दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ली जाए-म्युंग गंजे नहीं हैं लेकिन उन्हें गंजे मतदाताओं का खूब समर्थन मिल रहा है. ऐसा उनकी एक मांग के कारण हो रहा है.
विज्ञापन
दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ रहे ली जाए-म्युंग को देश के ऐसे मतदाताओं का खूब समर्थन मिल रहा है जिनके सिर पर बाल कम हैं. ली ने सरकार से मांग की है कि सरकार बाल झड़ने का इलाज करवाने के लिए लोगों की आर्थिक मदद करे.
इसी हफ्ते की शुरुआत में ली ने यह प्रस्ताव पेश किया था. उसके बाद से बालों का झड़ना देश में एक बड़ा मुद्दा बन गया है. दक्षिण कोरिया में मार्च में राष्ट्रपति पद के चुनाव होने हैं लेकिन इस बार का यह मुद्दा पहले हुए चुनावों के मुद्दों से पूरी तरह अलग है.
बालों का बोलबाला
आमतौर पर दक्षिण कोरिया के चुनावों में सबसे बड़े मुद्दे उत्तर कोरिया, अमेरिका से संबंध और आर्थिक समस्याएं होती हैं. इस बार ऑनलाइन ग्रुप्स और सोशल मीडिया पर बाल झड़ना ही बड़ा मुद्दा बन गया है. इन समस्याओं से पीड़ित लोगों के सोशल ग्रुप्स में तो ली के प्रस्ताव के समर्थन में संदेशों की बाढ़ आ गई है. लेकिन कुछ लोग इस प्रस्ताव को लोक-लुभावन बताकर इसकी आलोचना भी कर रहे हैं.
बालों के लिए अच्छा बुरा
हैट लगाने से बाल झड़ते हैं. ड्रायर से बालों की नमी उड़ जाती है. बालों के बारे में कई धारणाएं हैं जिनमें सब सच नहीं है. जानिए कौन सी चीजें बालों के लिए अच्छी हैं और कौन सी बुरी.
तस्वीर: Reuters/E. Anchevskaya
बालों को तौलिया से सुखाना
अगर आप भी बाल धोने के बाद उन्हें तौलिया से रगड़कर सुखाते हैं तो इसे फौरन रोक दीजिए. डॉक्टर जाइख्नर के मुताबिक इससे बालों को नुकसान पहुंचता है. वह कहते हैं कि बालों को धोने के बाद किसी नर्म कपड़े से बिना रगड़े पोछना चाहिए और चौड़े दांत वाली कंघे से सुलझाना चाहिए ताकि पानी निकल जाए.
तस्वीर: Fotolia/Yeko Photo Studio
एक की जगह दो
अक्सर सुनने को मिलता है कि अगर किसी एक सफेद बाल को तोड़ दिया तो उसकी जगह दो निकल आते हैं. यह गलत धारणा है. सफेद बाल को निकलने से रोकना हमारे हाथ में नहीं.
तस्वीर: Fotolia/giorgiomtb
शैंपू का इस्तेमाल
बेशक ज्यादा शैंपू करने से बालों को नुकसान होता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि शैंपू किया ही न जाए. डॉक्टर पिलिआंग बताते हैं कि शैंपू न करने से भी बालों का झड़ना बढ़ सकता है. उनके मुताबिक, "सिर की त्वचा तैलीय हो जाने से इंफेक्शन हो सकता है. इससे बालों का विकास भी प्रभावित होता है."
तस्वीर: Fotolia/P. Marcinski
ब्रश करना
बालों को बार बार ब्रश करना भी नुकसान पहुंचा सकता है. डॉक्टर पिलिआंग के मुताबिक बालों को बार बार ब्रश करने से उनकी बाहरी परत को क्षति पहुंचती है.
तस्वीर: Fotolia/Adam Gregor
बालों की रंगाई
बालों पर उनके प्राकृतिक रंग से अगर हल्का रंग करना है तो वह बालों को ज्यादा नुकसान पहुंचाता है. इससे बाल हल्के पड़ जाते हैं और आसानी से टूटते हैं. जबकि गहरा रंग लगाने पर बाल मोटा होता है जिससे इसके टूटने की संभावना कम रहती है.
तस्वीर: Fotolia/Voyagerix
सही उत्पाद
कई लोगों का मानना है कि बेहतर उत्पादों से बाल बेहतर हो जाते हैं. हालांकि बालों पर सीधा असर खानपान से पड़ता है. डॉक्टर पिलिआंग के मुताबिक बालों के लिए शरीर को बहुत पोषण चाहिए. खाने में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन और वसा की पर्याप्त मात्रा होनी चाहिए. इसके अलावा खनिज पदार्थ जैसे जिंक, आयरन और विटामिन डी भी जरूरी हैं.
तस्वीर: imago/CTK/CandyBox
ड्रायर से बचें
बाल अगर अपने आप हवा में सूखें तो बेहतर है. अगर हेयर ड्रायर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसे सबसे कम तापमान पर रखिए. बाल सुखाते समय ड्रायर और बालों के बीच कम से कम 15 सेंटीमीटर की दूरी रखनी चाहिए. ड्रायर को हिलाते रहना चाहिए, किसी एक जगह केंद्रित नहीं रखना चाहिए.
तस्वीर: Fotolia/Norman Radtke
टोपी और बालों का झड़ना
डॉक्टर जाइख्नर ने बताया, "इस मान्यता के पीछे वजह यह है कि टोपी पहनने से सिर में रक्तस्राव प्रभावित होता है जिससे बाल झड़ने लगते हैं." पुरुषों में उनके जीन्स और तनाव बाल झड़ने की अहम वजह हैं. अक्सर लोग टोपी में जब बाल देखते हैं तो टोपी को ही इसका जिम्मेदार मानने लगते हैं.
तस्वीर: DW/Johanna Schmeller
शैंपू बदलना
शैंपू बार बार नहीं बदलना चाहिए. हालांकि कई लोग अलग अलग इफेक्ट के लिए शैंपू बदलते हैं. कुछ एंटी डैंड्रफ होते हैं तो कुछ से आपके बाल ज्यादा घने दिखते हैं. लुक के लिए कभी कभार ऐसा करना ठीक है वरना जब तक जरूरी न हो शैंपू बदलना अच्छा विकल्प नहीं.
तस्वीर: Fotolia/vnlit
मर्दों में गंजापन
अमेरिका के जॉन हॉप्किंस स्कूल ऑफ मेडिसिन के डॉक्टर लुइस गरजा के मुताबिक हो सकता है कि मर्दों में गंजेपन के लिए मां से मिला क्रोमोजोम जिम्मेदार हो. क्योंकि गंजेपन के लिए जिम्मेदार जीन एक्स क्रोमोजोम पर होता है जो कि मर्दों को मां से मिलता है. लेकिन मां से गंजेपन के जीन मिलना जरूरी नहीं.
तस्वीर: imago/ARCO IMAGES
10 तस्वीरें1 | 10
सोशल मीडिया पर एक संदेश है, "जाए-म्युंग भाई, मुझे तुमसे प्यार है. मैं तुम्हें ब्लू हाउस में रोप दूंगा.”
एक अन्य संदेश है, "महामहिम राष्ट्रपति जी, आपने पहली बार कोरिया के गंजों को एक उम्मीद दी है.”
ली ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि वह मानते हैं बालों को दोबारा उगाने का इलाज राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कवर किया जाना चाहिए. फेसबुक पर उन्होंने लिखा, "आप लोग कृपया हमें बताएं कि गिरते बालों का इलाज करवाने के लिए आपको किन-किन दिक्कतों का सामना करना पड़ा है और नीतियों में किन बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए. मैं बाल झड़ने के इलाज पर एक सटीक नीति पेश करूंगा.”
नाखुश हैं आलोचक
ली एक बड़बोले लिबरल नेता हैं. सत्ताधारी पार्टी के उम्मीदवार ली इस वक्त राष्ट्रीय सर्वेक्षणों में सबसे आगे चल रहे हैं. हालांकि उनके आलोचक उन्हें एक खतरनाक लोकलुभावनवादी नेता कहते हैं.
दक्षिणपंथी अखबार मुनवा लिबो ने गुरुवार को अपने संपादकीय में लिखा, "(ली का विचार) बहुत से ऐसे लोगों के लिए एक जरूरी कदम प्रतीत हो सकता है जो अपने गिरते बालों को लेकर चिंतित हैं लेकिन यह कोई गंभीर समस्या नहीं बल्कि एक गंभीर लोकलुभावनवादी कदम है क्योंकि इससे हमारी बीमा योजना की वित्तीय स्थिरता प्रभावित होगी.”
फिलहाल अनुवांशिक अथवा आयु के कारण बालों का गिरना दक्षिण कोरिया की सरकारी बीमा योजना का हिस्सा नहीं है. अगर किसी विशेष बीमारी के कारण बाल झड़ते हैं तभी उनके इलाज का खर्च बीमा योजना से मिलता है. कुछ रिपोर्ट बताती हैं कि देश के लगभग 20 प्रतिशत लोग बाल झड़ने की समस्या से पीड़ित हैं.
वीके/एए (रॉयटर्स, एएफपी)
बाल काटने की करामात
ये बाल-चित्रकार हैं, यानी बालों से चित्रकारी करते हैं सिर पर. पंजाब के मंडी डबवाली शहर के दो भाई बाल काटने की करामात के चलते इंटरनेट पर छाए हुए हैं. देखिए, क्या करामात करते हैं सिद्धू बंधु.
तस्वीर: Imago/Zuma/
बाल काटने की कलाकारी
मंडी डबवाली के रहने वाले राजविंदर सिंह और गुरविंदिर सिंह सिद्धू आपकी मनचाही आकृति आपके सिर पर बना सकते हैं. वे बाल काटने वाले कलाकार हैं.
तस्वीर: Sunil Kataria/REUTERS
कैंची से चित्रकारी
31 साल के गुरविंदर और उनके छोटे भाई 29 साल के राजविंदर सिर पर बालों से ताजमहल से लेकर माइकल जैक्सन तक, जो कहे बना सकते हैं. कैंची और रेजर से चित्रकारी की इस कला ने उन्हें इंटरनेट पर मशहूर कर दिया है.
तस्वीर: Sunil Kataria/REUTERS
कई घंटे की मेहनत
मुश्किल डिजाइन बनाने में चार घंटे तक लग सकते हैं जबकि थोड़ा आसान डिजाइन घंटे भर में बन जाता है. इसके लिए वे 1,500 से 2,000 रुपये तक लेते हैं.
तस्वीर: REUTERS
अमेरिका से ईरान तक
शायद ही ऐसा कोई देश हो जहां बाल काटने वाला कलाकार मौजूद ना हो. ईरान के इस युवक का सिर गवाही देता है कि रचनात्मकता सिर पर सवार हो जाए तो सीमाएं नहीं मानती.
तस्वीर: Armin Amini
कला तो पुरानी है
वैसे बालों में ऐसे डिजाइन बनाने का काम दुनियाभर के कई स्टाइलिस्ट करते हैं. किसी फुटबॉल स्टेडियम में तो ऐसे जाने कितने सिर नजर आ सकते हैं जिन पर कोई अनोखा डिजाइन बना होता है.
तस्वीर: AP
कैसे कैसे तरीके
बाल काटने वालों ने अनोखे प्रयोग भी किए हैं. जैसे, बांग्लादेश की यह तस्वीर आपको याद ही होगी. यह तो सिर पर आग लगाकर बाट काटने वाला कलाकार है जो दुनियाभर में मशहूर हो गया था.