1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

भारत आठवीं बार यूएनएससी का अस्थायी सदस्य बना

१८ जून २०२०

भारत आठवीं बार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य चुन लिया गया है. 193 सदस्यीय महासभा में 184 वोट मिलने के बाद दो साल के लिए भारत को यूएनएससी का अस्थायी सदस्य चुना गया.

तस्वीर: picture-alliance/dpa/M. Rajmil

भारत को शक्तिशाली संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अस्थायी सदस्यता के लिए बुधवार को चुन लिया गया. 193 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र महासभा के अस्थायी सदस्यों के तौर पर भारत, मेक्सिको, आयरलैंड और नॉर्वे को चुना गया है. मेक्सिको और भारत निर्विरोध चुने गए. मतदान के दौरान भारत के पक्ष में 184 वोट पड़े और अब देश दो साल के लिए अस्थायी सदस्य बना रहेगा. मतदान के लिए 192 सदस्य देश मौजूद थे और दो तिहाई मतों की संख्या 128 थी. भारत बड़ी ही आसानी के साथ अपने पक्ष में 184 वोट हासिल करने में कामयाब रहा. इस चुनाव में कनाडा, आयरलैंड और नॉर्वे से हार गया.

भारत के निर्विरोध चुने जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि वे "वैश्विक समुदाय द्वारा भारत को दिए गए समर्थन के लिए अत्यंत आभारी हैं".

सुरक्षा परिषद में अस्थायी सदस्य चुनने का मकसद यह होता है कि वहां क्षेत्रीय संतुलन बना रहे. अफ्रीका और एशिया-प्रशांत देशों के लिए तय दो सीटों पर तीन उम्मीदवार जिबूती, भारत और केन्या थे. 2021-22 के कार्यकाल के लिए यह चुनाव बुधवार को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में हुआ.

यूएनएससी में कुल 15 देश हैं. इनमें से पांच अमेरिका, रूस, फ्रांस, ब्रिटेन और चीन स्थायी सदस्य हैं. जबकि हर साल संयुक्त राष्ट्र महासभा में दो साल के कार्यकाल के लिए पांच अस्थायी सदस्यों का चुनाव होता है.

भारत 2021-22 के कार्यकाल के लिए एशिया-प्रशांत क्षेत्र से अस्थायी सीट के लिए एकमात्र उम्मीदवार था. इससे पहले भारत सात बार अस्थायी सदस्य चुना जा चुका है. महासभा में नए सदस्य देश 1 जनवरी से अपना कार्यकाल शुरू करेंगे. कोरोना वायरस महामारी के बीच मार्च महीने से यूएनएसी की बैठकें वर्चुअल तरीके से हो रही थी. महासभा में बुधवार को राजनयिक मास्क पहने और सामाजिक दूरी के साथ नजर आए. गुप्त मतदान के लिए राजनयिकों को अलग-अलग समय दिया गया था.

इसी के साथ सदस्य देशों ने तुर्की के राजनयिक वोल्कान बोजकिर को नया महासभा अध्यक्ष चुन लिया है. वे 75वें सत्र के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी इसी साल संभालेंगे.

एए/सीके (एएफपी)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें