1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

भारत: कोरोना वायरस हुआ पहले से ज्यादा आक्रामक

आमिर अंसारी
२९ मार्च २०२१

देश में कोरोना वायरस की आक्रामकता में तेजी आई है. कोरोना के मामलों में इस सप्ताह 51 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वहीं इससे पहले वाले सप्ताह के मुकाबले में इस सप्ताह कोरोना के एक लाख 30 हजार ज्यादा मामले आए हैं.

तस्वीर: Pradeep Gaur/ZUMA Wire/imago images

रविवार को भारत में 68,266 नए मामले दर्ज किए गए. यह आंकड़ा पिछले 168 दिनों में सबसे अधिक है. यही नहीं कोरोना वायरस से मरने वालों में भी 51 फीसदी का इजाफा हुआ है. इस सप्ताह कोरोना से 1,857 मौतें हुईं जो कि पिछले साल के दिसंबर के 21 से 27 वाले हफ्ते के बाद सबसे ज्यादा है. महाराष्ट्र में रविवार को सबसे अधिक मामले रिकॉर्ड किए गए. वहां 40,414 नए मामले दर्ज किए गए. देश में 22 मार्च से 28 मार्च वाले सप्ताह में 3.9 लाख नए केस सामने आए हैं जो कि पिछले साल अक्टूबर के बाद सबसे ज्यादा है. सक्रिम मामलों की बात की जाए तो देश में सक्रिय मामलों की संख्या भी 5 लाख के पास पहुंच गई है. अकेले रविवार को ही सक्रिय केसों में 35 हजार से अधिक नए मामले जुड़े.

दूसरी ओर महाराष्ट्र सरकार पूरे राज्य में लॉकडाउन लगाने की तैयारी कर रही है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और कोविड टास्क फोर्स के साथ समीक्षा बैठक के बाद राज्य में कुछ समय के लिए लॉकडाउन लगाने के संकेत दिए हैं. उद्धव ठाकरे ने कहा कि लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोग दिशा-निर्देशों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और इसकी वजह से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसलिए लॉकडाउन जैसे कदम पर विचार करने की जरूरत है. उन्होंने अधिकारियों से इसके लिए रौडमैप तैयार करने को कहा है.

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर सरकार और जनता के लिए चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि लोग वायरस को लेकर लापरवाह हो गए हैं और कोरोना के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं.

तस्वीर: Aamir Ansari/DW

रंग की उमंग पर कोरोना का साया

कोरोना के कारण कई राज्यों में होली के मद्देनजर कई पाबंदियां भी लगाई गई हैं. कई राज्यों में होली के सार्वजनिक आयोजनों पर रोक लगाई गई है. कुछ मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक दिल्‍ली, महाराष्‍ट्र, उत्‍तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार, गुजरात और मध्‍य प्रदेश में होली के दौरान सार्वजनिक उत्‍सवों पर प्रतिबंध लगाया गया है. जहां कहीं भी एहतियात बरतते हुए होली खेलने की मंजूरी दी गई, वहां भी लोग सार्वजनिक होली मिलन समारोहों से दूर रहने की कोशिश कर रहे हैं. खासतौर से दिल्ली-एनसीआर में लोग अपने घरों में ही होली खेल रहे हैं. कुछ राज्यों में सार्वजनिक होली खेलने के लिए प्रशासन से मंजूरी लेना आवश्यक है.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें