कोरोना महामारी के बीच देश में एक नया संकट उभर रहा है. बर्ड फ्लू की वजह से कई राज्यों में पक्षी मृत पाए जा रहे हैं. केंद्र सरकार ने राज्यों से अलर्ट रहने को कहा है.
विज्ञापन
देश भर में पिछले 10 दिनों में लाखों पक्षी मृत पाए गए हैं. कम से कम चार राज्यों ने बर्ड फ्लू की पुष्टि की है. हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, केरल और राजस्थान ने पक्षियों की मौत बर्ड फ्लू से होने की पुष्टि की है. केरल ने बर्ड फ्लू को राजकीय आपदा घोषित कर दिया है. इस बीच केंद्र सरकार ने राज्यों से पक्षियों की मौत को गंभीरता से लेने को कहा है. केरल में 12,000 बत्तखों की मौत के बाद पड़ोसी राज्य कर्नाटक और तमिलनाडु सतर्क हो गए हैं. हिमाचल प्रदेश के करीब पड़ने वाले देश के उत्तरी भाग के राज्य जम्मू-कश्मीर और हरियाणा ने सैंपलों की जांच शुरू कर दी है.
देश में बर्ड फ्लू के मामले को देखते हुए पर्यावरण और वन मंत्रालय ने सभी राज्यों के वन विभाग से इसे गंभीरता से लेने को कहा है. रिपोर्टों के मुताबिक राज्यों से कहा गया है कि अगर जंगली जीव मरे हुए पाए जाते हैं तो तत्काल इसकी जानकारी केंद्र को दे.
मध्य प्रदेश के इंदौर में कौवों की मौत के बाद अब मंदसौर में भी ऐसे ही मामले सामने आए हैं. मंदसौर, आगर मालवा इलाके में मृत कौवों में एच5एन8 वायरस के स्ट्रेन की पुष्टि हुई है. आंकड़ों के मुताबिक 23 दिसंबर से अब तक राज्य में 400 से अधिक पक्षियों की मौत हो चुकी है. पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के पौंग डैम के पास प्रवासी पक्षियों की मौत की संख्या बढ़कर 2700 के करीब पहुंच चुकी है. भोपाल में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्योरिटी एनिमल डिसीज ने सैंपलों में एविएन फ्लू की पुष्टि की है. बर्ड फ्लू या एवियन इंफ्लूएंजा एक तरह का वायरल संक्रमण है जो पक्षियों से पक्षियों में फैलता है.
वहीं मध्य प्रदेश के मंदसौर जिला प्रशासन ने 15 दिन के लिए नगरीय इलाके में स्थित चिकन दुकान और पोल्ट्री फार्म बंद करने का फैसला लिया है, मंदसौर के जिलाधिकारी मनोज पुष्प ने बताया, "कौओं की मौत के बाद नमूने जांच के लिए भेजे गए थे. इनमें से चार नमूने पॉजिटिव आए हैं. एहतियात के तौर पर जिले की नगर पालिका क्षेत्र में स्थित चिकन दुकानों और पोल्ट्री फार्म को 15 दिन के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है."
संकट में कारोबार
दिल्ली के गाजीपुर स्थित मुर्गा मंडी के दुकानदार बर्ड फ्लू की वजह से चिंतित नजर आ रहे हैं. गजीपुर स्थित मुर्गा मंडी में हर दिन लाखों रुपये का व्यापार होता है. मुर्गा मंडी में करीब 88 दुकाने हैं, जहां मुर्गो का व्यापार होता है और रोजाना करीब 100 ट्रक माल आता है. हालांकि बर्ड फ्लू के फैलने से दुकानदार बेहद परेशान हैं.
व्यापारियों के मुताबिक, इस बीमारी को काबू नहीं किया गया तो मुर्गे के व्यापार पर काफी असर पड़ेगा और दाम गिर जाएंगे. गाजीपुर मंडी में दुकान चलाने वाले मोहम्मद अनस ने कहा, "बर्ड फ्लू बीमारी की वजह से मुर्गे के दाम पर काफी फर्क पड़ेगा. वहीं लोग चिकन खाने से कतराएंगे." उन्होंने आगे कहा, "इस बीमारी से बाजार पर भी फर्क पड़ेगा. ये हमारे लिए चिंता की बात है. साथ ही जो मुर्गे का पालन पोषण करते हैं, उनको भी नुकसान होगा. इस तरह से उनका खर्चा तक नहीं निकल पाएगा."
दरअसल मौजूदा स्थिति की बात करें तो थोक व्यापार में जिंदा मुर्गे की कीमत 90 रुपये प्रति किलो है. अगर बीमारी का असर दिखा तो ये दाम 20-30 रुपये पर आ जाएंगे. गाजीपुर होलसेल पोल्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष सलाउद्दीन कहते हैं, "हमारी मंडी में अब तक किसी तरह का कोई बर्ड फ्लू का मामला नहीं आया है. साथ ही हमारे यहां जहां से माल आता है, वहां भी अभी तक इस तरह की कोई सूचना नहीं है."
सलाउद्दीन का कहना है कि मंडी में हर रोज वेटनरी डॉक्टर मुर्गों की जांच करते हैं और जांच होने के बाद ही मुर्गों को बेचने के लिए बाजार में उतारा जाता है.
पर्यावरण पर नौ डॉक्यूमेंटरी फिल्में जो आपको जरूर देख लेनी चाहिएं
2020 में कोरोना वायरस और जलवायु परिवर्तन सबसे ज्यादा ज्वलंत मुद्दे रहे हैं. तो ऐसे में क्यों ना पर्यावरण पर आधारित इन नौ डॉक्यूमेंटरी फिल्मों को देखा जाए जो हमारे ग्रह के भविष्य के बारे में दमदार संदेश देती हैं.
तस्वीर: National Geographic/Everett Collection/imago images
माई ऑक्टोपस टीचर (2020)
कोई भी इंसान किसी जंगली ऑक्टोपस के इतना करीब नहीं गया होगा जितना दक्षिण अफ्रीकी फिल्म निर्माता क्रेग फॉस्टर गए. फॉस्टर एक साल तक अटलांटिक महासागर के एक इलाके में रोज पानी के नीचे गए और मंत्रमुग्ध कर देने वाले इस जीव के जीवन को कैमरे में कैद किया. संभव है कि ये फिल्म जानवरों और अपने पूरे ग्रह से आपके रिश्ते को देखने के आपके तरीके को ही बदल दे.
डेविड एटेनबोरो पर्यावरण संबंधी डॉक्यूमेंट्रियों के गॉडफादर हैं. ब्रिटेन के रहने वाले 94 साल के ये फिल्म निर्माता प्रकृति और उसके हर अचम्भे को कैमरे में कैद करने के लिए दुनिया के हर कोने में गए. अपनी नई फिल्म में वो उन बदलावों पर रोशनी डालते हैं जो उन्होंने अपने जीवनकाल में देखे हैं. साथ ही वो भविष्य के बारे में अपनी परिकल्पना भी सामने रखते हैं जिसमें इंसान प्रकृति के साथ काम करे, ना कि उसके खिलाफ.
इस फिल्म में हम फोटोग्राफर जेम्स बलोग के साथ मिलते हैं, उन अमेरिकियों से जो जलवायु परिवर्तन से सीधे प्रभावित हुए हैं, जिनके जीवन और आजीविका पर इंसानों और प्रकृति के आपस में टकराने का सीधा असर पड़ा है. बलोग दिखाते हैं कैसे इंसान की जरूरतें पृथ्वी, अग्नि, जल और आकाश चारों मूल-तत्वों को बदल रही हैं और हमारे भविष्य के लिए इसके क्या मायने हैं.
तस्वीर: Jeff Orlowski/Extreme Ice Survey
बिफोर द फ्लड (2016)
इस डॉक्यूमेंट्री में हॉलीवुड सुपरस्टार लिओनार्डो डिकैप्रियो नेशनल ज्योग्राफिक के साथ मिल कर समुद्र के बढ़ते हुए जल स्तर और वन कटाई जैसे पूरी दुनिया में हो रहे ग्लोबल वॉर्मिंग के असर को हमारे सामने लाते हैं. बराक ओबामा, बान कि-मून, पोप फ्रांसिस और इलॉन मस्क जैसी हस्तियों के साथ साक्षात्कार के जरिए यह फिल्म एक सस्टेनेबल भविष्य के लिए समाधानों को सामने रखती है.
तस्वीर: RatPac Documentary Films
टुमॉरो (2015)
क्या आप जलवायु परिवर्तन का सामना करने के लिए एक आशावादी नजरिए की तलाश कर रहे हैं? तो कृषि, ऊर्जा आपूर्ति और कचरा प्रबंधन के मौजूदा स्वरूप के विकल्पों पर रोशनी डालती यह फ्रांसीसी फिल्म आप ही के लिए है. शहरी बागबानों से लेकर नवीकरणीय ऊर्जा के समर्थकों तक अलग अलग लोगों की कहानियों के जरिए यह हमें रोजमर्रा के सस्टेनेबिलिटी इनोवेटरों से मिलाती है और स्थानीय बदलाव लाने की प्रेरणा देती है.
तस्वीर: Under The Milky Way/Everett Collection/picture alliance
रेसिंग एक्सटिंक्शन (2015)
ऑस्कर जीतने वाली निर्देशक लुई सिहोयोस की इस फिल्म में एक्टिविस्टों की एक टीम विलुप्तप्राय प्रजातियों के अवैध व्यापार की कलई खोलती है और वैश्विक विलोपन यानी एक्सटिंक्शन के संकट को हमारे सामने लाती है. गुप्त तरीकों और आधुनिकतम प्रौद्योगिकी के जरिए टीम आपको ऐसी जगहों पर ले जाती है जहां कोई नहीं जा सकता और कई रहस्य खोलती है.
तस्वीर: Oceanic Preservation Society
विरुंगा (2014)
डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो का विरुंगा राष्ट्रीय उद्यान दुनिया की उन एकलौती जगहों में से है जहां अभी भी जंगली पहाड़ी गोरिल्ला पाए जाते हैं. लेकिन उद्यान और उसमें रहने वालों पर शिकारियों, सशस्त्र लड़ाकों और प्राकृतिक संसाधनों को लूटने की मंशा रखने वाली कंपनियों की वजह से खतरा है. इस फिल्म में आप मिलते हैं ऐसे लोगों के एक समूह से जो इस उद्यान को और इन शानदार जंतुओं को बचा कर रखना चाहते हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/WWF
काऊस्पिरसी: द सस्टेनेबिलिटी सीक्रेट (2014)
यह एक क्राउड-फंडेड डॉक्यूमेंट्री है जो पर्यावरण पर भोजन के लिए पशु-पालन के असर की तफ्तीश करती है और यह जानने की कोशिश करती है कि क्यों दुनिया के अग्रणी पर्यावरण संगठन इसके बारे में बात करने से घबराते हैं. यह फिल्म दावा करती है कि पर्यावरण के विनाश का प्राथमिक स्त्रोत और ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार फॉसिल जीवाश्म ईंधन नहीं बल्कि भोजन के लिए किया जाने वाला पशु-पालन ही है.
यह एम्मी पुरस्कारों से नवाजी डॉक्यूमेंट्री की सीरीज है जिसमें कई सेलिब्रिटी जलवायु संकट और उसके असर पर दुनिया के कोनों कोनों में जा कर विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों का साक्षात्कार लेते हैं. लेकिन इन लोगों की स्टार-पावर पर ध्यान केंद्रित करने की जगह यह सीरीज जलवायु संकट से प्रभावित आम लोगों के जीवन पर रोशनी डालती है और यह दिखाती है कि कैसे हम अपनी दुनिया को आगे की पीढ़ियों के लिए बचा कर रख सकते हैं.
तस्वीर: National Geographic/Everett Collection/imago images