1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत कई देशों के लिए आदर्श: जर्मन विदेश मंत्री

चारु कार्तिकेय
५ दिसम्बर २०२२

जर्मनी की विदेश मंत्री अनालेना बेयरबॉक दो दिनों के दौरे पर भारत आई हुई हैं. उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर से कई विषयों पर बातचीत की और भारत को दुनिया भर में कई देशों के लिए एक आदर्श बताया.

अनालेना बेयरबॉक, एस जयशंकर
अनालेना बेयरबॉक और एस जयशंकरतस्वीर: Carsten Koall/dpa/picture alliance

बेयरबॉक ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ कई विषयों पर बातचीत की. जयशंकर ने पत्रकारों को बताया कि इन विषयों में यूक्रेन, इंडो-पैसिफिक क्षेत्र, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, ईरान और सीरिया शामिल थे.

दोनों नेताओं ने औपचारिक बातचीत के बाद दोनों देशों के बीच माइग्रेशन और मोबिलिटी को लेकर एक महत्वपूर्ण संधि पर हस्ताक्षर किए. इस संधि का उद्देश्य दोनों देशों के लोगों के लिए एक दूसरे के देश में पढ़ना, शोध करना और काम करना आसान बनाना है.

भारत के किसानों के लिए जर्मनी में प्रदर्शन

03:42

This browser does not support the video element.

बेयरबॉक ने भारत की जी-20 की अध्यक्षता और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की इस महीने की अध्यक्षता की जिम्मेदारी संभालने का स्वागत किया और भारत को दुनिया भर में कई देशों के लिए एक आदर्श बताया. उन्होंने यह भी कहा कि जर्मनी "भारत के साथ सुरक्षा सहयोग मजबूत करना चाहता है."

जयशंकर की मीडिया को हिदायत

यूक्रेन युद्ध की पृष्ठभूमि में रूस के साथ भारत के रिश्तों को लेकर जर्मनी और अन्य पश्चिमी देश असहज रहे हैं लेकिन बेयरबॉक और जयशंकर की पत्रकार वार्ता में इसे लेकर कोई आपसी तनाव नजर नहीं आया.

जर्मनी के पत्रकारों ने जरूर इस विषय पर कुछ पैने सवाल किए और जयशंकर ने उन सवालों का जवाब दिया. रूस से जीवाश्म ईंधनों के आयात से जुड़े एक सवाल के जवाब में जयशंकर ने कहा कि यूक्रेन युद्ध की शुरुआत से लेकर अभी तक यूरोपीय संघ ने रूस से इतने जीवाश्म ईंधन का आयात किया है जितना उसके बाद के 10 देशों ने मिला कर नहीं किया है.

गांधी स्मृति पर श्रद्धांजलि अर्पित करतीं अनालेना बेयरबॉकतस्वीर: Carsten Koall/dpa/picture alliance

विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि अधिकांश यूरोपीय सरकारें यह समझती हैं कि हर देश अपने हित के हिसाब से अपने विकल्पों को चुनता है और यूरोपीय मीडिया को भी यह समझना चाहिए.

दोनों नेताओं के बीच चीन को लेकर भी बातचीत हुई. बेयरबॉक ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि चीन जर्मनी के लिए कई मायनों में एक प्रतियोगी और एक प्रतिद्वंदी है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारत जर्मनी का पुराना और महत्वपूर्ण व्यापारिक साझेदार है.

भारतीय बच्ची अरीहा शाह का मुद्दा

जयशंकर ने बताया कि उन्होंने जर्मन विदेश मंत्री के साथ बातचीत में जर्मनी में डेढ़ साल की भारतीय बच्ची अरीहा शाह का मुद्दा भी उठाया. जर्मनी में बाल कल्याण अधिकारियों ने अरीहा के माता पिता पर बच्ची के साथ क्रूरता का आरोप लगाया है और पिछले 14 महीनों से उसे माता पिता की जगह अपने पास रखा हुआ है.

नई जर्मन सरकार से क्या चाहते हैं भारतीय

05:43

This browser does not support the video element.

अरीहा के परिवार के सदस्य इसके विरोध में पिछले कई दिनों से दिल्ली में जर्मनी के दूतावास के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. जयशंकर ने बेयरबॉक से कहा, "हमें इस बात की चिंता है कि बच्ची को अपनी भाषाई, धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक वातावरण में होना चाहिए और भारत सरकार इस मुद्दे पर काम कर रही है."

बेयरबॉक ने कहा कि वो खुद दो बच्चियों की मां हैं और स्थिति को समझती हैं, लेकिन मामला इस समय जर्मनी की एक अदालत में है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि अरीहा बिलकुल सुरक्षित है और उसकी अच्छे से देखभाल की जा रही है.

बेयरबॉक मंगलवार छह दिसंबर को जर्मनी वापस लौट जाएंगी.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें