1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अर्शदीप के विकिपीडिया पेज पर "खालिस्तानी" लिखने पर भारत सख्त

६ सितम्बर २०२२

एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कैच छोड़ने के बाद भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया और उनके विकिपीडिया पेज पर भारत की जगह "खालिस्तानी" लिख दिया गया था.

क्रिकेटर अर्शदीप सिंह
क्रिकेटर अर्शदीप सिंहतस्वीर: Surjeet Yadav/AFP/Getty Images

एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कैच छोड़ने के बाद भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया और उनके विकिपीडिया पेज पर भारत की जगह "खालिस्तानी" लिख दिया गया. अर्शदीप के विकिपीडिया पेज पर "खालिस्तानी" लिखे जाने पर भारत सरकार ने नाराजगी जाहिर कर विकिपीडिया को नोटिस जारी किया है.

दुबई में रविवार को खेले गए एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को आठ विकेट से हरा दिया था. भारतीय युवा गेंदबाज पाकिस्तानी खिलाड़ी आसिफ अली का कैच नहीं ले पाए जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया. अर्शदीप ने मैच के 18वें ओवर में रवि बिश्नोई की गेंद पर बल्लेबाज आसिफ अली का आसान कैच छोड़ दिया. इसके बाद अली ने आठ गेंदों में 16 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी. पाकिस्तान से मिली हार के बाद अर्शदीप को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा और यहां तक कि उनके विकिपीडिया पेज को संपादित कर  "खालिस्तानी" लिख दिया गया. भारत सरकार ने भी विकिपीडिया पेज इस तरह की हरकत से नाराज है और उसने सख्त बयान जारी किया है.

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इस मामले पर नाराजगी जताते हुए कहा कि भारत में काम कर रही कोई भी वेबसाइट "झूठी सूचना फैलाने और भावनाएं भड़काने" की इजाजत नहीं दे सकती है.

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "भारत में सक्रिय कोई भी वेबसाइट इस तरह की गलत सूचना और यूजर्स को नुकसान पहुंचाने के लिए उकसाने और जानबूझकर किए गए प्रयासों की इजाजत नहीं दे सकती है. यह सुरक्षित और विश्वसनीय इंटरनेट की हमारी सरकार की अपेक्षा का उल्लंघन करता है."

मजदूरों की नकली क्रिकेट लीग से रूसियों को ठग रहा था भारतीय गिरोह

विकिपीडिया ने क्या कहा

डीडब्ल्यू हिंदी से विकिपीडिया मीडिया फाउंडेशन के एक प्रवक्ता ने एक लिखित बयान में कहा उसे भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा भारतीय क्रिकेटर अर्शदीप सिंह के विकिपीडिया पेज पर हुई छेड़छाड़ से अवगत कराया गया है. प्रवक्ता ने कहा, "क्रिकेटर अर्शदीप के विकिपीडिया पेज पर 4 सितंबर को झूठे दावों के साथ छेड़छाड़ की गई थी. हालांकि विकिपीडिया के वालंटियर कम्युनिटी ने मिनटों के भीतर गलत सूचना को हटा दिया था."

विकिपीडिया का दावा है कि अर्शदीप के विकिपीडिया पर लेख अर्द्ध संरक्षित है. जो सिर्फ विश्वसनीय यूजरों को संपादन की अनुमति देता है. ऐसा इसलिए ताकि पेज पर और छेड़छाड़ ना हो सके.

विकिपीडिया का कहना है उसका मंच एक वालंटियर आधारित मंच है और दुनिया भर में उसके 2,95,000 से अधिक योगदानकर्ता हैं, जिनमें भारत में 60,000 से अधिक वालंटियर शामिल हैं. साथ ही उसका कहना है कि विकिमीडिया फाउंडेशन आमतौर पर विकिपीडिया पर संपादकीय नीति निर्धारित नहीं करता है. प्रवक्ता ने बताया, "विकिपीडिया पर कौन सी सामग्री उपलब्ध है या उस सामग्री को कैसे बनाए रखा जाता है या उसे कैसे लिखा जाए या संपादित किया जाए यह हम निर्धारित नहीं करते हैं. इसके बजाय संपादकीय नीति वैश्विक स्वयंसेवकों द्वारा निर्धारित की जाती है जो हर महीने विकिपीडिया का संपादन करते हैं."

चीन के पास होगा अपना विकीपीडिया

ट्रोल्स पर क्या बोले अर्शदीप

भारतीय गेंदबाज अर्शदीप महज 23 साल के हैं और पाकिस्तान से हार के बाद शायद उन्होंने ऐसी ट्रोलिंग पहली बार अनुभव किया होगा. सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जाने पर अर्शदीप ने अपने माता-पिता से कहा है कि वह इन ट्वीट्स पर हंस रहे हैं और वह केवल इसे सकारात्मकता के रूप में ले रहे हैं.

अर्शदीप के पिता दर्शन सिंह ने अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस को कहा कि उनके बेटे ने बताया कि पूरी टीम इंडिया उनके समर्थन में है. उन्होंने कहा, "एक पिता के रूप में यह वास्तव में बहुत बुरा लगता है. अर्शदीप सिर्फ 23 साल के हैं. मैं ट्रोल्स के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता. आप हर किसी का मुंह बंद नहीं कर सकते. फैंस के बिना कोई खेल नहीं है. कुछ ऐसे हैं जो आपके साथ खड़े हैं, चाहे कुछ भी हो और कुछ ऐसे हैं जो एक भी हार को सह नहीं सकते हैं. लेकिन खेल के अंत में सिर्फ एक ही टीम जीत सकती है."

अर्शदीप के समर्थन में कई पूर्व क्रिकेटर सामने आए हैं और कई पूर्व खिलाड़ियों ने ट्विटर पर प्रोफाइल तस्वीर बदलकर अर्शदीप का समर्थन किया है. पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत ने भी अर्शदीप के माता पिता से फोन पर बात कर कहा कि पंजाब ही नहीं पूरा देश अर्शदीप के साथ है.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें