इस बार दिल्ली में 118 सालों में दूसरा सबसे ठंडा दिसंबर!
२७ दिसम्बर २०१९दिल्ली में इस साल 26 दिसंबर तक अधिकतम औसत तापमान 19.85 डिग्री रहा है. 31 दिसंबर तक इसके 19.15 डिग्री रहने का अनुमान है. दिल्ली में इस बार शीतलहर ऐतिहासिक है. मौसम विभाग के मुताबिक इससे पहले 1919, 1929, 1961 और 1997 में ही ऐसा हुआ है जब दिसंबर महीने का अधिकतम औसत तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम रहा हो.
मौसम विभाग का अनुमान है कि 31 दिसंबर तक अधिकतम औसत तापमान गिरकर 19.15 डिग्री पहुंच सकता है. इस हिसाब से 118 साल में 1997 के 17.3 डिग्री अधिकतम औसत तापमान के बाद यह दूसरा मौका होगा जब दिसंबर में इतनी सर्दी है.
दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 14 दिसंबर से सर्द दिन और शीतलहर का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग का कहना है कि नए साल की शुरुआत में हल्की बारिश हो सकती है और ओलावृष्टि की भी संभावना है. अनुमान है कि अगले चार दिनों तक दिल्ली वालों को शीतलहर से राहत नहीं मिलेगी. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिमी हवाएं लगातार दिल्ली आ रही हैं और ऊपरी सतह पर बादल छाए हुए हैं, जिसकी वजह से धूप धरती तक नहीं पहुंच पा रही है और इसी के चलते दिन में ठंड कम नहीं हो रही है.
वहीं मौसम पर नजर रखने वाली वेबसाइट स्काइमेट ने कहा है कि दिल्ली में शुक्रवार की सुबह मौसम की सबसे सर्द सुबह रही. स्काइमेट के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री दर्ज किया गया. गुरुवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री दर्ज किया गया.
उधर सर्द मौसम में ऐसे लोगों की मुसीबत और बढ़ जाती है जिनके पास सिर छिपाने को छत नहीं है. दिल्ली में सरकार बेघरों के रहने के लिए रैन बसेरों की व्यवस्था करती है, हालांकि ठंड की वजह से इन रैन बसेरों में बेघरों की अत्यधिक भीड़ हो जाती है और सुविधाओं का अभाव हो जाता है.
कड़ाके की ठंड के बीच लोग प्रदूषण से भी परेशान हैं. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर में अधिकतर जगहों पर प्रदूषण बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक हवा की रफ्तार कम होने की वजह हवा की गुणवत्ता और खराब होने की संभावना है. आशंका है कि आने वाले दिनों में दिल्ली के कुछ इलाकों में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 400 के पार तक जा सकता है.
_______________
हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore