पासपोर्ट के नेवी ब्लू रंग को भी कई बार गलती से काला मान लिया जाता है. कभी ब्रिटिश पासपोर्ट भी काला था.
तस्वीर: picture-alliance/empics
अमेरिका का पासपोर्ट
पासपोर्ट के रंग को देश जब चाहें अपने हिसाब से बदल सकते हैं. इसका एक अच्छा उदाहरण है अमेरिका. कभी यहां का पासपोर्ट लाल हुआ करता था. फिर 1930 के दशक में इसे बदल कर हरा किया गया और 1970 के दशक में यह नीला हो गया.
तस्वीर: Getty Images/AFP/P.J. Richards
एक ही देश के अलग रंग
ऐसा भी मुमकिन है कि एक ही देश अलग अलग रंग के पासपोर्ट जारी करे, मिसाल के तौर पर अमेरिका में आम नागरिकों को नीला पासपोर्ट जारी किया जाता है, जबकि डिप्लोमैटिक पासपोर्ट का रंग काला होता है.
तस्वीर: Fotolia/Greg Blomberg
भारत के तीन रंग
भारत के पास भी तीन अलग अलग रंग के पासपोर्ट हैं. आम नागरिकों के पासपोर्ट का रंग गहरा नीला और डिप्लोमैटिक पासपोर्ट का रंग गहरा लाल होता है. इसके अलावा एक सफेद रंग का पासपोर्ट भी होता है जो सरकार के कुछ प्रतिनिधियों को दिया जाता है.
तस्वीर: picture-alliance/Dinodia Photo Library
ब्रिटेन का पासपोर्ट
फिलहाल ब्रिटेन के पास भी यूरोप के अन्य देशों की ही तरह लाल रंग का पासपोर्ट है. लेकिन माना जा रहा है कि ब्रेक्जिट के बाद इसे नीले रंग का कर दिया जाएगा. फिर यह भी भारत और अमेरिका के पासपोर्ट जैसा ही दिखेगा.
तस्वीर: HM Passport Office UK - picture-alliance/PA Wire