विजय दिवस के ठीक अगले दिन भारत और बांग्लादेश के बीच वर्चुल बैठक हुई. भारत ने कहा है कि 'नेबरहुड फर्स्ट नीति' के तहत बांग्लादेश प्रमुख स्तंभ है. नरेंद्र मोदी और शेख हसीना ने चिल्हटी-हल्दीबाड़ी रेल लिंक का उद्घाटन किया.
विज्ञापन
कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में वर्चुअल बैठकें हो रही हैं. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ अपनी बैठक में वर्चुअल बैठक का जिक्र किया और कहा कि दोनों नेताओं के बीच यह माध्यम नया नहीं है और दोनों नेता इस माध्यम से बातचीत करते रहे हैं. दोनों नेताओं के बीच बैठक ऐसे समय में हुई जब बांग्लादेश की आजादी को 50 साल पूरे हुए हैं और देश विजय दिवस मना रहा है. मोदी ने इस मौके पर कहा, "वैश्विक महामारी के कारण ये वर्ष चुनौतीपूर्ण रहा है लेकिन संतोष का विषय है कि भारत और बांग्लादेश के बीच अच्छा सहयोग रहा, वैक्सीन के क्षेत्र में भी हमारे बीच अच्छा सहयोग चल रहा है. इस सिलसिले में हम आपकी आवश्यकताओं का भी विशेष ध्यान रखेंगे." मोदी ने कहा, "विजय दिवस के तुरंत बाद हमारी मुलाकात और भी अधिक महत्व रखती है. एंटी लिब्रेशन फोर्सेस पर बांग्लादेश की ऐतिहासिक जीत को आपके साथ विजय दिवस के रूप में मनाना हमारे लिए गर्व की बात है."
"सच्चा दोस्त भारत"
दूसरी तरफ प्रधानमंत्री हसीना ने 1971 के युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने बांग्लादेश की आजादी में भारतीय फौज और भारत की अहम भूमिका को याद किया. हसीना ने भारत को "सच्चा दोस्त" बताया. हसीना ने पिछले साल दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में दोनों नेताओं की मुलाकात को याद भी किया. कोरोना वायरस महामारी का जिक्र करते हुए हसीना ने कहा कि दुनियाभर में लाखों लोगों की इस वजह से मौत हुई, करोड़ों लोगों की आजीविका प्रभावित हुई और बीमारी के कारण अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा है.
मोदी ने इस मौके पर बंगबंधु-बापू डिजिटल प्रदर्शनी का ऑनलाइन उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बंगबंधु-बापू की प्रदर्शनी युवाओं को प्रेरणा देगी. अधिकारियों का कहना है कि महात्मा गांधी और मुजीबुर रहमान अलग-अलग समय में पैदा हुए और उन्हें अलग-अलग विरोधियों का सामना करना पड़ा लेकिन दोनों नेताओं ने अपने लोगों की भलाई के लिए अपने जीवन की परवाह नहीं की. बंगबंधु-बापू डिजिटल प्रदर्शनी नई दिल्ली में और उसके बाद बांग्लादेश के अलग-अलग शहरों में लगाई जाएगी. इस प्रदर्शनी का समापन 2022 में कोलकाता में होगा.
दोनों नेताओं ने चिल्हटी-हल्दीबाड़ी रेल लाइन का भी उद्घाटन किया जो करीब 55 साल बंद से पड़ी थी. रेल लाइन के खुल जाने से दोनों देशों के बीच संबंधों में और मजबूती आने की उम्मीद है. 1965 में पूर्वी पाकिस्तान (बांग्लादेश) और भारत के बीच रेल संपर्क टूटने के बाद से ही यह लाइन बंद पड़ी थी.
महात्मा गांधी जहां भी रहे, आम लोगों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी. भारत की आजादी के लिए अहिंसक आंदोलन का नेतृत्व किया. आज उनकी 150वीं जयंती पर जर्मन फोटोग्राफर आन्या बोनहोफ अपनी तस्वीरों के माध्यम से श्रद्धाजलि दी.
तस्वीर: Anja Bohnhof
1893: दक्षिण अफ्रीका के नताल स्थित पीटरमारित्सबर्ग स्टेशन का वेटिंग हॉल
महात्मा गांधी को दक्षिण अफ्रीका आए कुछ ही दिए हुए थे. 7 जून 1893 को ट्रेन से डरबन से प्रिटोरिया जाते वक्त 'गोरा न होने' की वजह से उन्हें धक्का देकर फर्स्ट क्लास से बाहर निकाल दिया गया था. वह रात उन्होंने पीटरमारित्सबर्ग स्टेशन के इसी वेटिंग रूम बिताई थी, जिसके बाद उनकी जिंदगी बदल गई. गांधी एक शर्मीले वकील से दक्षिण अफ्रीका में भारतीय प्रवासी मजदूरों के अधिकारों के लिए लड़ने वाले एक्टिविस्ट बन गए.
तस्वीर: Anja Bohnhof
1913: दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया के केंद्रीय कारागार का कम्युनिटी सेल
महात्मा गांधी ने सविनय अवज्ञा के लिए अपनी जिंदगी के छह साल भारत और दक्षिण अफ्रीका की जेल में बिताए. उन्होंने इस वक्त का उपयोग रचनात्मक कार्यों में किया. जेल के अंदर रहते हुए पढ़ाई की और कई लेख लिखे. 18 दिसंबर 1913 को प्रिटोरिया जेल से छूटने के बाद गांधी दक्षिण अफ्रीका से भारत के लिए निकल पड़े.
तस्वीर: Anja Bohnhof
1917: बिहार का मोतिहारी स्टेशन
वर्ष 1917 में महात्मा गांधी ने बिहार से 'चंपारण सत्याग्रह' की शुरुआत की. यहां उन्होंने उन किसानों की मदद की जिनसे अंग्रेजी सरकार जबरन नील की खेती करवा रही थी. दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटने के बाद यह महात्मा गांधी का पहला अहिंसा आंदोलन था.
तस्वीर: Anja Bohnhof
1917/18: गांधी आदर्श माध्यमिक विद्यालय, बिहार
चंपारण में नील की खेती के विरोध में किसानों के समर्थन में आंदोलन करते हुए गांधी जी ने इस क्षेत्र को विकसित करने की मांग की. बड़हरवा लखनसेन के छोटे से गांव का यह स्कूल इस क्षेत्र में 1917 और 1918 के बीच स्थापित किया गया पहला विद्यालय था. गांधी अशिक्षा से लड़ते हुए लोगों का आत्मसम्मान को बढ़ाना चाहते थे.
तस्वीर: Anja Bohnhof
1919: नवजीवन ट्रस्ट, अहमदाबाद, गुजरात
गांधी जी ने अपने प्रयासों में मीडिया की शक्ति पर भरोसा किया. गांधी जी साप्ताहिक पत्रिका 'इंडियन ओपिनियन' का प्रकाशन करते थे. दक्षिण अफ्रीका में भारतीयों के खिलाफ होने वाले भेदभाव से लड़ने के लिए यह उनका एक प्रमुख मुखपत्र था. 1919 में भारत में उन्होंने गुजराती भाषा में नवजीवन पत्रिका की शुरुआत की.
तस्वीर: Anja Bohnhof
1936: सेवाग्राम आश्रम, वर्धा, महाराष्ट्र
साल 1936 से 1946 तक महात्मा गांधी महाराष्ट्र राज्य में वर्धा के समीप सेवाग्राम आश्रम में रहे. यहां वे भारत और पूरी दुनिया के नेताओं तथा मेहमानों से मिलते थे. उनकी झोपड़ी आज भी लगभग उसी हालात में है और महात्मा गांधी के सादगी भरे जीवन को दिखाता है. गांधी का आदर्श वाक्य था, 'मेरी जिंदगी ही मेरा संदेश है.'
तस्वीर: Anja Bohnhof
1927: सोदीपुर आश्रम, बैरकपुर, पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के बैरकपुर स्थित सोदीपुर आश्रम की स्थापना 1921 में हुई थी. 1927 से 1947 के बीच महात्मा गांधी यहां लंबे समय तक ठहरे और कई नेताओं से मुलाकात की. वे मुसलमानों और हिंदुओं के बीच दंगों को शांत करने के लिए 6 नवंबर, 1946 को नोआखली के लिए रवाना हुए, लेकिन भारत के विभाजन को अब टाला नहीं जा सकता था.
नवंबर 1946 में गांधी जी नोआखली पहुंचे ताकि क्षेत्र में हो रहे दंगों को शांत करवाया जा सके. यह जगह आज के बांग्लादेश में है. यह दंगा हिंदू और मुस्लिम क्षेत्र के आधार पर भारत के संभावित विभाजन को लेकर शुरू हुआ था. 77 साल की उम्र में गांधी जी ने गंगा के डेल्टा वाले क्षेत्र में कठिन परिस्थितियों में मार्च निकाला था.
तस्वीर: Anja Bohnhof
1948: त्रिवेणी संगम, उत्तर प्रदेश
30 जनवरी को महात्मा गांधी की दिल्ली में हत्या कर दी गई. अंतिम संस्कार के बाद अधिकांश राख यमुना नदी और पौराणिक सरस्वती नदी के साथ गंगा के संगम पर प्रवाहित कर दिया गया. हिंदू मान्यता के अनुसार यहां प्रवाहित करने से आत्मा को मुक्ति मिल जाती है. साथ ही राख के कुछ हिस्से को भारत के कई गांवों व शहरों में पूजा के लिए ले जाया गया था.
तस्वीर: Anja Bohnhof
2019: पांच साल गांधी पर रखी नजर
"ट्रैकिंग गांधी," के लिए अपने शोध के दौरान डॉर्टमुंड की फोटोग्राफर आन्या बॉनहोफ ने भारत में महिला आश्रम का दौरा किया, जहां युवा महिलाएं शिक्षा ले रही हैं और सिलाई-बुनाई सीख रही हैं. बॉनहोफ ने महात्मा गांधी के चित्रों वाली एक पुस्तक तैयार की है. नई दिल्ली में स्थित राष्ट्रीय गांधी संग्रहालय में 15 अक्टूबर, 2019 से उनके कार्यों का प्रदर्शन होगा. (रिपोर्टः स्टेफान डेगे)