1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाजभारत

कश्मीर में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के आयोजन की योजना

३० अगस्त २०२३

करीब तीन दशक बाद भारत को मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की मेजबानी का मौका मिला है. इस बार यह और खास हो सकता है जब इसका आयोजन कश्मीर में हो पाएगा.

डल झील, श्रीनगर
डल झील, श्रीनगरतस्वीर: Danish Ismail/REUTERS

भारत ने आखिरी बार 1996 में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की मेजबानी की थी. इस बार प्रतियोगिता में 140 देश भाग लेंगे और भारत में इसका आयोजन होने की संभावना पर देश में काफी हलचल.

मिस वर्ल्ड प्रतिस्पर्धा का बहुप्रतीक्षित 71वां संस्करण इस बार नवंबर से लेकर दिसंबर तक एक महीने तक चलेगा. कश्मीर में इसके आयोजन की चर्चा जोरों पर हैं.

कश्मीर दशकों से आतंकवादी हमलों का शिकार रहा है और अलगाववदी आंदोलन के कारण राज्य में हमेशा से अशांति का माहौल रहा है. आतंकवादी हमलों में आम नागरिक, सेना के जवान मारे जाते रहे हैं और वहीं सैन्य मुठभेड़ में आतंकी भी मारे जाते हैं.

छवि सुधारने की कोशिश

भारत सरकार का कहना है कि अब हालात सामान्य हो गए हैं और भारत ने कश्मीर में "कानून और व्यवस्था की स्थिति" को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने पेश करने के लिए मई में श्रीनगर में कड़ी सुरक्षा के बीच जी20 पर्यटन बैठक की.

भारत अब इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा दे रहा है. कश्मीर शानदार पहाड़ियों का घर है और पिछले साल दस लाख से अधिक भारतीय नागरिकों ने इसका दौरा किया था.

मिस वर्ल्ड आर्गेनाइजेशन की चेयरपर्सन जूलिया मॉर्ले ने कहा कि भारत नवंबर से दिसंबर तक वार्षिक अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता के लिए कार्यक्रमों की एक महीने की श्रृंखला की मेजबानी करेगा.

उन्होंने कहा उम्मीद है कि कार्यक्रम का एक हिस्सा कश्मीर में आयोजित किया जाएगा. सोमवार को श्रीनगर के दौरे के दौरान मॉर्ले ने पत्रकारों से कहा, "यह पर्यटन के लिए एक धन्य स्थान है."

लेकिन इसके बाद पीएमई एंटरटेनमेंट ने कश्मीर में अगली मिस वर्ल्ड का आयोजन करने से इनकार कर दिया. आयोजन कंपनी पीएमई एंटरटेनमेंट ने इस खबर का खंडन किया है कि मिस वर्ल्ड का 71वां संस्करण दिसंबर में कश्मीर में आयोजित किया जाएगा.

पीएम एंटरटेनमेंट के चेयरमैन जमील सईदी ने एक बयान में कहा, "मिस वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन की ओर से हम दृढ़तापूर्वक कहना चाहेंगे कि मिस वर्ल्ड 2023 का समापन कश्मीर में होने की खबरें निराधार और झूठी हैं. फाइनल के लिए स्थान अभी तय नहीं हुआ है और बाद में आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा की जाएगी."

हालांकि इससे पहले कई मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था मिस वर्ल्ड का 71वां संस्करण दिसंबर में कश्मीर में आयोजित किया जाएगा. इस खबर पर विभिन्न हलकों ने उत्साह और खुशी जाहिर की और इसे कश्मीर को लेकर भारत की एक महत्वपूर्ण सफलता बताया.

बहुत खास है कश्मीर का यह ईको विलेज

04:56

This browser does not support the video element.

भारत के लिए मिस वर्ल्ड के आयोजन का महत्व

दरअसल मौजूदा मिस वर्ल्ड कैरोलिना बेलावस्की दो उपविजेता भारत की सिनी शेट्टी और कैरेबियन की एमी पेना के साथ कश्मीर दौरे पर हैं.

जूलिया मॉर्ले ने सोमवार को तीनों के साथ श्रीनगर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मैं बहुत खुश हूं. ऐसी सुंदरता देखना हमारे लिए भावनात्मक है. आपके पास इतनी सुंदरता है, यहां हर कोई बहुत दयालु है और मददगार. मैं आप सभी को तहे दिल से धन्यवाद देती हूं."

मॉर्ले ने कहा कि मिस वर्ल्ड क्रू के नवंबर में कश्मीर पहुंचने की उम्मीद है. उन्होंने कहा, "हम आपको नवंबर में देखने के लिए उत्सुक हैं. शो 8 दिसंबर को है. धन्यवाद कश्मीर. भगवान आपको आशीर्वाद दें और हम वापस आने के लिए उत्सुक हैं."

मिस वर्ल्ड सौंदर्य प्रतियोगिता दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिताओं में से एक है. यह हर साल आयोजित किया जाता है और इसमें 100 से अधिक देशों की सुंदरियां शामिल होती हैं.

प्रतियोगिता की विजेता को मिस वर्ल्ड के खिताब से नवाजा जाता है और मॉडलिंग कॉन्ट्रैक्ट समेत कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है.

एए/सीके (एएफपी, रॉयटर्स)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें