नाइजीरिया में किसान जलवायु परिवर्तन के कारण कृषि में नई चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. न्नाएमेका इकेग्वुनू ने किसानों के लिए ग्रामीण रेडियो शुरू किया ताकि उन्हें टिकाऊ खेती के बारे में बताया जा सके.
विज्ञापन
How Nigeria's rural radio helps farmers with climate change
चिया बीज मूल रूप से मध्य अमेरिका से आये हैं. उन्हें प्रोटीन और ओमेगा 3 की बहुतायत के कारण सुपर फूड कहा जाता है. अब अफ्रीकी किसानों ने भी इसकी खूबी पहचान ली है, खासकर यूरोप में निर्यात के लिए
सुपरफूड चिया यानि तुकमलंगा
चिया बीज मूल रूप से मध्य अमेरिका से आये हैं. उन्हें प्रोटीन और ओमेगा 3 की बहुतायत के कारण सुपर फूड कहा जाता है. अब अफ्रीकी किसानों ने भी इसकी खूबी पहचान ली है, खासकर यूरोप में निर्यात के लिए.
तस्वीर: imago/Westend61
चिया ही क्यों
जर्मन बाजार भी खूब है. चीज कहीं की हो अगर फायदेमंद हो तो यहां जरूर मिलती है. चिया बीज इस समय लोकप्रिय हो रहा है. चाहे मुसली हो, दही या ब्रेड हो, इसका इस्तेमाल हर कहीं हो रहा है. इन बीजों में प्रोटीन और अच्छे वसा की अधिकता है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/G. Forster
पावर सीड
लेकिन यूरोप में मिलने वाला चिया सीड लंबी दूरी तय कर यहां के बाजारों में पहुंचता है. पहले रागी जितने दिखने वाले ये बीज मध्य और दक्षिण अमेरिका से आते थे, अब अफ्रीकी देश उगांडा से आ रहे हैं. सेज उगांडा के रोबर्ट ओकेलो कहते हैं, "चिया का बड़ा बाजार है."
तस्वीर: picture-alliance/dpa/G. Forster
परंपरागत अनाज से ट्रेंडी सीड
सेज उगांडा ने पंच साल पहले उगांडा में चिया की खेती शुरू की. शुरू का दौर बहुत मुश्किल था. छोटे किसानों को मक्के की परंपरागत खेती छोड़कर चिया की खेती करने के लिए राजी करवाना आसान नहीं था. लेकिन अब उन्होंने इस मौके को पहचान लिया है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/G. Forster
मुख्य आमदनी
बहुत से किसानों के लिए चिया की फसल इस बीच आमदनी का मुख्य जरिया हो गया है. 41 वर्षीया किसान एलिजाबेथ नटोचो बताती है कि पहले मक्के की खेती होती थी, मुख्य रूप से परिवार के लिए. अब वह 42 हेक्टर पर चिय़ा की खेती करती हैं. बड़ा हिस्सा निर्यात होता है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/G. Forster
मक्के से चिया
मक्के की खेती छोड़कर चिया की खेती शुरू करने की वजह यह है कि खेती आसान हो और कीमत बेहतर मिलती है. चिया को खाद नहीं चाहिए, पानी भी कम लगता है. सेज उगांडा इस बीच 8900 छोटे किसानों के साथ काम करता है और 500 टन चिया का निर्यात करता है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/G. Forster
बढ़ रही है है मांग
अभी भी चिया उपजाने वाले अफ्रीकी देश मध्य अमेरिकी देशों से मुकाबला नहीं कर सकते. पिछले साल जर्मनी में दक्षिण अमेरिका से अफ्रीका के मुकाबले दोगुना चिया खरीदा गया. लेकिन अफ्रीकी निर्यात लगातार बढ़ रहा है.