सरकार ने पिछले तीन सालों में बेरोजगार होने वाले और आर्थिक तंगी के कारण दिवालिया होने के चलते आत्महत्या करने वालों का आंकड़ा संसद को बताया है. सरकार ने बताया कि 2020 में बेरोजगारी के कारण 3,548 लोगों ने खुदकुशी की.
विज्ञापन
एनसीआरबी के आंकड़ों का हवाला देते हुए गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि 2020 में बेरोजगारी के कारण 3,548 लोगों की आत्महत्या से मौत हुई. सरकार ने संसद को बताया कि 2018 से 2020 के बीच 16,000 से अधिक लोगों ने दिवालिया होने या कर्ज में डूबे होने के कारण आत्महत्या कर ली. जबकि इसी अवधि में बेरोजगारी के कारण 9,140 लोगों ने अपनी जान ले ली.
गृह राज्य मंत्री ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि 2020 में 3548 लोगों ने जबकि 2019 में 2851 लोगों ने बेरोजगारी के चलते खुदकुशी की. एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार, 2020 में कर्नाटक (720) में बेरोजगारों ने सबसे अधिक आत्महत्याएं कीं, इसके बाद महाराष्ट्र (625), तमिलनाडु (336), असम (234), और उत्तर प्रदेश (227) का स्थान रहा.
साल 2020 में दिवालियापन या कर्ज नहीं चुका पाने के कारण आत्महत्याओं में महाराष्ट्र पहले स्थान पर रहा. यह प्रदेश किसानों की सबसे अधिक आत्महत्याओं की रिपोर्ट करता है. महाराष्ट्र में 2020 में 1,341 आत्महत्या हुईं. इसके बाद कर्नाटक (1,025), तेलंगाना (947), आंध्र प्रदेश (782) और तमिलनाडु (524) का स्थान है. तमिलनाडु को छोड़कर अन्य राज्यों में आमतौर पर सबसे अधिक किसान आत्महत्याएं करते हैं.
भारत में कोरोना महामारी के बाद से रोजगार के क्षेत्र में नौकरी ढूंढने वालों की संख्या कई गुना बढ़ी है. महामारी ने कारोबार को चौपट कर दिया है. ताजा आंकड़े दिखाते हैं कि दिसंबर में 5.2 करोड़ से ज्यादा लोग बेरोजगार थे और नौकरियां खोज रहे थे. इनमें वे लोग शामिल नहीं हैं जो अब नौकरियां खोज ही नहीं रहे हैं. भारत में नौकरी के योग्य यानी 15 से 64 वर्ष आयु के लोगों की संख्या एक अरब मानी जाती है. सीएमआईई के मुताबिक इनमें से सिर्फ 40.3 करोड़ ही नौकरी वाले हैं.
इस साल के बजट सत्र में विपक्ष ने कई बार बेरोजगारी का मुद्दा उठाया और आरोप लगाया कि सरकार ने बजट में रोजगार पैदा करने को लेकर कोई खाका तैयार नहीं किया है. वहीं सरकार बेरोजगारी के मुद्दे पर कहती है कि वह रोजगार सृजन के लिए कई कार्यक्रम चला रही है.
2021 में अरबपति बनने वाले ये लोग
अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स के मुताबिक 2021 में दुनिया को 4,00 से ज्यादा नए अरबपति मिले और अब दुनिया में कुल अरबपतियों की संख्या 2,600 को पार कर गई है. मिलिए पिछले साल पहली बार अरबपति बने कुछ लोगों से...
तस्वीर: Apple Corps Ltd
फाल्गुनी नायर - भारत की नई अरबपति
भारतीय उद्योगपति और लाइफस्टाइल कंपनी नाइका की संस्थापक फाल्गुनी नायक भी अरबपतियों की सूची में प्रवेश कर गई हैं. उनकी संपत्ति 6.8 अरब डॉलर से अधिक होने का अनुमान है. भारत में पिछले साल 20 से ज्यादा लोग नए अरबपति बने. जर्मनी में भी 20 से ज्यादा लोगों की संपत्ति अरबों में पहुंच गई.
तस्वीर: Punit Paranjpe/AFP/Getty Images
रिहाना - अपने देश की पहली अरबपति
पॉप स्टार और फैशन उद्योपति रिहाना संगीत जगत में दुनिया की सबसे अमीर हस्ती हैं. उनकी अनुमानित संपत्ति 1.7 अरब डॉलर हो गई है. वह अपने देश बार्बाडोस की पहली अरबपति हैं, जिसके बाद देश ने उन्हें राष्ट्रीय नायक के तौर पर सम्मानित भी किया.
तस्वीर: Mario Anzuoni/REUTERS
मिरियम अडेलसन
2021 में अरबपति बनने वाले लोगों में सबसे अमीर हैं मिरियम अडेलसन, जो कसीना कंपनी लास वेगस सैंड्स के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत शेल्डन अडेलसन की विधवा हैं. अपनी पति की मौत के बाद उन्हें कंपनी की हिस्सेदारी मिली जिसके चलते उनकी संपत्ति 27.1 अरब डॉलर हो गई. अमेरिका में 2021 में सौ से ज्यादा लोगों नए अरबपति बने.
तस्वीर: Alex Wong/Getty Images
मेलनी परकिन्स
टेक कंपनी कैनवा की सह संस्थापक ऑस्ट्रेलिया की मेलनी परकिन्स 6.5 अरब डॉलर की अनुमानित संपत्ति के साथ 2021 में अरबपतियों की सूची में आ गईं. कैनवा में उनके साझीदार उनके पति क्लिफ ऑबरेष्ट और कंपनी के तीसरे संस्थापक कैमरन ऐडम्स भी अब अरबपति हैं.
तस्वीर: Pedro Fiuza/ZUMA/imago images
क्रिस्टो कॉरमान
एस्टोनिया को 2021 में अपने पहले अरबपति इन क्रिस्टो कॉरमान और तावेत हिनरीकुस के रूप में मिले जिन्होंने धन ट्रांसफर करने वाली कंपनी वाइज की स्थापना की थी. कंपनी ने लंदन स्टॉक एक्सचेंज में कारोबार शुरू कर दिया है.
तस्वीर: Octavio Jones/Tempa Bay Times/ZUMA/picture alliance
किरील और गिऑर्गी दोमुशिएव
बुल्गारिया के दोमुशिएव भाई अपने देश के पहले अरबपति हैं. वे जानवरों के लिए स्वास्थ्य उत्पाद बनाने वाली कंपनी हूवेफार्मा के मालिक हैं. इसके अलावा वह प्रॉपर्टी, शिपिंग और फुटबॉल से जुड़े उद्योग में भी सम्मिलित हैं. दुनिया को सबसे ज्यादा अरबपति चीन से मिले जहां 160 से ज्यादा लोगों की संपत्ति एक अरब डॉलर को पार कर गई.
तस्वीर: Aleksandar Djorovic/imago
पीटर जैक्सन
फिल्म सीरीज लॉर्ड ऑफ द रिंग्स के डायरेक्टर पीटर जैक्सन ने न्यूजीलैंड स्थित अपनी फिल्म निर्माण कंपनी बेची और अरबपतियों की सूची में शामिल हो गए.