22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की 'प्राण प्रतिष्ठा' हुई. इस दिन कई राज्यों से उपद्रव और धार्मिक भावनाएं भड़काने की कोशिश की खबरें आई हैं. सवाल उठ रहे हैं कि अशांति फैलाने की ये कोशिशें छिटपुट हैं या व्यवस्थित?
विज्ञापन
अयोध्या में राम मंदिर की 'प्राण प्रतिष्ठा' के दिन देश के कई इलाकों से उपद्रव और अशांति फैलाने की कोशिश की खबरें आ रही हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो चल रहा है, जिसमें भगवा झंडा लहराते हुए कुछ लोग एक भड़काऊ गाने पर नाचते हुए नजर आ रहे हैं.
गाने का जो ऑडियो सुनाई दे रहा है, उसमें "भारत के देशद्रोहियों" को गाली दी जा रही है. एक्स पर जिन लोगों ने ये वीडियो साझा किया है, उनमें सामरिक मामलों के विशेषज्ञ सी उदय भास्कर और वरिष्ठ पत्रकार अजित अंजुम भी हैं.
लखनऊ पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है.
कई राज्यों में घटनाएं
एक वीडियो तृणमूल कांग्रेस के सांसद जवाहर सरकार ने ट्वीट किया है, जिसमें "जय सिया राम" नारे लगाते हुए कुछ लोग एक इमारत की छत पर बने क्रॉस के ऊपर भगवा झंडा लगाते हुए नजर आ रहे हैं. जवाहर सरकार का दावा है कि यह मध्य प्रदेश के झाबुआ के एक चर्च का वीडियो है.
दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में भी अशांति फैलाने की कोशिश का एक वीडियो शेयर हो रहा है. एक्स के जिस हैंडल से यह वीडियो साझा किया गया है, उस पर मोहम्मद समीर कासिम अली का नाम लिखा है. बायो में कासिम खुद को भीम आर्मी के दिल्ली प्रदेश का उपाध्यक्ष बताते हैं.
राम मंदिर के बाद अब मस्जिद बनने का इंतजार
02:36
उन्होंने जो वीडियो डाला है, उसमें एक गली में कुछ मोटरसाइकल सवार भगवा झंडा लहराते और "जय श्री राम" का नारा लगाते नजर आ रहे हैं.
दंगे भड़काने की कोशिश का आरोप
कासिम का दावा है कि ये राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के लोग थे और हाथों में हथियार लेकर मुसलमान इलाकों में दंगा भड़काने की कोशिश कर रहे थे. दिल्ली पुलिस ने अभी तक इस मामले पर कोई बयान जारी नहीं किया है.
उधर मुंबई से आई मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक मीरा रोड इलाके में पूरे सोमवार तनाव रहा. 21 जनवरी की शाम मीरा रोड के नया नगर इलाके में कुछ लोग भगवा झंडे लहराते हुए और कथित रूप से भड़काऊ नारे लगाते हुए मोटरसाइकिलों पर गुजर रहे थे.
इसके बाद दूसरे समुदाय के स्थानीय लोगों ने इन लोगों पर हमला कर दिया. हमले में कुछ लोगों को चोट लगने और कुछ गाड़ियों को नुकसान पहुंचाए जाने की खबर है. महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
दिल्ली दंगे: तब और अब
दिल्ली दंगों के एक साल बाद दंगा ग्रस्त इलाकों में लगता है कि पीड़ित परिवार आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन क्या इस तरह की हिंसा का दर्द भुलाना आसान है? तब और अब के बीच के फर्क की पड़ताल करती डीडब्ल्यू की कुछ तस्वीरें.
तस्वीर: Syamantak Ghosh/DW
दहशत का एक साल
दिल्ली दंगों के एक साल बाद, क्या हालात हैं दंगा ग्रस्त इलाकों में.
तस्वीर: Syamantak Ghosh/DW
चेहरे पर कहानी
एक दंगा पीड़ित महिला जिनसे 2020 में पीड़ितों के लिए बनाए गए एक शिविर में डीडब्ल्यू ने मुलाकात की थी. अपनों को खो देने का दर्द उनकी आंखों में छलक आया था.
तस्वीर: DW/S. Ghosh
एक साल बाद
यह महिला भी उसी शिविर में थी और कुछ महीने बाद अपने घर वापस लौटी. अब वो और उनका परिवार अपने घर की मरम्मत करा उसकी दीवारों पर नए रंग चढ़ा रहा है, लेकिन उनकी आंखों में अब भी दर्द है.
तस्वीर: Syamantak Ghosh/DW
आगजनी
दंगों में हत्याओं के अलावा भारी आगजनी भी हुई थी. शिव विहार तिराहे पर स्थित इस गैराज और उसमें खड़ी गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया गया था.
तस्वीर: Syamantak Ghosh/DW
एक साल बाद
एक साल बाद गैराज किसी और को किराए पर दिया जा चुका है. स्थानीय लोगों का दावा है बीते बरस नुकसान झेलने वालों में से किसी को भी अभी तक हर्जाना नहीं मिला है.
तस्वीर: Syamantak Ghosh/DW
दहशत
गैराज पर हमला इतना अचानक हुआ था कि उसकी देख-रेख करने वाले को बर्तनों में पका हुआ खाना छोड़ कर भागना पड़ा था. दंगाइयों ने पूरे घर को जला दिया था.
तस्वीर: Syamantak Ghosh/DW
एक साल बाद
कमरे की मरम्मत कर उसे दोबारा रंग दिया गया है. देख-रेख के लिए नया व्यक्ति आ चुका है. फर्नीचर नया है, जगह वही है.
तस्वीर: Syamantak Ghosh/DW
बर्बादी
दंगों में इस घर को पूरी तरह से जला दिया गया था. तस्वीरें लेने के समय भी जगह जगह से धुआं निकल रहा था.
तस्वीर: Syamantak Ghosh/DW
एक साल बाद
साल भर बाद भी यह घर उसी हाल में है. यहां कोई आया नहीं है. मलबा वैसे का वैसा पड़ा हुआ है. दीवारों पर कालिख भी नजर आती है.
तस्वीर: Syamantak Ghosh/DW
सब लुट गया
दंगाइयों ने यहां से सारा सामान लूट लिया था और लकड़ी के ठेले को आग लगा दी थी. जाने से पहले दंगाइयों ने वहां के घरों को भी आग के हवाले कर दिया था.
तस्वीर: Syamantak Ghosh/DW
एक साल बाद
जिंदगी अब धीरे धीरे पटरी पर लौट रही है. नया ठेला आ चुका है और उसे दरवाजे के बगल में खड़ा कर दिया गया है. अंदर एक कारीगर काम कर रहा है.
तस्वीर: Syamantak Ghosh/DW
सड़क पर ईंटों की चादर
दंगों के दौरान जाफराबाद की यह सड़क किसी जंग के मैदान जैसी दिख रही थी. दो दिशाओं से लोगों ने एक दूसरे पर जो ईंटों के टुकड़े और पत्थर फेंके थे वो सब यहां आ गिरे थे.
तस्वीर: Syamantak Ghosh/DW
एक साल बाद
आज यह कंक्रीट की सड़क बन चुकी है. जन-जीवन सामान्य हो चुका है. आगे तिराहे पर भव्य मंदिर बन रहा है.
तस्वीर: Syamantak Ghosh/DW
दुकान के बाद दुकान लूटी गई
मुस्तफाबाद में एक के बाद एक कर सभी दुकानें लूट ली गई थीं. हर जगह सिर्फ खाली कमरे और टूटे हुए शटर थे.
तस्वीर: Syamantak Ghosh/DW
एक साल बाद
आज उस इलाके में दुकानें फिर से खुल गई हैं. लोग आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन मुश्किल से गुजर-बसर हो रही है.
तस्वीर: Syamantak Ghosh/DW
बंजारे भी नहीं बच पाए
इस दीवार के सहारे झुग्गी बना कर और वहां चाय बेचकर यह बंजारन अपना जीविका चला रही थी. दंगाइयों ने इसकी चाय की छोटी सी दुकान को भी नहीं छोड़ा था.
तस्वीर: Syamantak Ghosh/DW
एक साल बाद
उसी लाल दीवार के सहारे बंजारों ने नए घर बना तो लिए हैं, लेकिन वो आज भी इस डर में जीते हैं कि रात के अंधेरे में कहीं कोई फिर से आग ना लगा दे.
तस्वीर: Syamantak Ghosh/DW
टायर बाजार
गोकुलपुरी का टायर बाजार दंगों में सबसे बुरी तरह से प्रभावित जगहों में था. लाखों रुपयों का सामान जला दिया गया था.
तस्वीर: Syamantak Ghosh/DW
एक साल बाद
टायर बाजार फिर से खुल चुका है. वहां फिर से चहलकदमी लौट आई है लेकिन दुकानदार अभी तक दंगों में हुए नुक्सान से उभर नहीं पाए हैं.
तस्वीर: Syamantak Ghosh/DW
जंग का मैदान
जाफराबाद, मुस्तफाबाद, शिव विहार समेत सभी इलाकों की शक्ल किसी जंग के मैदान से कम नहीं लगती थी. जहां तक नजर जाती थी, सड़क पर सिर्फ ईंट, पत्थर और मलबा था.
तस्वीर: Syamantak Ghosh/DW
एक साल बाद
साल भर बाद यह सड़क किसी भी आम सड़क की तरह लगती है, जैसे यहां कुछ हुआ ही ना हो. लेकिन लोगों के दिलों के अंदर दंगों का दर्द और मायूसी आज भी जिंदा है. (श्यामंतक घोष)