1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रिपोर्ट: इनकम टैक्स कटौती पर भारत सरकार कर रही विचार

२७ दिसम्बर २०२४

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक भारत सरकार अगले बजट में इनकम टैक्स में कटौती कर सकती है.

भारतीय नोट
रिपोर्ट के मुताबिक सरकार 15 लाख रुपये सालाना तक आय वाले व्यक्तियों के लिए इनकम टैक्स में कटौती पर विचार कर रही हैतस्वीर: Indranil Mukherjee/AFP/Getty Images

भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश करेंगी और सरकार 15 लाख रुपये सालाना तक आय वाले व्यक्तियों के लिए इनकम टैक्स में कटौती पर विचार कर रही है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक इसका मकसद मिडिल क्लास को राहत देना और खर्च बढ़ाना है.

रॉयटर्स को दो सरकारी सूत्रों ने कहा कि धीमी आर्थिक बढ़त और महंगाई ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.

भारत: शेयर बाजार में हर चार नए निवेशकों में से एक महिला

ज्यादा खर्च कर पाएंगे लोग

इस कदम से लाखों करदाताओं को फायदा हो सकता है, खास तौर से शहर में रहने वाले लोग जो कि अक्सर हाई कॉस्ट ऑफ लिविंग के बोझ तले जीते हैं. इसका लाभ उन टैक्स देने वालों को मिलेगा जो 2020 में शुरू की गई नई टैक्स प्रणाली को अपनाते हैं, जिसमें हाउस रेंट और बीमा पर छूट नहीं शामिल है.

नई टैक्स प्रणाली के तहत 3 लाख रुपये से 15 लाख रुपये तक की सालाना आमदनी पर 5 से 20 प्रतिशत तक टैक्स लगाया जाता है. 15 लाख रुपये से अधिक आय पर 30 प्रतिशत टैक्स दर लागू होती है.

भारतीय करदाता के पास दो टैक्स प्रणालियों का विकल्प है, पुरानी प्रणाली के तहत हाउस रेंट और बीमा पर छूट की अनुमति है और 2020 में शुरू की गई एक नई योजना जो थोड़ी कम दरों की पेशकश करती है, लेकिन बड़ी छूट की अनुमति नहीं देती है.

सूत्रों ने बताया कि टैक्स कटौती के आकार पर अभी फैसला नहीं हुआ है. इस पर आखिरी फैसला 1 फरवरी को बजट के करीब लिया जाएगा. भारत के वित्त मंत्रालय ने टिप्पणी के अनुरोध पर जवाब नहीं दिया है.

टैक्स कटौती होने से मिडिल क्लास के हाथों में ज्यादा पैसे आने से अर्थव्यवस्था को गति मिल सकती हैतस्वीर: Subhash Sharma/Zumapress/picture alliance

टैक्स में कटौती का असर

अगर यह प्रस्ताव बजट में लागू होता है, तो यह मिडिल क्लास के लिए एक बड़ी राहत होगी. भारत में हाल के महीनों में आर्थिक विकास दर धीमी हुई है और महंगाई ने लोगों के खर्च पर असर डाला है.

सूत्रों ने किसी भी टैक्स कटौती से होने वाले राजस्व नुकसान को साझा करने से इनकार कर दिया, लेकिन एक सूत्र ने कहा कि टैक्स दरों को कम करने से अधिक लोग नई प्रणाली को चुनेंगे जो कम जटिल है.

भारत को अपने आयकर का बड़ा हिस्सा उन व्यक्तियों से मिलता हैं जिनकी सालाना आय 15 लाख से अधिक है और उन पर 30 प्रतिशत टैक्स लगाया जाता है.

मिडिल क्लास के हाथों में अधिक पैसा अर्थव्यवस्था को गति देने में मदद कर सकता है, जो दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, जो कि जुलाई और सितंबर के बीच सात तिमाहियों में सबसे धीमी गति से बढ़ी है.

उच्च खाद्य महंगाई दर भी साबुन और शैंपू से लेकर कारों और दोपहिया वाहनों तक जैसी चीजों की मांग को प्रभावित कर रही है, खासकर शहरी इलाकों में.

लोगों के हाथों में आएगा पैसा

ऐसे में टैक्स कटौती होने से मिडिल क्लास के हाथों में ज्यादा पैसे आने से अर्थव्यवस्था को गति मिल सकती है. मिडिल क्लास अक्सर ज्यादा टैक्स और सामानों पर लगने वाले जीएसटी को लेकर शिकायत करता रहता है.

हाल में ही पॉपकॉर्न पर तीन तरह के जीएसटी लगाए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर खूब बहस छिड़ गई थी. अब पॉपकॉर्न पर तीन अलग-अलग स्लैब (5%, 12% और 18%) के तहत टैक्स लगाया जाएगा.

एए/वीके (रॉयटर्स)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें