1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन कई राज्यों में उपद्रव

२३ जनवरी २०२४

22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की 'प्राण प्रतिष्ठा' हुई. इस दिन कई राज्यों से उपद्रव और धार्मिक भावनाएं भड़काने की कोशिश की खबरें आई हैं. सवाल उठ रहे हैं कि अशांति फैलाने की ये कोशिशें छिटपुट हैं या व्यवस्थित?

कोलकाता
कोलकाता में प्रदर्शनतस्वीर: Satyajit Shaw/DW

अयोध्या में राम मंदिर की 'प्राण प्रतिष्ठा' के दिन देश के कई इलाकों से उपद्रव और अशांति फैलाने की कोशिश की खबरें आ रही हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो चल रहा है, जिसमें भगवा झंडा लहराते हुए कुछ लोग एक भड़काऊ गाने पर नाचते हुए नजर आ रहे हैं.

गाने का जो ऑडियो सुनाई दे रहा है, उसमें "भारत के देशद्रोहियों" को गाली दी जा रही है. एक्स पर जिन लोगों ने ये वीडियो साझा किया है, उनमें सामरिक मामलों के विशेषज्ञ सी उदय भास्कर और वरिष्ठ पत्रकार अजित अंजुम भी हैं.

लखनऊ पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है.

कई राज्यों में घटनाएं

एक वीडियो तृणमूल कांग्रेस के सांसद जवाहर सरकार ने ट्वीट किया है, जिसमें "जय सिया राम" नारे लगाते हुए कुछ लोग एक इमारत की छत पर बने क्रॉस के ऊपर भगवा झंडा लगाते हुए नजर आ रहे हैं. जवाहर सरकार का दावा है कि यह मध्य प्रदेश के झाबुआ के एक चर्च का वीडियो है.

दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में भी अशांति फैलाने की कोशिश का एक वीडियो शेयर हो रहा है. एक्स के जिस हैंडल से यह वीडियो साझा किया गया है, उस पर मोहम्मद समीर कासिम अली का नाम लिखा है. बायो में कासिम खुद को भीम आर्मी के दिल्ली प्रदेश का उपाध्यक्ष बताते हैं.

राम मंदिर के बाद अब मस्जिद बनने का इंतजार

02:36

This browser does not support the video element.

उन्होंने जो वीडियो डाला है, उसमें एक गली में कुछ मोटरसाइकल सवार भगवा झंडा लहराते और "जय श्री राम" का नारा लगाते नजर आ रहे हैं.

दंगे भड़काने की कोशिश का आरोप

कासिम का दावा है कि ये राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के लोग थे और हाथों में हथियार लेकर मुसलमान इलाकों में दंगा भड़काने की कोशिश कर रहे थे. दिल्ली पुलिस ने अभी तक इस मामले पर कोई बयान जारी नहीं किया है.

उधर मुंबई से आई मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक मीरा रोड इलाके में पूरे सोमवार तनाव रहा. 21 जनवरी की शाम मीरा रोड के नया नगर इलाके में कुछ लोग भगवा झंडे लहराते हुए और कथित रूप से भड़काऊ नारे लगाते हुए मोटरसाइकिलों पर गुजर रहे थे.

इसके बाद दूसरे समुदाय के स्थानीय लोगों ने इन लोगों पर हमला कर दिया. हमले में कुछ लोगों को चोट लगने और कुछ गाड़ियों को नुकसान पहुंचाए जाने की खबर है. महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें