1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
अपराधभारत

बिग बॉस: साजिद खान की एंट्री पर महिलाओं ने खोला मोर्चा

१३ अक्टूबर २०२२

बिग बॉस में फिल्म निर्माता और मीटू के आरोपी साजिद खान की एंट्री को लेकर अभिनेत्रियों समेत अधिकार कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि बिग बॉस ने साजिद खान को दोबारा अपने आपको लॉन्च करने का मंच मुहैया कराया है.

साजिद खान पर मीटू के आरोप
साजिद खान पर मीटू के आरोप तस्वीर: IANS

बिग बॉस 16 में साजिद खान की एंट्री के साथ ही मीटू आंदोलन के दौरान कई महिलाओं द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों के मामले ताजा हो गए हैं. कई फिल्म अभिनेत्रियों और मॉडल ने साजिद खान पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे और अब उन्होंने सवाल किया है कि क्या बिग बॉस का घर उत्पीड़न करने वालों के लिए है.

#मीटू के पांच साल: अमेरिका से निकली चिंगारी से लगी पूरी दुनिया में आग

खान पर आरोप लगाने वाली महिलाओं में अभिनेत्री और मॉडल शर्लिन चोपड़ा भी थी. उन्होंने हाल ही में मीडिया से बातचीत में कहा, "मैं साजिद खान से समझौता नहीं करना चाहती, मैं बस यह सुनिश्चित करना चाहती हूं कि कोई अन्य महिला खान के उत्पीड़न का शिकार न हो."

मीडिया से बातचीत में शर्लिन ने आरोप लगाया कि साजिद ने साल 2005 में अपने घर में कहानी सुनाने के लिए बुलाया था और प्राइवेट पार्ट को छूने और उसे रेटिंग देने को कहा था. शर्लिन का कहना है कि उस वक्त उन्हें समझ नहीं आया कि वह इस घटना के बारे में किससे बात करे और किसके पास जाए.

शर्लिन ने कहा, "जैसे ही 2018 में मीटू आंदोलन सामने आया, मैं समझ गई कि साजिद ने कई अन्य महिलाओं के साथ भी छेड़छाड़ की है." शर्लिन बिग बॉस के निर्माताओं को नोटिस भेजने की भी तैयारी कर रही हैं.

जब से साजिद खान को बिग बॉस सीजन 16 में एक प्रतियोगी के रूप में घोषित किया गया, तब से कई हस्तियों ने इस फैसले पर आपत्ति जताने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है. शर्लिन ने साजिद को शो शामिल करने का विरोध किया और एक ट्वीट में आरोप लगाया कि वह भी उनकी पीड़ितों में से एक थीं.

शोषण के मामले में हॉलीवुड से अलग नहीं बॉलीवुड

इस बीच दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर फिल्म निर्माता और मीटू आरोपी साजिद खान के बिग बॉस में एंट्री पर चिंता जताते हुए सलमान खान की मेजबानी वाले रियलिटी शो से उन्हें हटाने की मांग की है.

साथ ही उन्होंने कहा है, "मैंने सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को उन्हें तुरंत शो से हटाने, बिग बॉस के खिलाफ कार्रवाई करने और सभी शिकायतों की जांच करने के लिए शिकायत की. मेरी शिकायत पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. मुझे इस मुद्दे को उठाने पर बलात्कार की धमकी मिल रही है."

साजिद खान के खिलाफ कई महिलाओं ने खुलकर सोशल मीडिया पर विरोध जताया है, जिनमें सोना मोहापात्रा, मंदाना करीमी, देवोलीना भट्टाचार्जी और उर्फी जावेद भी शामिल हैं.

साजिद खान पर यौन उत्पीड़न के आरोपों के बावजूद उन्हें बिग बॉस में शामिल करने पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. देखना होगा कि उनके खिलाफ जो आरोप लगाए गए थे उनकी सही तरीके से अब जांच हो पाती है या नहीं.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें