भारत में ई-कॉमर्स वेबसाइट को सौ अरब जुर्माने का नोटिस
५ अगस्त २०२१
भारत में इंटरनेट पर सामान बेचने वाली कंपनी फ्लिपकार्ट को सौ अरब रुपये के जुर्माने का नोटिस भेजा गया है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने यह खुलासा किया है.
विज्ञापन
रॉयटर्स ने एक रिपोर्ट में तीन सूत्रों और एक अधिकारी के हवाले से लिखा है कि वॉलमार्ट की फ्लिपकार्ट और इसके संस्थापकों को नोटिस भेजकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछा है कि क्यों ना कंपनी पर सौ अरब रुपये का जुर्माना लगा दिया जाए. यह मामला विदेशी निवेश संबंधित कानूनों के उल्लंघन का है.
ईडी कई साल से फ्लिपकार्ट और एमेजॉन द्वारा विदेशी निवेश के नियमों के उल्लंघन के मामले की जांच कर रहा है. नाम न छापने की शर्त पर ईडी के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि फ्लिपकार्ट और संबद्ध पक्ष डबल्यूएस रीटेल ने विदेशी निवेश हासिल किया और फिर अपनी वेबसाइट पर उत्पाद बेचे, जिसकी भारतीय कानून इजाजत नहीं देता. इस बारे में भेजे गए सवालों का ईडी ने फिलहाल जवाब नहीं दिया है.
जुलाई में भेजा गया नोटिस
इस मामले से परिचित तीन और सूत्रों ने बताया कि इस बारे में ईडी ने एक कथित कारण बताओ नोटिस बीती जुलाई में जारी किया था जो चेन्नै स्थित फ्लिपकार्ट के दफ्तर और इसके संस्थापकों सचिन बंसल और बिनी बंसल को भेजा गया था. इस नोटिस में मौजूदा निवेशक टाइगर ग्लोबल का भी नाम था.
तस्वीरों मेंः भारत में डिजिटल मीडिया के नियम
भारत: क्या हैं डिजिटल मीडिया के नए नियम
सरकार ने समाचार वेबसाइटों, सोशल मीडिया और ओटीटी सेवाओं के लिए नए दिशा निर्देश बनाए हैं. इनसे इन तीनों क्षेत्रों में बड़े बदलाव होने की संभावना है, लेकिन जानकार सवाल उठा रहे हैं कि नए नियमों के दुरूपयोग को कैसे रोका जाएगा.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/A. Qadri
बड़े बदलाव
यह पहली बार है जब भारत में समाचार वेबसाइटों, सोशल मीडिया और ओटीटी सेवाओं के लिए दिशा-निर्देश बनाए गए हैं. सरकार का कहना है कि इन नियमों के पीछे मंशा इंटरनेट पर आम लोगों को और सशक्त बनाने की है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/I. Mukherjee
सोशल मीडिया पर जो चीजें नहीं जानी चाहिए
10 तरह के कॉन्टेंट को सोशल मीडिया के लिए वर्जित बना दिया गया है. इसमें शामिल है वो सामग्री जिस से भारत की एकता, अखंडता, सुरक्षा और संप्रभुता को खतरा होता हो, जिससे मित्र देशों से भारत के संबंधों पर खतरा होता हो, जिस से पब्लिक ऑर्डर को खतरा होता हो, जो किसी जुर्म को करने के लिए भड़काती हो या जो किसी अपराध की जांच में बाधा डालती हो.
तस्वीर: Manish Swarup/AP/picture alliance
मानहानि, अश्लीलता पर प्रतिबंध
इस तरह की सामग्री को भी वर्जित कर दिया गया है जिससे किसी की मानहानि होती हो, जिसमें अश्लीलता हो, जिससे दूसरों की निजता का हनन होता हो, लिंग के आधार पर अपमान होता हो, जो नस्ल के आधार पर आपत्तिजनक हो और जिससे हवाला या जुए को प्रोत्साहन मिलता हो.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/M. Swarup
शिकायत पर कार्रवाई
सोशल मीडिया कंपनियों को आम लोगों से शिकायत मिलने पर 24 घंटों में उसे दर्ज करना होगा और 15 दिनों के अंदर उस पर कार्रवाई करनी होगी. इसके लिए सोशल मीडिया कंपनियों को एक शिकायत निवारण अधिकारी और एक अनुपालन अधिकारी भारत में ही नियुक्त करना होगा.
तस्वीर: Money Sharma/AFP/Getty Images
वर्जित सामग्री को हटाना होगा
किसी अदालत या किसी सरकारी संस्था से वर्जित सामग्री को हटाने का आदेश जारी होने के 36 घंटों के अंदर सोशल मीडिया कंपनी को उस सामग्री को हटाना होगा.
तस्वीर: Twitter
मासिक रिपोर्ट
सोशल मीडिया कंपनियों को हर महीने एक रिपोर्ट भी छापनी होगी जिसमें उन्हें बताना होगा कि उन्हें कितनी और कौन सी शिकायतें मिलीं, उन पर क्या कार्रवाई की गई और कंपनी ने खुद भी किसी वर्जित सामग्री को हटाया या नहीं.
तस्वीर: Imago-Images/ZUMA Press/A. Das
संदेश भेजने वाले की पहचान
सोशल मीडिया पर फैले रहे उपद्रवी संदेश या पोस्ट को सबसे पहले किसने भेजा या डाला इसकी पहचान सोशल मीडिया कंपनी को करनी होगी और उसके बारे में जांच एजेंसियों को बताना होगा.
तस्वीर: Santarpan Roy/ZUMA/picture alliance
जुर्माना और जेल
सोशल मीडिया कंपनियों द्वारा नियमों का पालन ना करने पर तीन साल से सात साल तक की जेल और दो लाख से 10 लाख रुपयों तक के जुर्माने का प्रावधान है.
तस्वीर: ROBERTO SCHMIDT/AFP/GettyImages
ओटीटी सेवाओं के लिए नियम
नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम जैसे ओटीटी सेवाओं को अपने कार्यक्रमों को उम्र के आधार पर पांच श्रेणियों में डालने के लिए, अपने यूजरों की उम्र मालूम करने के लिए और एडल्ट कार्यक्रमों को बच्चों की पहुंच से परे कर देने के लिए कहा गया है.
तस्वीर: picture-alliance/NurPhoto/J. Porzycki
समाचार वेबसाइटों के लिए नियम
समाचार वेबसाइटों को प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए पहले से बने हुए नियमों का पालन करना होगा. इसे सुनिश्चित करने के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय एक समिति भी बनाएगा.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/A. Qadri
10 तस्वीरें1 | 10
इस बारे में सवाल पूछे जाने पर फ्लिपकार्ट के एक प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी भारत के सारे नियम-कानूनों का पालन कर रही है. प्रवक्ता ने कहा, "हम अधिकारियों से पूरा सहयोग करेंगे जो नोटिस के मुताबिक 2009-2015 के दौरान के मामले को देख रहे हैं.”
ईडी अपनी जांच के दौरान इस तरह के नोटिस सार्वजनिक नहीं करता है. एक सूत्र ने कहा कि फ्लिपकार्ट और अन्य के पास इस नोटिस का जवाब देने के लिए 90 दिन का समय है. डब्ल्यूएस रीटेल 2015 में ही भारत से अपना कामकाज समेट चुकी है. टाइगर ग्लोबल ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. सचिन और बिनी बंसल ने भी अभी इस बारे में टिप्पणी नहीं की है.
विज्ञापन
छोटे विक्रेता नाराज हैं
2018 में वॉलमार्ट ने 16 अरब डॉलर में फ्लिपकार्ट में मुख्य हिस्सेदारी खरीदी थी, जो अमेरिकी कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा सौदा था.
फ्लिपकार्ट पहले भी कई मुश्किलों से गुजर रही है. कंपनी के खिलाफ कई मामलों में जांच चल रही है और छोटे विक्रेताओं ने भी बड़ी संख्या में शिकायतें की हैं.
भारत के छोटे विक्रेताओं का कहना है कि एमेजॉन और फ्लिपकार्ट अपने यहां चुनिंदा विक्रेताओं को प्राथमिकता देते हैं और विदेशी निवेश संबंधी कानूनों से बचने के लिए जटिल ढांचे का प्रयोग करते हैं, जिससे छोटे निवेशकों को नुकसान होता है. दोनों ही कंपनियां इन आरोपों को गलत बताती हैं.
भारत में ऑनलाइन रीटेल
भारत में बिजनस टु बिजनस ईकॉमर्स में 100 प्रतिशत विदेशी निवेश की इजाजत है. भारतीय बाजार में ऑनलाइन रीटेल का दायरा लगातार बढ़ रहा है. इंडिया ब्रैंड इक्विटी फाउंडेशन के मुताबिक 2020 की आखिरी तिमाही में ई-कॉमर्स का आकार 36 प्रतिशत बढ़ा, जिनमें सबसे बड़ा हिस्सा ब्यूटी-वेलनेस से जुड़े उत्पादों का था.
देखिएः नौ साल के बच्चे ने कमाए तीन करोड़ डॉलर
नौ साल के बच्चे ने यूट्यूब से कमाए तीन करोड़ डॉलर
दुनिया भर में कई लोग यूट्यूब से मोटी कमाई कर रहे हैं. एक नजर यूट्यूब से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले 10 लोगों पर.
तस्वीर: youtube.com/Ryan's World
10. जेफ्री स्टार (1.5 करोड़ डॉलर)
इस ब्यूटी स्टार के 1.69 करोड़ सब्सक्राइबर हैं. जून 2019 से जून 2020 के दौरान उनके चैनल को कुल 60 करोड़ व्यूज मिले और इस दौरान उनकी कमाई डेढ़ करोड़ डॉलर रही.
तस्वीर: CA Photo/Newscom/picture alliance
9. डेविड डोब्रिक (1.55 करोड़ डॉलर)
24 साल के डोब्रिक अपने देखने वालों को हंसाने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. उनके चैनल पर अभी 1.8 करोड़ सब्सक्राइबर हैं और जून 2019 से जून 2020 तो उनके चैनल को 2.7 अरब व्यूज मिले. इससे उन्हें 1.55 करोड़ डॉलर की कमाई हुई.
तस्वीर: Dave Safley/ZUMA/picture alliance
8. ब्लिपी, स्टेविन जॉन (1.7 करोड़ डॉलर)
32 साल के जॉन ने 2014 में अपने चैनल की शुरुआत की और वे बच्चों के लिए वीडियो बनाते हैं. एक साल के भीतर यूट्यूब से उन्हें 1.7 करोड़ डॉलर की कमाई हुई. उनके चैनल पर अभी 2.74 करोड़ सब्सक्राइबर हैं.
तस्वीर: youtube.com/Blippi
7. नास्त्या (1.85 करोड़ डॉलर)
यूट्यूब से कमाई करने वाले टॉप 10 लोगों में सातवें नंबर रूस की छह साल की अनास्तासिया है. उसने 1.85 करोड़ डॉलर कमाए. 6.6 करोड़ सब्सक्राइबर वाले उसके चैनल को 39 अरब व्यूज मिले.
तस्वीर: youtube.com/Like Nastya
6. प्रेस्टन आर्सेमेंट (1.9 करोड़ डॉलर)
26 साल के प्रेस्टन एक गेमर हैं और उनके चैनल पर अभी 3.34 करोड़ सब्सक्राइबर हैं. जून 2019 से जून 2020 के बीच उनके चैनल को 3.3 अरब व्यूज और 1.9 करोड़ डॉलर बतौर आमदनी हुई.
तस्वीर: youtube.com/Preston
5. मार्कीप्लायर (1.95 करोड़ डॉलर)
इस चैनल को मार्क फिशबाख चलाते हैं. वह भी गेमर हैं और आठ साल से वीडियो बना रहे हैं. जून 2019 से जून 2020 के बीच उनके चैनल को 3.1 अरब व्यूज मिले. उनकी आमदनी इस दौरान 2.78 करोड़ डॉलर रही.
तस्वीर: Ethan Miller/Getty Images/AFP
4. रेट एंड लिंक (2 करोड़ डॉलर)
रेट और लिंक लंबे समय से यूट्यूब के स्टार हैं. उनके चैनल ने एक साल में 1.9 अरब व्यूज के साथ 4.18 करोड़ डॉलर की कमाई की. अभी उनके चैनल पर 4.18 करोड़ सब्सक्राइबर हैं.
तस्वीर: Frederick M. Brown/Getty Images/AFP
3. डूड परफेक्ट (2.3 करोड़ डॉलर)
पांच लोग मिलकर इस चैनल को चलाते हैं. उनके वीडियो बहुत मनोरंजक होते हैं, जिन्हें एक साल में 2.77 अरब व्यूज मिले. उनके पास अभी 5.75 करोड़ सब्सक्राइबर हैं और उन्हें 2.3 करोड़ डॉलर की कमाई हुई.
तस्वीर: Photoshot/picture alliance
2. मिस्टर बीस्ट (2.4 करोड़ डॉलर)
इस चैनल को जिम्मी डोनाल्डसन अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर चलाते हैं. वे अलग अलग तरह के चैलेंज वाले वीडियो बनाते हैं. जून 2019 से जून 2020 के बीच उनके चैनल को 3 अरब व्यूज और 2.4 करोड़ डॉलर मिले. अभी उनके सब्सक्राइबरों का आंकड़ा 4.87 करोड़ है.
तस्वीर: youtube.com/MrBeast
1. रियान काजी (2.95 करोड़ डॉलर)
कमाई के मामले में सबसे बड़ा यूट्यूब स्टार नौ साल का रियान काजी है. वह आम तौर पर खिलौने के रिव्यू करता है. उसके चैनल पर 4.17 करोड़ सब्सक्राइबर हैं. जून 2010 से जून 2020 तक उसके चैनल को 12.2 अरब व्यूज मिले. इस दौरान उसे हुई 2.95 करोड़ डॉलर की कमाई को भारत रुपये में बदलें तो लगभग 2.1 अरब रुपये होते हैं. (स्रोत: फोर्ब्स)
तस्वीर: youtube.com/Ryan's World
10 तस्वीरें1 | 10
फाउंडेशन का अनुमान है कि 2025 तक भारत में ई-कॉमर्स की ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू 4 से 5 अरब अमेरिकी डॉलर तक बढ़ सकती है. 2024 तक भारत का ई-कॉमर्स मार्किट 99 अरब डॉलर का हो जाने का अनुमान है.