1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत की नियुक्ति पर सवाल

४ फ़रवरी २०२२

पाकिस्तान ने आरोप लगाया था कि भारत सरकार अमेरिका में पाकिस्तान के नए राजदूत की नियुक्ति के रास्ते में बाधाएं डाल रही है. भारत ने इस आरोप को नकारते हुए इसे बेतुका बताया है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान
इमरान खानतस्वीर: Saiyna Bashir/REUTERS

अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत के रूप में मनोनीत किए गए मसूद खान इससे पहले पाकिस्तानी कश्मीर के राष्ट्रपति थे. वो अगस्त तक राष्ट्रपति पद पर थे और नवंबर में उन्हें वॉशिंगटन में राजदूत पद के लिए मनोनीत कर दिया गया. लेकिन अमेरिकी सरकार ने अभी तक उनकी नियुक्ति को स्वीकार नहीं किया है.

अमूमन जब कोई देश किसी दूसरे देश में अपने राजदूत की नियुक्ति करता है तो दूसरे देश को इससे संबंधित दस्तावेज भेजे जाते हैं. दूसरा देश दस्तावेजों का अध्ययन कर अपनी अनुमति देता है और तब राजदूत को वहां भेज दिया जाता है. इस अनुमति में अक्सर दो से तीन महीनों का समय लग जाता है.

(पढ़ें: कर्ज पाने की उम्मीद में इमरान खान की चीन यात्रा)

राजदूत का विरोध

पाकिस्तान सरकार ने अमेरिकी सरकार को खान के दस्तावेज नवंबर में भेजे थे लेकिन जो बाइडेन प्रशासन ने अभी तक नियुक्ति पर अपनी हामी नहीं दी है. हाल ही में अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने एक बयान में मीडिया को बताया कि सामान्य कूटनीतिक प्रक्रिया के तहत मंत्रालय विदेशी सरकारों द्वारा भेजे गए राजदूतों के दस्तावेजों के मामले पर टिप्पणी नहीं करता है.

जो बाइडेन प्रशासन ने मसूद खान की नियुक्ति को अभी तक स्वीकारा नहीं हैतस्वीर: Jim Watson/AFP/Getty Images

हालांकि रिपब्लिकन नेता और पेंसिल्वेनिया राज्य से अमेरिकी सीनेट के सदस्य स्कॉट पेरी ने बाइडेन प्रशासन से खान की नियुक्ति को खारिज कर देने के लिए कहा है. पेरी ने प्रशासन से दरख्वास्त की है कि वो पाकिस्तान सरकार को एक "जिहादी" को वॉशिंगटन में अपने राजदूत के रूप में भेजने की अनुमति ना दे.

(पढ़ें: पाकिस्तानी चावल पर 'मेड इन इंडिया' का ठप्पा क्यों)

मसूद खान 1980 से ले कर 2005 तक पाकिस्तानी की राजनयिक सेवा के अधिकारी थे. इस दौरान उन्होंने चीन में और संयुक्त राष्ट्र में भी पाकिस्तान के राजदूत समेत कई पदों पर काम किया. 2016 में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने खान को पाकिस्तानी कश्मीर का राष्ट्रपति बनाने का फैसला लिया जिसके बाद पाकिस्तानी कश्मीर की विधान सभा ने उन्हें राष्ट्रपति चुन लिया था.

कौन हैं मसूद खान

उन्हें भारतीय कश्मीर के लोगों के खुद अपना दर्जा तय करने के अधिकार का प्रबल समर्थक माना जाता है. संयुक्त राष्ट्र में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई बार संयुक्त राष्ट्र में यह मुद्दा उठाया. 2013 में उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के तत्कालीन महासचिव बान की मून की पाकिस्तान यात्रा आयोजित करने में अहम् भूमिका निभाई थी.

संयुक्त राष्ट्र में भी पाकिस्तान के राजदूत रह चुके हैं मसूद खानतस्वीर: Manuel Elias/UN Photo/Xinhua News Agency/picture alliance

उस यात्रा के दौरान बान की मून ने नवाज शरीफ से कश्मीर मसले पर विस्तृत चर्चा की थी और उसके बाद उस मसले पर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने की पेशकश भी की थी. पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि भारत वॉशिंगटन में खान की नियुक्ति के रास्ते में बाधा डाल रहा है. भारत के विदेश मंत्रालय ने इस आरोप को खारिज करते हुए इसे बेतुका बताया है.

(पढ़ें: इमरान खान से अब तक नहीं मिले बाइडेन, शरमन करेंगी दौरा)

लेकिन अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों के एक समूह एफआईआईडीएस ने एक बयान में खान को आतंकवादियों का समर्थक बताया है और बाइडेन प्रशासन से उनकी नियुक्ति को ठुकरा देने की अपील की है.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें