1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

देवेगौड़ा का सांसद पोता "सेक्स स्कैंडल" में फंसा,जर्मनी फरार

२९ अप्रैल २०२४

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते और जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर कई महिलाओं द्वारा यौन शोषण के आरोप लगाने के बाद वह जर्मनी फरार हो गए हैं.

वीडियो वायरल होने के बाद प्रज्वल रेवन्ना जर्मनी फरार हो गए हैं (फाइल तस्वीर)
वीडियो वायरल होने के बाद प्रज्वल रेवन्ना जर्मनी फरार हो गए हैं (फाइल तस्वीर)तस्वीर: Sonu Mehta/Hindustan Times/IMAGO

प्रज्वल रेवन्ना जेडीएस के सांसद हैं और कर्नाटक के हासन संसदीय सीट से एनडीए के उम्मीदवार हैं. प्रज्वल रेवन्ना का कथित सेक्स वीडियो कर्नाटक में 26 अप्रैल को हुए लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से ठीक दो दिन पहले सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. कर्नाटक में 28 में से 14 सीटों पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान हुए और बाकी सीटों पर तीसरे चरण में मतदान होंगे.

लेकिन कथित सेक्स वीडियोज सामने आने के बाद जेडीएस-बीजेपी घिरती नजर आ रही है. बीजेपी के नेता भी इस मुद्दे पर बोलने से हिचक रहे हैं. 33 साल के प्रज्वल रेवन्ना के पिता एचडी रेवन्ना कर्नाटक में मंत्री रह चुके हैं. कथित सेक्स स्कैंडल के सामने आने के बाद कर्नाटक की राजनीति में उथल-पुथल मच गई है.

ऐसी खबरें हैं कि प्रज्वल रेवन्ना ने देश छोड़ दिया है और वह इस वक्त जर्मनी में हैं. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक कथित सेक्स वीडियो सामने आने के तुरंत बाद वह शनिवार सुबह जर्मनी के लिए रवाना हो गए. रविवार को उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है. रिपोर्ट है कि ऐसी हजारों क्लिप हैं.

रेवन्ना ने दावा किया कि वीडियो "उनकी छवि खराब करने और मतदाताओं के दिमाग में जहर भरने" के लिए बांटे गए.

कैसे आया मामला सामने

यह स्कैंडल पिछले सप्ताह तब सामने आया जब एक महिला ने रेवन्ना पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया. यह मामला उनके निर्वाचन क्षेत्र के एक पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था. महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 354ए, 354डी, 506 और 509 के तहत एफआईआर दर्ज की है.

पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि 2019 और 2022 के बीच कई बार उसका यौन शोषण किया गया. सोशल मीडिया में वायरल क्लिप में कई और महिलाएं दिख रही हैं और उनके भी मामले दर्ज करने के लिए आगे आने की संभावना है.

इस बीच कर्नाटक सरकार ने प्रज्वल रेवन्ना की संलिप्तता वाले कथित सेक्स स्कैंडल की जांच के लिए रविवार को एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया है. कर्नाटक राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. नागलक्ष्मी चौधरी द्वारा सरकार को एक पत्र लिखे जाने के बाद यह कदम उठाया गया है. एसआईटी ने सोमवार को मामले से कथित तौर पर जुड़े कुछ लोगों को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किया.

देवेगौड़ा परिवार पर चौतरफा हमले

विवाद बढ़ने के बाद जेडीएस के ही विधायक शरणगौड़ा कांडकुर ने पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा को दो पन्ने का पत्र लिखा है और प्रज्वल रेवन्ना को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है. उन्होंने कहा, "इस मामले से पार्टी को शर्मिंदगी उठानी पड़ रही है." उन्होंने अपने पत्र में लिखा, "वायरल वीडियो से शर्मिंदा हूं और यह आपकी और आपकी पार्टी दोनों की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा रहे हैं."

जेडीएस पर हमला बोलते हुए कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने मीडिया से कहा, "हमारा सिर शर्म से झुक गया है. मैंने मीडिया में देखा कि वह भाग गए हैं. यह एक अक्षम्य अपराध है. यह शर्म का विषय है. वह एक सांसद हैं और पूर्व प्रधानमंत्री के पोते हैं."

इस पूरे विवाद के बीच कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और देवेगौड़ा के बेटे एचडी कुमारस्वामी ने कहा, "किसने इन्हें तीन दिन पहले जारी किया और ये पहले क्यों नहीं जारी किए गए थे. चुनाव के समय पुराने मुद्दों को क्यों उठाया जा रहा है. एसआईटी गठित कर दी गई है. सच्चाई को सामने आने दीजिए. अगर किसी ने कोई गलती की है तो उसे कानून के मुताबिक नतीजे भुगतने होंगे."

उन्होंने आगे कहा, "हासन चुनाव में हमारे उम्मीदवार (प्रज्वल रेवन्ना) जीतेंगे. सभी लोग यही कहते हैं. मैं कांग्रेस के नेताओं से सवाल करना चाहता हूं कि आप क्यों परिवार का नाम इसमें शामिल कर रहे हैं. व्यक्ति के बारे में बात करिए. यह पारिवारिक मुद्दा नहीं है. यह मुद्दा रेवन्ना के परिवार का है. हमारा इससे कोई लेना देना नहीं है. वे लोग अलग रहते हैं."

कर्नाटक बीजेपी के नेता इस विवाद से खुद को अलग दिखाने में लग गए हैं. प्रदेश बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता एस प्रकाश ने कहा, "एक पार्टी के रूप में हमारा वीडियो से कोई लेना देना नहीं है."

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें